मुझे ₹30 लाख के टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?
विषय-सूची
हममें से अधिकांश लोग भविष्य में फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रहने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. टर्म प्लान से आपको अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने में मदद मिलती है, यहां तक कि अगर आपके साथ कोई अप्रिय घटना हो जाए तब भी वे सुरक्षित होते हैं. आइए समझते हैं कि ₹ 30 लाख का टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार के फाइनेंशियल भविष्य को कैसे सुरक्षित कर सकता है.
₹ 30 लाख का टर्म इंश्योरेंस क्या होता है?
₹ 30 लाख के टर्म प्लान में पॉलिसी की अवधि के लिए ₹ 30 लाख का लाइफ कवरेज मिलता है. अगर प्लान एक्टिव रहने के दौरान पॉलिसीधारक के साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है, तो लाभार्थी को ₹ 30 लाख का भुगतान मिलता है.
₹ 30 लाख का टर्म इंश्योरेंस क्यों खरीदें?
हर व्यक्ति को अपने परिवार के फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ₹ 30 लाख का टर्म प्लान खरीदने के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए. आदर्श रूप से, सम अश्योर्ड आपकी वर्तमान सालाना आय का लगभग 10 या 15 गुना होना चाहिए. हो सकता है कि ₹ 30 लाख के प्लान से आपकी आय की कमी को पूरा करने में मदद न मिल पाए, लेकिन अगर आपने अधिक कवर वाला कोई और प्लान लिया है, तो इससे आपके प्रियजनों को उस समय अतिरिक्त आर्थिक मदद मिल सकती है, जब उन्हें पैसों की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है. अगर किसी व्यक्ति को अपने क़र्ज़ का भुगतान करना हो या उनकी फाइनेंशियल देयताएं अचानक बढ़ जाएं, तो वे ₹ 30 लाख का प्लान चुन सकते हैं.
₹ 30 लाख का टर्म प्लान कैसे काम करता है?
आइए एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं कि ₹30 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान कैसे काम करता है. 29 वर्ष की उम्र में अनीता ने 35 वर्षों के लिए ₹ 2 करोड़ की टर्म पॉलिसी खरीदी. इससे उन्हें रिटायर होने तक कवर मिलेगा. 35 वर्ष की उम्र में अनीता घर खरीदने का निर्णय लेती हैं. वे ₹ 30 लाख का लोन लेती हैं. अनीता ने अपने और अपने माता-पिता के लिए संपत्ति खरीदी, जो कि रिटायर हो चुके थे. वे जानती थीं कि अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उनका ओरिजिनल टर्म प्लान उनके माता-पिता की लाइफस्टाइल को बनाए रखने और लोन का भुगतान करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा. इसलिए, उन्होंने 15 वर्षों की अवधि के लिए ₹ 30 लाख का एक नया टर्म प्लान खरीदा. अगर इस समय के दौरान उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उनके माता-पिता को हर प्लान से भुगतान मिलेगा. वे पहले प्लान से मिली राशि का उपयोग अपने दैनिक खर्चों के लिए कर सकते हैं और दूसरे प्लान से मिली राशि की मदद से बकाया क़र्ज़ का भुगतान कर सकते हैं.
₹ 30 लाख का टर्म इंश्योरेंस लेने से क्या लाभ मिलते हैं?
₹ 30 लाख के टर्म प्लान से ये लाभ मिलते हैं:
- किफायती प्रीमियम
- प्रीमियम भुगतान के सुविधाजनक विकल्प
- ऐड-ऑन की खरीद के माध्यम से प्लान का कस्टमाइज़ेशन
- इनकम टैक्स एक्ट के कानूनों के अनुसार टैक्स लाभ*
- आपके प्रियजनों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा
₹ 30 लाख का सही टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें
आदर्श टर्म प्लान की पहचान करने के लिए बहुत सोच-विचार की आवश्यकता होती है. पॉलिसी चुनने से पहले आपको इन महत्वपूर्ण बातों पर विचार करना चाहिए:
प्रीमियम
कोई भी निर्णय लेने से पहले विभिन्न कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम और लाभ की तुलना कर लें.
क्लेम सेटलमेंट रेशियो
यह सुनिश्चित करें कि कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो सबसे अधिक है. अगर अन्य सभी बातें समान हैं, तो सबसे अधिक रेशियो वाली कंपनी की पॉलिसी चुनें.
ऐड-ऑन
ऐसे ऐड-ऑन या राइडर चुनें, जो आपकी लाइफस्टाइल की आवश्यकताओं के हिसाब से हों और आपके कवरेज को बढ़ाएं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: ₹ 30 लाख का टर्म प्लान खरीदने के लिए पात्रता मापदंड क्या हैं?
उत्तर: वर्तमान में काम कर रहे 18 से 65 वर्ष के बीच की उम्र के व्यक्ति ₹ 30 लाख के कवरेज वाला टर्म प्लान खरीद सकते हैं.
प्रश्न: ₹ 30 लाख का कवरेज प्रदान करने वाले टर्म प्लान की प्रीमियम राशि कितनी होती है?
उत्तर: इंश्योर्ड व्यक्ति की आयु, मेडिकल हिस्ट्री और चुनी गई अवधि सहित विभिन्न कारक, प्रीमियम की राशि को प्रभावित करते हैं.
प्रश्न: अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान मेरी मृत्यु नहीं होती है, तो क्या होगा?
उत्तर: टर्म प्लान, मैच्योर हो जाने के बाद आपका कवरेज समाप्त हो जाता है. आपको कोई भुगतान या लाभ नहीं मिलता है. हालांकि, अगर आप प्रीमियम की वापसी वाली पॉलिसी चुनते हैं, तो आपको मेच्योरिटी पर प्रीमियम की राशि वापस मिल जाएगी.
प्रश्न: मैं ₹ 30 लाख का टर्म प्लान कैसे खरीदूं?
उत्तर: आप सीधे हमारी वेबसाइट से ₹ 30 लाख की टर्म पॉलिसी खरीद सकते हैं.
संबंधित आर्टिकल
- पैसिव इनकम क्या है? टर्म प्लान खरीदने के लिए आपको इसका उपयोग क्यों करना चाहिए?
- टर्म पॉलिसी की सही अवधि कैसे चुनें?
- NRI के लिए टर्म इंश्योरेंस
- तलाक के बाद आपके टर्म इंश्योरेंस प्लान का क्या होता है?
ARN - ED/04/23/1702-HI
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
टर्म इंश्योरेंस के बारे में कुछ और आर्टिकल यहां दिए गए हैं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- शॉर्ट टर्म सेविंग प्लान
- टर्म इंश्योरेंस
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- पेंशन कैलकुलेटर
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- टर्म इंश्योरेंस प्लान
- टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं
- 1 करोड़ का सबसे बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
##फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के ऑडिट किए गए वार्षिक आंकड़े और पॉलिसी की संख्या के अनुसार इंडिविज़ुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो.
#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी
^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध
*इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार. टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.
*** लाइफ ऑप्शन के लिए ऑनलाइन प्रीमियम, धूम्रपान नहीं करने वाले, 20 वर्ष की आयु वाले पुरुषों के लिए है, जो नियमित भुगतान, मासिक फ्रीक्वेंसी के तहत 40 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए है, जिसमें लागू टैक्स और शुल्क शामिल नहीं हैं, जैसा लागू हो. (₹ 463 का मासिक प्रीमियम और ₹16 का दैनिक प्रीमियम)