आपको 20 की उम्र में सेविंग प्लान खरीदने पर क्यों विचार करना चाहिए?
विषय-सूची
20 की उम्र आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण समय होता है. आप कामकाज करना शुरू करते हैं और फाइनेंशियल जिम्मेदारी के महत्व को समझते हैं. 20 की उम्र के दौरान, आपको भविष्य के लिए एक ठोस नींव स्थापित करनी चाहिए. अब जबकि आप फाइनेंशियल स्वतंत्रता की ओर बढ़ना शुरू कर रहे हैं, आइए जानें कि 20 की उम्र में फाइनेंशियल प्लानिंग आपको भविष्य की सफलता के लिए कैसे तैयार करती है.
आपको 20 की उम्र में इन्वेस्टमेंट प्लान क्यों खरीदना चाहिए?
20 की उम्र में इन्वेस्टमेंट प्लान शुरू करने से आप निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं:
- लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन
जब इनवेस्ट करने की बात हो तो समय आपकी सबसे मूल्यवान संपत्ति होता है. 20 की उम्र में अपने फाइनेंस की प्लानिंग से आपको एक अच्छा-खासा धन-संग्रह करने और अपने भविष्य के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है. छोटे इन्वेस्टमेंट तेजी से वृद्धि के लिए कम्पाउंडिंग का लाभ उठा सकते हैं. आप सेविंग प्लान खरीद सकते हैं जो पर्याप्त धन बनाने के लिए कंपाउंडिंग ब्याज का इस्तेमाल करता है. 20 की उम्र में पॉलिसी खरीदने से आप भविष्य में फाइनेंशियल स्थिरता और सुरक्षा के लिए तैयार हो सकते हैं. - अनुशासित बचत की आदत विकसित करें
सेविंग प्लान के लिए आपको भविष्य के लिए समय-समय पर धन अलग रखने की आवश्यकता होती है. 20की उम्र में इन्वेस्ट करने से आपको फाइनेंशियल अनुशासन और जिम्मेदारी विकसित करने में मदद मिलती है. 20 की उम्र में आपकी आदतें भविष्य के फाइनेंशियल निर्णयों के लिए दिशा तय करती हैं. कम उम्र से ही अपने फाइनेंशियल हेल्थ को प्राथमिकता देने से यह सुनिश्चित रहता है कि आप कर्ज बढ़ाने और अधिक खर्च करने से बचेंगे. - सीखने का अवसर
जब आप 20 की उम्र में इन्वेस्टमेंट प्लान शुरू करते हैं, तो आप विभिन्न फाइनेंशियल टूल्स और वे कैसे काम करते हैं, के बारे में जान सकते हैं. आप कई सेविंग प्लान और इन्वेस्टमेंट के तरीकों को आज़मा सकते हैं ताकि जान सकें कि कौन सा आपके और आपके लक्ष्यों के लिए सबसे अच्छा काम करता है.
20 की उम्र में इन्वेस्टमेंट प्लान चुनते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए
इन्वेस्टमेंट के तरीकों की पहचान करने से पहले, आपको निम्नलिखित कारकों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करना चाहिए:
- फाइनेंशियल लक्ष्य
अपने आप से पूछें कि आप भविष्य में क्या हासिल करना चाहते हैं. अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों की रूपरेखा तैयार करें और गणना करें कि उन्हें पूरा करने के लिए आपको कितनी राशि की आवश्यकता है. प्रत्येक लक्ष्य के लिए एक वास्तविक समय-सीमा निर्धारित करें और फिर आपके लक्ष्यों के अनुरूप सेविंग पॉलिसी और इन्वेस्टमेंट प्लान की पहचान करें. मन में एक लक्ष्य रखने से आपके फाइनेंस को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलती है और आपको ऐसा कुछ मिल जाता है जिस पर आप काम कर सकें. - जोखिम उठाने का माद्दा
आप कितना जोखिम ले सकते हैं?? आपको 20 की उम्र के लिए फाइनेंशियल सलाह देने वाले अधिकांश लोग आपको कम उम्र में जोखिम लेने का सुझाव देते हैं. हालांकि, जब इनवेस्टमेंट की बात हो, तो एक ही सुझाव सभी के लिए उपयुक्त नहीं होता है. जोखिम से बचने वाले व्यक्ति गारंटीड या फिक्स्ड रिटर्न का विकल्प चुन सकते हैं, जबकि जोखिम लेने वाले लोग उच्च जोखिम, उच्च रिवॉर्ड विकल्प का विकल्प चुन सकते हैं. - बजट
जब आप काम करना शुरू करते हैं, तो हो सकता है कि आप तुरंत इन्वेस्ट करने के लिए पर्याप्त कमा न पाएं. अपनी आय और खर्चों का जायजा लें और समझें कि आप हर महीने या साल में कितना धन बचा सकते हैं. ऐसे प्लान की तलाश करें जो आपको समय के साथ अपनी इन्वेस्टमेंट राशि बढ़ाने की अनुमति देते हैं या भुगतान में लचीलापन प्रदान करते हैं. - इंश्योरेंस कवरेज
प्रत्येक अच्छे फाइनेंशियल प्लान में सुरक्षा कवरेज शामिल रहता है. आप ऐसे इन्वेस्टमेंट विकल्पों की तलाश कर सकते हैं जो आपके परिवार के फाइनेंशियल भविष्य की सुरक्षा के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करते हैं. - कंपनी की प्रतिष्ठा
20 की उम्र में सेविंग प्लान की तलाश करते समय, बीमा कंपनी की प्रतिष्ठा के बारे में पता करें. चेक करें क्लेम सेटलमेंट रेशियो और कस्टमर रिव्यू. अपने पैसे की सुरक्षा और भविष्य के लिए संपत्ति बनाने के लिए एक विश्वसनीय कंपनी चुनें. - अनुकूलता और लिक्विडिटी
अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सेविंग प्लान की तलाश करते समय, प्रस्तावित लचीलेपन पर विचार करें. ऐसी पॉलिसी की तलाश करें जो आपको प्रीमियम भुगतान फ्रीक्वेंसी चुनने और संग्रहित धन से आंशिक निकासी की अनुमति देती हो. फाइनेंशियल एमरजेंसी में आप इन फंड पर भरोसा कर सकते हैं. - टैक्स लाभ
ऐसे प्लान की तलाश करें जो आपकी टैक्स देनदारी को कम करते हुए आपके भावी फाइनेंस को अधिकतम करते हैं. कई सेविंग प्लान इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स इंश्योरेंस लाभ प्रदान करते हैं*.
20 की उम्र में आपके लिए सही इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है?
जब सेविंग और इन्वेस्टमेंट की बात आती है, तो प्रत्येक व्यक्ति और स्थिति अलग होती है. ऐसे प्लान की पहचान करें जो आपके भावी फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद करें. उन पॉलिसी पर विचार करें जो आपके परिवार के अतिरिक्त सुरक्षा के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करती हैं. आकलन करें कि आप कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं और कितनी बार आपको इन्वेस्ट करना चाहिए. अंत में, अपने प्लान के टैक्स लाभों पर विचार करें.
उम्र के 20वें दशक में इन्वेस्ट करने से स्थिर और सुरक्षित फाइनेंशियल भविष्य के लिए आधार तैयार करने में मदद मिलती है. जब आप युवा हों और इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हों, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने लक्ष्यों, जोखिम उठाने की क्षमता और समय-सीमा का आकलन कर लें. ऐसे विकल्प खोजें जो तीनों के अनुरूप हों और भविष्य के लिए संग्रह करना शुरू करें. याद रखें, इन्वेस्ट करने के लिए कभी भी आपकी उम्र छोटी नहीं होती. 20 की उम्र में शुरुआत करने से आप मार्केट को समझ सकते हैं और भविष्य में बेहतर फाइनेंशियल निर्णय ले सकते हैं.
एच डी एफ सी लाइफ गारंटीड इनकम इंश्योरेंस प्लान
- 20 लाख के इन्वेस्टमेंट प्लान के साथ एक मजबूत फाइनेंशियल आधार तैयार करें
- 15 लाख के इन्वेस्टमेंट प्लान के साथ अपने फाइनेंशियल भविष्य को कैसे सुरक्षित करें?
- 25 वर्षों के इन्वेस्टमेंट प्लान के साथ एक सुरक्षित भविष्य बनाएं
- कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIC) क्या है?(ESIC)?
- समृद्ध भविष्य के लिए अभी से तैयारी: लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की शक्ति
- एच डी एफ सी लाइफ संचय पार एडवांटेज की विशेषताएं और लाभ
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- शुरुआत करने वाले लोगों के लिए इन्वेस्टमेंट
- गारंटिड रिटर्न
- सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट
- सर्वश्रेष्ठ लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट
- 1 करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 5 वर्ष का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्ष का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 20 वर्ष का इन्वेस्टमेंट प्लान
- इंश्योरेंस बनाम इन्वेस्टमेंट
- सेविंग्स प्लान
- ULIP प्लान
- रिटायरमेंट प्लान
- हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड इन्वेस्टमेंट प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
- सरल जीवन बीमा योजना
- इनकम टैक्स कैलकुलेटर
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- इनकम टैक्स स्लैब
- इनकम टैक्स रिटर्न
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर के लाभ
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- लाइफ इंश्योरेंस क्यों खरीदें
- ULIP बनाम SIP
- वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए टैक्स प्लानिंग
- सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें
- रिटायरमेंट प्लान खरीदने के लिए सुझाव
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- HRA कैलकुलेटर
- NPS की एन्युटी
- रिटायरमेंट कैल्क्यूलेटर
- पेंशन कैलकुलेटर
- इन्वेस्टमेंट क्या है
- ULIP कैलकुलेटर
- NPS बनाम PPF
- शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान
- सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट विकल्प
- वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान
- निवेश के प्रकार
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट विकल्प
- भारत में सर्वश्रेष्ठ इन्वेस्टमेंट विकल्प
- पैसा वापस नीति
- ज़ीरो कॉस्ट टर्म इंश्योरेंस
- क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस
- होल लाइफ इंश्योरेंस
- टर्म इंश्योरेंस के लाभ
- लाइफ इंश्योरेंस के प्रकार
- टर्म इंश्योरेंस के प्रकार
- एंडाओमेंट पॉलिसी
- लाइफ इंश्योरेंस के लाभ
- NRI के लिए टर्म इंश्योरेंस
- टर्म इंश्योरेंस
- लाइफ इंश्योरेंस
- लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी
* इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत निर्दिष्ट शर्तों के अधीन.
ARN - ED/06/23/2819-HI