• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

लाइफ इंश्योरेंस प्लान

अगर आपके साथ कोई अप्रत्याशित घटना होती है, तो लाइफ इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार की फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं. ...अधिक पढ़ें

एच डी एफ सी लाइफ के साथ अपने भविष्य की सुरक्षा करें: हमारे लाइफ इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानें!

इंस्टेंट प्रीमियम कैलकुलेटरप्रीमियम का रिटर्न पाएं^

सभी फील्ड आवश्यक हैं

NRI

नहीं हां

लिंग

पुरुष महिला

धूम्रपान करने वाला/वाली

नहीं हां

जन्मतिथि

आपकी आयु वर्ष है
प्रोडक्ट के लिए मान्य आयु सीमा 18 से 65 तक है
कृपया देश का मान्य कोड दर्ज करें कृपया मान्य मोबाइल नंबर दर्ज करें

आपसे संपर्क करने के लिए, कृपया हमें अधिकृत करें
Francis Rodrigues फ्रांसिस रॉड्रिगेस

फ्रांसिस रॉड्रिगेस के पास इंश्योरेंस क्षेत्र में एक दशक का लंबा अनुभव है, और वे एच डी एफ सी लाइफ में SVP, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग की भूमिका में ऑनलाइन सेल्स चैनल के साथ-साथ डिजिटल और परफॉर्मेंस मार्केटिंग का प्रबंधन करते हैं. 2 दशकों के करियर में उन्हें शुरुआत से सेल्स चैनल और फंक्शनल टीम स्थापित करने का अच्छा खासा अनुभव रहा है.

LinkedIn profile

Author Profile लेखक:
Vishal Subharwal विशाल सुभरवाल

विशाल सुभरवाल एच डी एफ सी लाइफ में स्ट्रेटजी, मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, डिजिटल बिज़नेस और स्थिरता वाले पहलों का नेतृत्व करते हैं. वे पूरे संगठन के लिए स्ट्रेटजी बनाने और इसका सफल कार्यान्वन सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार हैं.

LinkedIn profile

Reviewed By समीक्षाकर्ता:

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है?

image-star image-star image-star image-star image-star image-star image-cloud image-cloud image-cloud moon What Is a Life Insurance Policy?

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, किसी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में, आपके प्रियजनों के लिए एक सुरक्षा कवच है. यह इंश्योरेंस कंपनी और आपके बीच एक डील है: जिसमें आप नियमित तौर पर प्रीमियम के रूप में एक छोटी राशि का भुगतान करते हैं, और इसके बदले में, एक निश्चित समय-सीमा के अंदर आपका निधन हो जाने की स्थिति में, कंपनी द्वारा आपके परिवार को निश्चित राशि देने का वादा किया जाता है. कुछ पॉलिसी गंभीर बीमारियों या दुर्घटनाओं के लिए ऐड-ऑन जैसे कवरेज भी प्रदान करती हैं. इस अतिरिक्त सुरक्षा से आपके और आपके परिवार की मन की शांति और भी बढ़ जाती है. आसान शब्दों में कहें तो, लाइफ इंश्योरेंस प्लान यह सुनिश्चित करते हैं कि भले ही आप परिवार का ध्यान रखने के लिए मौजूद नहीं हैं, लेकिन आपका परिवार फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रहेगा. यह भविष्य की प्लानिंग करने और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए एक आवश्यक कदम है.

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना क्यों महत्वपूर्ण है?

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी फाइनेंशियल सुरक्षा के अलावा कई लाभ प्रदान करती है, जिससे यह अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग का अभिन्न अंग बन जाती है. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना आवश्यक क्यों है, इसके कुछ महत्वपूर्ण कारण यहां दिए गए हैं:
 

  • आपके प्रियजनों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा

लाइफ इंश्योरेंस प्लान, इंश्योर्ड व्यक्ति की असमय मृत्यु की स्थिति में इंश्योर्ड व्यक्ति के परिवार को फाइनेंशियल स्थिरता प्रदान करता है. मृत्यु लाभ फाइनेंशियल दायित्वों को पूरा कर सकता है, जिसमें मॉरगेज भुगतान, स्टूडेंट ट्यूशन और रोज़मर्रा के खर्चे शामिल हैं. उनके वर्तमान जीवन स्तर को बनाए रखते हुए परिवार को अप्रत्याशित नुकसान की स्थिति में मदद मिल सकती है और इस कठिन समय के दौरान फाइनेंशियल तनाव को कम किया जा सकता है.
 

  • कर्ज़ का पुनर्भुगतान

आपकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से प्राप्त आय का उपयोग आपके बकाया लोन और क्रेडिट कार्ड भुगतान को निपटाने के लिए किया जा सकता है. अगर फाइनेंशियल बोझ कम हो जाता है, तो जीवित रहने वाले परिवार के सदस्य कर्ज़ से मुक्त जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.
 

  • आय रिप्लेसमेंट

जब एकमात्र कमाने वाले या मुख्य कमाने वाले व्यक्ति का निधन हो जाता है, तो लाइफ इंश्योरेंस परिवार की आय का एक महत्वपूर्ण साधन होता है. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का मृत्यु लाभ आय के नुकसान की काफी हद तक भरपाई करता है.
 

  • अंतिम संस्कार और जीवन के अंतिम खर्च

अंतिम संस्कार और जीवन के अंतिम समय की देखभाल से संबंधित खर्च के कारण कठिन भावनात्मक समय के दौरान परिवारों पर अधिक फाइनेंशियल बोझ पड़ सकता है. लाइफ इंश्योरेंस प्लान से प्राप्त आय अंतिम संस्कार और मेडिकल लागत जैसे खर्चों के लिए भुगतान कर सकती है, जिससे प्रियजनों को पैसे की चिंता करने के बजाय शोक मनाने और उपचार पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है.
 

  • एस्टेट प्लानिंग और विरासत

एस्टेट की तैयारी केवल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से ही पूरी होती है, जो सेटलमेंट के खर्चों और एस्टेट टैक्स जैसे खर्चों को पूरा करने के लिए आय का स्थिर स्रोत तैयार करने का अवसर भी प्रदान कर सकता है. यह लाभार्थियों को एसेट के आसान ट्रांसफर में मदद करता है, यह सुनिश्चित करता है कि सही लोगों को बिना किसी समस्या के उत्तराधिकार प्राप्त हो.
 

  • भविष्य की फाइनेंशियल प्लानिंग

इन्वेस्टमेंट प्लान के रूप में लाइफ इंश्योरेंस प्लान आपको अपनी जोखिम क्षमता और फाइनेंशियल लक्ष्यों के आधार पर गारंटीड रिटर्न या मार्केट लिंक्ड रिटर्न के साथ अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं.
 

  • बिज़नेस की स्थिरता

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बिज़नेस मालिकों के लिए बुद्धिमानी से किया गया इन्वेस्टमेंट है जो उनके भागीदारों और हितधारकों की खुशहाली और उनके कार्यकलापों की निरंतरता का ध्यान रखते हैं. यह विभिन्न कारणों से उपयोगी हो सकता है, जिसमें क्रय-विक्रय एग्रीमेंट, कॉर्पोरेट ऋण का भुगतान करना या ट्रांजिशन के दौरान फाइनेंशियल सहायता प्रदान करना शामिल है. ये सभी फर्म के इतिहास और मूल्य को सुरक्षित रखने में योगदान देते हैं.
 

  • मन की शांति

पॉलिसीधारक की असमय मृत्यु की स्थिति में, उनके प्रियजनों को फाइनेंशियल रूप से सहायता मिलेगी यह विश्वास लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण लाभ है. प्रेम और जिम्मेदारी की ठोस अभिव्यक्ति के रूप में, यह जीवन की अनिश्चितताओं में स्थिरता और सांत्वना प्रदान करता है.
 

  • किफायती प्रीमियम

इसका श्रेय कवरेज विकल्पों और सुविधाजनक भुगतान प्लान के चयन को जाता है, जिससे लोग अपनी ज़रूरतों और बजट से मेल खाने के लिए अपनी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी तैयार कर सकते हैं.
 

  • टैक्स लाभ*

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के अनेक टैक्स लाभ हैं. लाइफ इंश्योरेंस के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर 80C के तहत कटौती के साथ टैक्स सेविंग लागू होती हैं, ऐड-ऑन राइडर के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर सेक्शन 80d के साथ टैक्स सेविंग लागू होती हैं, लागू टैक्स नियमों के अनुसार लाइफ इंश्योरेंस से मेच्योरिटी लाभ पर सेक्शन 10(10D) के तहत टैक्स सेविंग लागू होती हैं.
 

  • रिटायरमेंट के लिए सेविंग

आपकी रिटायरमेंट की आवश्यकताओं को हल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि आपकी रिटायरमेंट के बाद आपके पास नियमित आय का स्रोत नहीं हो सकता है. पेंशन प्लान आपको निरंतर नियमित आय प्रदान कर सकते हैं जिससे आपको तनाव-मुक्त रिटायरमेंट का लाभ उठाने में मदद मिल सकती है.
 

  • जोखिम प्रबंधन / रिस्क मैनेजमेंट

लाइफ इंश्योरेंस प्लान जोखिम प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अप्रत्याशित परिस्थितियों में फाइनेंशियल स्थिरता की रक्षा करता है. इस सेफ्टी नेट के साथ, परिवार के सदस्य जीवन के संकटों से बेहतर ढंग से निपट सकते हैं.
 

  • कवरेज विकल्प

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में, आप अपनी ज़रूरतों और प्राथमिकताओं के अनुसार व्यापक रैंज के कवरेज विकल्पों में से चुन सकते हैं. विभिन्न प्रकार के लाइफ इंश्योरेंस सुरक्षा के विभिन्न स्तर प्रदान करते हैं. टर्म इंश्योरेंस कम कवरेज देता है, स्थायी इंश्योरेंस लाइफटाइम को कवर करता है और इन्वेस्टमेंट-लिंक्ड प्लान बढ़त की संभावना प्रदान करते हैं.

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कौन खरीद सकता है?

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा खरीदा जा सकता है:
 

  • आयु वर्ग
     

  • आयु वर्ग

    किसी विशिष्ट आयु में लाइफ इंश्योरेंस खरीदने का महत्व

    20-30

    उचित कीमत पर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस कर्ज़ की रीपेमेंट (स्कूल के कर्ज़ सहित) और अन्य लागतों में मदद कर सकता है

    30-40

    चुनी गई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के आधार पर, भरोसेमंद मासिक आय, पूरे परिवार के लिए फाइनेंशियल स्थिरता भी

    40-50

    रिटायरमेंट और आपके बच्चों के लिए शिक्षा जैसी भविष्य की आवश्यकताओं के लिए पैसे जमा करने का अवसर

    50 और अधिक

    अन्य लाभों के अलावा, इससे परिवार के सदस्यों के लिए बड़ी बकाया राशि का भुगतान करना आसान हो जाता है.


  • नागरिकता
     

  • केवल ऐसे आवेदक अप्लाई कर सकते हैं जो जारीकर्ता देश के नागरिक या स्थायी निवासी हैं. हालांकि, इंटरनेशनल इंश्योरर कभी-कभी नॉन-रेजिडेंट और प्रवासियों के लिए सीमाओं या अतिरिक्त डॉक्यूमेंटेशन के साथ विशिष्ट कवरेज विकल्प प्रदान करते हैं.
     

  • अन्य पहलू


लाइफ इंश्योरेंस के लिए व्यक्ति की पात्रता अन्य कारकों पर भी निर्भर हो सकती है, जिसमें शामिल हैं:
 

  1. स्मोकर्स

  2. तंबाकू का उपयोग स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ते जोखिम से संबंधित है. उच्च मृत्यु दर की क्षतिपूर्ति करने के लिए, धूम्रपान करने वालों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम अक्सर धूम्रपान न करने वालों की तुलना में अधिक होता है. 
     

  3. विकलांग व्यक्ति

  4. लाइफ इंश्योरेंस कवर प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की पात्रता उनकी विकलांगता की प्रकृति और गंभीरता पर निर्भर है. गतिशीलता, संज्ञानात्मक कार्य और समग्र स्वास्थ्य जैसे कारकों पर भी विचार किया जाता है. कुछ सीमाएं आपकी दरों और कवरेज विकल्पों को प्रभावित कर सकती हैं.
     

  5. वर्तमान समय में स्वास्थ्य समस्याओं का अनुभव करने वाले लोग

  6. लाइफ इंश्योरेंस प्लान अक्सर पहले से मौजूद मेडिकल बीमारियों वाले लोगों के लिए उपलब्ध होते हैं, लेकिन कीमत और पात्रता की स्थिति, सीमा और समग्र स्वास्थ्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. इंश्योरर चाह सकते हैं कि इंश्योरेंस और संबंधित लागतों के लिए अपनी पात्रता निर्धारित करने के लिए एप्लीकेंट मेडिकल टेस्ट करवाएं. 

लाइफ इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

इंश्योरेंस मार्केट ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी की रेंज प्रदान करता है जिन्हें विशिष्ट आवश्यकताओं और निर्धारित लक्ष्यों के आधार पर डिजाइन किया गया है. सर्वश्रेष्ठ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने के लिए, कस्टमर को विभिन्न प्रकार के लाइफ इंश्योरेंस प्लान को जानना होगा

लाइफ इंश्योरेंस प्लान का प्रकार

विवरण

कवरेज

टर्म इंश्योरेंस प्लान

टर्म इंश्योरेंस प्लान निर्दिष्ट अवधि के लिए किफायती प्रीमियम पर उच्च सम अश्योर्ड प्रदान करने वाली प्योर प्रोटेक्शन कवरेज प्रदान करते हैं. 

प्योर लाइफ इंश्योरेंस कवर

सेविंग प्लान

सेविंग प्लान सेविंग कंपोनेंट के साथ इंश्योरेंस कवरेज को जोड़ते हैं, जिससे पॉलिसीधारकों को अपने प्रियजनों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए समय के साथ कॉर्पस बनाने की सुविधा मिलती है. 

लाइफ इंश्योरेंस कवर और सेविंग

ULIP प्लान

यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) दोहरा लाभ: लाइफ इंश्योरेंस कवरेज और इन्वेस्टमेंट के अवसर देते हैं. 

लाइफ इंश्योरेंस कवर + मार्केट-लिंक्ड इन्वेस्टमेंट

रिटायरमेंट प्लान

रिटायरमेंट प्लान या पेंशन प्लान, व्यक्तियों को अपने रिटायरमेंट के बाद के वर्षों के लिए कॉर्पस बनाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. 

लाइफ इंश्योरेंस कवर + सेविंग

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान बच्चे की शिक्षा, विवाह या अन्य माइलस्टोन के लिए फंड प्रदान करके उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाए गए हैं. 

लाइफ इंश्योरेंस कवर + इन्वेस्टमेंट प्लान

ग्रुप इंश्योरेंस प्लान

नियोक्ता या संगठन व्यक्तियों के समूह को इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करने के लिए ग्रुप इंश्योरेंस प्लान की पेशकश करते हैं. 

लाइफ इंश्योरेंस कवर 

होल लाइफ इंश्योरेंस

होल लाइफ इंश्योरेंस एक प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो आपको 99 वर्ष की आयु तक फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है.

लाइफ इंश्योरेंस कवर 

पैसा वापस नीति

मनी बैक पॉलिसी एक प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस है जो फाइनेंशियल कवर और इन्वेस्टमेंट का लाभ प्रदान करता है.

लाइफ इंश्योरेंस कवर + इन्वेस्टमेंट प्लान

1. टर्म इंश्योरेंस प्लान

टर्म इंश्योरेंस प्लान पूर्व-निर्धारित अवधि के लिए पूरी सुरक्षा प्रदान करते हैं. ये उच्च सम अश्योर्ड प्रदान करते हैं. प्रीमियम किफायती लागत पर होते हैं और यदि पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के भीतर मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थियों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. टर्म इंश्योरेंस प्लान शुद्ध जोखिम कवर प्लान हैं. 

2. सेविंग प्लान

सेविंग प्लान सेविंग कंपोनेंट के साथ इंश्योरेंस कवरेज को जोड़ने का शानदार विकल्प हैं. ये पॉलिसीधारकों को समय के साथ फंड कार्पस बनाने की सुविधा देते हैं. यह प्रियजनों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद करता है. इस तरह से सेविंग प्लान सिक्योरिटी और वेल्थ क्रिएशन दोनों प्रदान करते हैं.

3. ULIP प्लान

ULIP प्लान के साथ निवेशकों को दोहरे लाभ — इंश्योरेंस कवरेज और इन्वेस्टमेंट के अवसर मिलते हैं. ये पॉलिसीधारकों को विभिन्न मार्केट-लिंक्ड फंड में इन्वेस्ट करने में सक्षम बनाते हैं. साथ ही ULIP प्लान लाइफ कवर के माध्यम से फाइनेंशियल सुरक्षा देते हैं. वे फ्लेक्सिबिलिटी और संभावित रिटर्न का एक बेहतरीन मिश्रण हैं.

4. रिटायरमेंट प्लान 

रिटायरमेंट प्लान, जिन्हें पेंशन प्लान भी कहा जाता है, व्यक्तियों को रिटायरमेंट के बाद वर्षों के लिए कॉर्पस बनाने में मदद करते हैं. वे सेविंग के साथ इंश्योरेंस कवरेज को जोड़ते हैं. इस प्रकार, रिटायरमेंट के दौरान स्थिर आय प्रदान करते हैं. रिटायरमेंट प्लान के साथ पॉलिसीधारकों को वृद्धावस्था में फाइनेंशियल स्वतंत्रता और सुरक्षा मिलती है.

5. चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान आपके बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बेहतरीन साधन हैं. वे शिक्षा, विवाह या अन्य माइलस्टोन के लिए महत्वपूर्ण कार्पस बनाने में मदद करते हैं. ये प्लान इन्वेस्टमेंट के विकल्पों के साथ इंश्योरेंस कवरेज का मिश्रण हैं. वे बच्चों की भविष्य की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए फाइनेंशियल सहायता सुनिश्चित करते हैं. 

6. ग्रुप इंश्योरेंस प्लान

ग्रुप इंश्योरेंस प्लान नियोक्ताओं या संगठनों द्वारा प्रदान किए जाते हैं. ये व्यक्तियों के समूह, प्राथमिक रूप से कर्मचारियों या किसी संगठन के सदस्यों को इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करते हैं. ग्रुप इंश्योरेंस प्लान आसान अंडरराइटिंग और प्रशासनिक आसानी से किफायती कवरेज प्रदान करते हैं.

7. होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान

होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान एक ऐसा प्लान है जो पॉलिसीधारक के पूरे जीवन के लिए लाइफ कवर प्रदान करता है. यह 99 या 100 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है. यह पॉलिसीधारक की मृत्यु पर लाभार्थियों को मृत्यु लाभ का भुगतान करने का वादा करता है और आश्रितों की फाइनेंशियल खुशहाली का ध्यान रखता है.

8. मनी बैक लाइफ इंश्योरेंस प्लान

मनी बैक पॉलिसी पॉलिसीधारक को दोहरे लाभ प्रदान करती है. यह लाइफ इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट के दोहरे लाभ भी प्रदान करती है. यह लाइफ इंश्योरेंस प्लान पॉलिसी अवधि के दौरान नियमित अंतराल पर आय जनरेट करने में मदद करता है. इसके साथ, पॉलिसीधारक मृत्यु की स्थिति में अपने परिवार को फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है, जबकि कोई क्लेम नहीं किए जाने पर कोई नुकसान नहीं होता.

लाइफ इंश्योरेंस प्लान के बारे में समझना आसान है!

हमारे लाइफ इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानने के लिए यह वीडियो देखें.


लाइफ इंश्योरेंस के प्रकारों के बीच अंतर

कुछ प्रकार के लाइफ इंश्योरेंस प्लान नीचे दिए गए हैं: 

 

टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी

एंडोमेंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी

नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट प्लान

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP)

नॉन-पार्टिसिपेटिंग नॉन-लिंक्ड एंडोमेंट प्लान

अवलोकन

जब आप दूर होते हैं तो आपके परिवार के फाइनेंशियल हितों की सुरक्षा के उद्देश्य से

अपने परिवार को प्रदान करने और कम जोखिम वाली सेविंग को संचित करने के उद्देश्य से


अपने परिवार को प्रदान करने और कम जोखिम वाली सेविंग को संचित करने के उद्देश्य से

आपके परिवार की फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने और आपकी जोखिम सहनशीलता के अनुसार आपकी संपत्ति को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

अपने परिवार और स्वयं को फाइनेंशियल रूप से प्रदान करने के उद्देश्य के लिए. मृत्यु और मेच्योरिटी लाभ में कोई बदलाव नहीं होता है.

मेच्योरिटी लाभ

कोई मेच्योरिटी लाभ नहीं

मेच्योरिटी लाभ प्रदान करता है

मेच्योरिटी लाभ प्रदान करता है

मेच्योरिटी लाभ प्रदान करता है

मेच्योरिटी लाभ प्रदान करता है

मृत्यु लाभ

मृत्यु लाभ प्रदान करता है

मृत्यु लाभ प्रदान करता है

मृत्यु लाभ प्रदान करता है

मृत्यु लाभ प्रदान करता है

मृत्यु लाभ प्रदान करता है

उद्देश्य

शुद्ध जोखिम कवर प्रदान करता है

इंश्योरेंस कवर और कम जोखिम की सेविंग प्रदान करता है

इंश्योरेंस कवर और कम जोखिम की सेविंग प्रदान करता है

इंश्योरेंस कवर और इन्वेस्टमेंट प्रदान करता है

फिक्स्ड इंश्योरेंस कवर प्रदान करता है

लाइफ इंश्योरेंस कवरेज की राशि के बारे में समझें

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए उपयुक्त कवरेज की राशि यह गारंटी देने के लिए महत्वपूर्ण है कि पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में प्रियजनों के फाइनेंस की सुरक्षा की जाती है. लाइफ इंश्योरेंस कवर में कवरेज की राशि निर्धारित करते समय कई बातों पर विचार करना होता है:

1

वर्तमान और भविष्य की आय

यह सुनिश्चित करने के लिए कि पॉलिसीधारक के प्रियजन अपनी वर्तमान लाइफस्टाइल को कायम रख सकें और वर्तमान फाइनेंशियल दायित्वों जैसे किराया या मॉरगेज का ध्यान रख सकें और बुनियादी जीवन व्यय को कवर कर सकें, आपको आपकी मौजूदा और भविष्य की आय दोनों को कवर करने वाले भुगतान के साथ सर्वश्रेष्ठ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की आवश्यकता होती है.

2

लोन और क़र्ज़

सम इंश्योर्ड को पॉलिसीधारक के वर्तमान दायित्वों और देनदारियों सभी को ध्यान में रखना चाहिए. मॉरगेज, ऑटोमोबाइल लोन, छात्र लोन और क्रेडिट कार्ड ऋण इस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं. पीछे छूट गए प्रियजन यह जान कर निश्चिंत हो सकते हैं कि इन कर्जों का भुगतान मृत्यु लाभ के साथ किया जाएगा.

3

फाइनेंशियल लक्ष्य

पॉलिसीधारक के फाइनेंशियल लक्ष्यों, जैसे शिक्षा की लागत, वृद्ध माता-पिता की देखभाल या रिटायरमेंट के लिए बचत को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है. एक साथ, इन लक्ष्यों और कवरेज राशि में परिवार को फाइनेंशियल स्थिरता प्रदान करने की क्षमता होती है, ताकि वे अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें.

4

जीवन के अंतिम खर्च

कवरेज राशि में अंतिम खर्च, जैसे कि अंतिम संस्कार और दफनाने की लागत, मेडिकल बिल और एस्टेट सेटलमेंट से संबंधित कोई भी लागत शामिल करना सुनिश्चित करें. अगर मृत्यु लाभ इन खर्चों को कवर करता है, तो यह परिवार को तुरंत फाइनेंशियल रूप से मदद कर सकता है.

5

अन्य कवरेज

अगर आपके पास पहले से ही ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस या नियोक्ता-प्रायोजित प्लान जैसी पॉलिसी है, तो आपको उसके अनुसार अपने कवरेज स्तर को संशोधित करना चाहिए. इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि परिवार को बेवजह के इंश्योरेंस से परेशान किए बिना या अनावश्यक पॉलिसी लिए बिना फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित किया जाए.

लाइफ इंश्योरेंस प्लान के लाभ

लाइफ इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्ट करने के कुछ सबसे आम लाभ यहां दिए गए हैं:

1

फाइनेंशियल सपोर्ट

एक महत्वपूर्ण सेफ्टी नेट, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में पॉलिसी लाभार्थियों को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करता है. अंतिम संस्कार की लागत, बिल, मॉरगेज भुगतान और मौजूदा जीवन-यापन के व्यय सभी में मृत्यु लाभ से मदद मिल सकती है, जिससे प्रियजनों को इस कठिन समय के दौरान फाइनेंशियल बोझ से कुछ राहत मिलती है.

2

लोन कोलैटरल और ईएमआई भुगतान

अगर पॉलिसीधारक कोलैटरल के रूप में सर्वश्रेष्ठ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का उपयोग करते हैं, तो वे अधिक अनुकूल ब्याज़ दरों पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, इंश्योर्ड व्यक्ति के बकाया बिल और EMI भुगतान को सेटल करने के लिए मृत्यु लाभ का उपयोग किया जा सकता है, जो पीछे छूट गए परिजनों के फाइनेंशियल तनाव को कम करने में मदद करता है.

3

टैक्स लाभ

लाइफ इंश्योरेंस प्लान में, भुगतान किए गए प्रीमियम इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स कटौती योग्य होते हैं. इसके अलावा, सेक्शन 10 के अनुसार मृत्यु लाभ टैक्स योग्य नहीं है, इस प्रकार लाभार्थियों के पास अधिक फाइनेंशियल शांति और सेविंग हो सकती है (10D).

 

4

अतिरिक्त लाभ

फाइनेंशियल सुरक्षा और टैक्स लाभ के अलावा, लाइफ इंश्योरेंस प्लान के अन्य लाभ जैसे कि:

  • राइडर्स के उपयोग के साथ विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए इंश्योरेंस कवरेज का आसान कस्टमाइज़ेशन. 

  • कुछ सर्वश्रेष्ठ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी प्लान जैसे होल लाइफ पॉलिसी के साथ कुछ वर्षों में वेल्थ कॉर्पस जमा करने की संभावना. ये फंड पॉलिसीधारकों के लिए पॉलिसी निकासी या लोन के माध्यम से उपलब्ध हैं, जो उन्हें लिक्विडिटी और फाइनेंशियल सुविधा प्रदान करते हैं.

  • पॉलिसीधारक की फाइनेंशियल स्थिति और पर्सनल प्राथमिकता के आधार पर, कई लाइफ इंश्योरेंस प्लान मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करते हैं.

भारत में लाइफ इंश्योरेंस प्लान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण शब्द

लाइफ इंश्योरेंस प्लान के संदर्भ में अक्सर इस्तेमाल होने वाले कुछ बुनियादी शब्द यहां दिए गए हैं:

Sum Assured

सम अश्योर्ड

यह वह राशि है जिसका भुगतान इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु होने या पॉलिसी मेच्योर होने की स्थिति में लाभार्थियों को करने की गारंटी दी जाती है.

Life Assured

लाइफ अश्योर्ड

वह व्यक्ति जिसका जीवन पॉलिसी के अंतर्गत इंश्योर्ड होता है, को अश्योर्ड व्यक्ति कहा जाता है. अश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु होने पर लाभार्थियों को मृत्यु लाभ का भुगतान करना होता है.

Death Benefit

मृत्‍यु लाभ

यदि पॉलिसी समाप्त होने से पहले इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो इंश्योर्ड लोगों को इंश्योरेंस कंपनी से एकमुश्त लाभ प्राप्त होगा. इस राशि को डेथ बेनिफिट कहा जाता है.

Maturity Benefit

मेच्योरिटी लाभ

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त होने के बाद, पॉलिसीधारक मेच्योरिटी लाभ का हकदार होता है. पॉलिसी अवधि के दौरान अर्जित सभी लाभ और बोनस को अपेक्षित गारंटीड भुगतान के रूप में जोड़ा जाता है.

Riders

राइडर

पॉलिसीधारक राइडर के नाम से जाने जाने वाले अतिरिक्त लाभों को चुनकर अपनी पॉलिसी बढ़ा सकते हैं. स्टैंडर्ड राइडर में क्रिटिकल इलनेस कवरेज, एक्सीडेंटल डेथ कवरेज, डिसेबिलिटी कवरेज, प्रीमियम छूट और अन्य शामिल हैं.

Free Look Period

फ्री लुक पीरियड

फ्री लुक पीरियड से पॉलिसीधारक को पॉलिसी जारी करने की तिथि के बाद इसके नियम और शर्तों की जांच करने के लिए 30 दिन मिलते हैं. अगर असंतुष्ट है, तो इंश्योरर पॉलिसी कैंसल कर सकता है और कुछ खर्चों की कटौती करने के बाद रिफंड प्राप्त कर सकता है.

Lapsed Policy

लैप्स पॉलिसी

यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी में निर्धारित नियत तिथि तक भुगतान नहीं करता है तो इंश्योरेंस समाप्त या लैप्स हो जाता है. अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने से पहले, पॉलिसीधारकों को किसी भी अनपेड प्रीमियम को चुकाना या कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना पड़ सकता है.

Grace Period

ग्रेस पीरियड

पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान की समय-सीमा से अधिक समय का विस्तार दिया जाता है ताकि वे कवर प्राप्त करना जारी रख सकें. इस अतिरिक्त समय को ग्रेस पीरियड कहा जाता है. नियम के रूप में, यह 15-30 दिनों की अवधि है जो इंश्योरेंस को लैप्स होने से रोकती है. 

Revival Period

रिवाइवल अवधि

जिस अवधि में लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू किया जा सकता है उसे रिवाइवल अवधि कहा जाता है. इसे बकाया प्रीमियम का भुगतान करके और इंश्योरर द्वारा निर्धारित किसी अन्य आवश्यकताओं को पूरा करके किया जा सकता है.

Claim Process

दावा प्रक्रिया

मृत्यु लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को निश्चित प्रक्रिया का पालन करना होता है. इंश्योर्ड व्यक्ति का निधन होने के बाद इसे क्लेम प्रोसेस कहा जाता है.

Exclusions

निषेध

कुछ शर्तें, जिन्हें एक्सक्लूज़न कहा जाता है, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्लेम का भुगतान होने से रोक सकती हैं. हर पॉलिसी में मिलने वाली अलग-अलग छूट में इंश्योरेंस कवर की शुरुआती अवधि के भीतर आत्महत्या, जोखिम वाली गतिविधियों में शामिल होना और पहले से मौजूद मेडिकल बीमारियां शामिल हैं.

Policy

पॉलिसी

पॉलिसी इंश्योरर और इंश्योर्ड व्यक्ति के बीच कानूनी रूप से बाध्यकारी कॉन्ट्रैक्ट है. यह प्रत्येक पक्ष के दायित्वों और अधिकारों को बताता है. यह एग्रीमेंट इंश्योरर और पॉलिसीधारक के कर्तव्यों और अधिकारों को निर्धारित करता है.

Policy Tenure

पॉलिसी की अवधि

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की वैधता या समयावधि की अवधि, जिसे इसकी टर्म भी कहा जाता है, वह अवधि है जिसके दौरान पॉलिसी प्रभावी होती है. विशिष्टताएं पॉलिसी के प्रकार और पॉलिसीधारकों की आवश्यकताओं पर निर्भर करती हैं.

अपने और अपने परिवार के लिए सही लाइफ इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें?

अगर आप अपने प्रियजनों को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने की परवाह करते हैं, तो लाइफ इंश्योरेंस प्लान चुनना एक महत्वपूर्ण बात बन जाती है. विचार करने योग्य कुछ कारक यहां दिए गए हैं:
 

  • अपनी मौजूदा फाइनेंशियल स्थिति, अपने लॉन्ग-टर्म वाले लक्ष्यों और आपके अपेक्षित खर्चों का मूल्यांकन करें. 

  • अपनी आय, खर्च, क़र्ज़ और आश्रितों की फाइनेंशियल ज़रूरतों पर पुनर्विचार करें. 

  • टर्म प्लान, होल, यूनिवर्सल और एंडोमेंट लाइफ इंश्योरेंस आपके कुछ विकल्प हैं. खरीदने से पहले उनकी विशिष्टताओं, लाभों और नुकसानों के आधार पर प्रत्येक पर विस्तार से विचार करें.

  • अपनी सभी फाइनेंशियल जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें, जिसमें निश्चित खर्च, आपको अपने रिटायरमेंट या शिक्षा को पूरा करने के लिए आवश्यक राशि और महंगाई के प्रभाव शामिल हैं.

  • राशि निर्धारित करने से पहले अपने फाइनेंस की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि आप भुगतान कर सकते हैं. ऐसा लाइफ इंश्योरेंस प्राप्त करें, जिसका किफायती प्रीमियम हो और पर्याप्त कवरेज दे.

  • सबसे अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए विभिन्न कंपनियों की भारत में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना करें. लागत, कवरेज, कस्टमर केयर और क्लेम समाधान की तुलना करें.

सही तरीके से आप भारत में सर्वश्रेष्ठ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकेंगे.

आपको कितने लाइफ इंश्योरेंस कवर की आवश्यकता है?

विचार करने योग्य कुछ कारक यहां दिए गए हैं, जो आपको भारत में आपकी सर्वश्रेष्ठ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से पर्याप्त कवरेज निर्धारित करने में मदद करेंगे:
 

  • कार्य करने के वर्षों की संख्या

यदि व्यक्ति का निधन हो जाता है, तो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी इनकम रिप्लेसमेंट प्लान के रूप में कार्य करती है. इसलिए, आपके पास बचे कार्य करने के वर्षों की संख्या पर विचार करना महत्वपूर्ण है और इसको ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिए. इंश्योरेंस कवरेज की राशि इतने वर्षों तक आपके परिवार को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए. 
 

  • नियमित खर्चे

अपने परिवार के मासिक बजट और खर्च की गणना करें, जिसमें हाउसिंग (मॉरगेज या किराया), यूटिलिटीज़, भोजन जैसे कि किराना, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल आदि शामिल हैं. इंश्योरेंस राशि इस अवधि के दौरान इन खर्चों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए.
 

  • आपके परिवार के जीवन के महत्वपूर्ण अवसर

भविष्य में आपके परिवार के लिए विवाह, रिटायरमेंट और कॉलेज ग्रेजुएशन जैसे महत्वपूर्ण अवसरों के बारे में सोचें. यदि आप अपनी मृत्यु के बाद भी अपने परिवार के फाइनेंशियल लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं, तो भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए भारत की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की कवरेज राशि को उसके अनुसार एडजस्ट करें.

लाइफ इंश्योरेंस में राइडर

पॉलिसीधारकों के पास लाइफ इंश्योरेंस राइडर खरीदकर उनके पास मौजूद बुनियादी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कवरेज में अतिरिक्त प्रावधान जोड़ने का विकल्प है. लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी राइडर पॉलिसीधारकों को अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं और फाइनेंशियल लक्ष्यों के अनुसार कवरेज प्रदान करने में मदद करते हैं.

राइडर निम्नलिखित में से एक या सभी को शामिल करके पॉलिसीधारकों और उनके लाभार्थियों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा को बढ़ाते हैं -
 

  • एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर (ADB)

  • प्रीमियम में छूट राइडर

  • क्रिटिकल इलनेस राइडर

  • टर्म कन्वर्ज़न राइडर

  • चाइल्ड टर्म राइडर

  • एक्सीलरेटेड डेथ बेनिफिट राइडर

  • लॉन्ग-टर्म केयर राइडर

आपके इंश्योरेंस प्रोवाइडर के पास इसका अलग नाम हो सकता है. इसलिए उपलब्ध राइडर के लिए अपने इंश्योरर से जानकारी लेना सबसे अच्छा होता है. 

ऑनलाइन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के चरण

सर्वश्रेष्ठ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के चरण इस प्रकार हैं:

1

लागत, शर्तें, कवरेज, प्रीमियम, अन्य सुविधाओं और लाभों की तुलना करके आपकी ज़रूरतों के अनुसार सबसे अच्छे लाइफ इंश्योरेंस प्लान खोजें.

2

अपने प्रीमियम का अनुमान लगाने के लिए ऑनलाइन कैलकुलेटर का उपयोग करें.

3

अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट करने से पहले, अच्छी तरह से जांच करें कि आपने अपने सभी व्यक्तिगत और संपर्क विवरण सही तरीके से दर्ज किए हैं. इनमें शामिल हैं - नाम, आयु, लिंग, व्यवसाय और कोई भी संबंधित मेडिकल हिस्ट्री.

4

डोमिसाइल डॉक्यूमेंट, आयु, आय और पहचान के प्रमाण सहित डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी प्रदान करना आवश्यक है. 

5

अगर आपके इंश्योरेंस प्रोवाइडर और पसंदीदा प्लान के लिए आवश्यक है, तो आपसे मेडिकल जांच कराने का अनुरोध किया जा सकता है.

6

भुगतान करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने सभी छोटे प्रिंट सहित पूरी पॉलिसी पढ़ ली है. 

7

क्रेडिट/डेबिट कार्ड, डिजिटल वॉलेट या नेट बैंकिंग जैसे सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान तरीके का उपयोग करके प्रीमियम का भुगतान करें.

8

भुगतान प्रोसेस होने और एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद, आपको कूरियर या ईमेल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के डॉक्यूमेंट प्राप्त होंगे.

9

भविष्य के संदर्भ के लिए इसे रखने से पहले पेपर को अच्छी तरह से ज़रूर पढ़ लें.

भारत में लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

भारत में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है:
  • key points

    PAN कार्ड

  • key points

    निवास का सत्यापन

  • key points

    बर्थ सर्टिफिकेट

  • key points

    इनकम टैक्स रिटर्न

  • key points

    पिछले मेडिकल रिकॉर्ड

Documents Required to buy Life Insurance Plan

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ टैक्स कैसे बचाएं?

फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करने के अलावा, लाइफ इंश्योरेंस कवर टैक्स लाभ भी प्रदान करता है. कैसे, जानने के लिए पढ़ें:
 

  • सेक्शन 80C के तहत कटौती:
     

    इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत कटौती के तहत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम टैक्स कटौती के लिए पात्र हैं. प्रति फाइनेंशियल वर्ष अधिकतम ₹1.5 लाख की कटौती होती है. 

  • मेच्योरिटी की आय:
     

    लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के मेच्योरिटी लाभ पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10(10D) के तहत टैक्स छूट दी जाती है. हालांकि, पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी वर्ष में सम अश्योर्ड का प्रीमियम 10% से अधिक नहीं होना चाहिए.

  • राइडर प्रीमियम:
     

    राइडर के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम भी सेक्शन 80d के लिए पात्र हैं.

  • टैक्स-फ्री डेथ बेनिफिट:
     

    इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10(10D) के अनुसार, नॉमिनी/कानूनी वारिस को प्राप्त मृत्यु लाभ टैक्स मुक्त है.

  • टैक्स-फ्री सरेंडर वैल्यू:
     

    मेच्योरिटी तिथि से पहले पॉलिसीधारक द्वारा पॉलिसी सरेंडर करने पर प्राप्त सरेंडर वैल्यू/राशि सेक्शन 10(10D) के तहत टैक्स-फ्री होती है (हालांकि यहां शर्तें लागू होती हैं).

  • पेंशन प्लान:
     

    लाइफ इंश्योरेंस पेंशन प्लान के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम सेक्शन 80CCC के तहत टैक्स कटौती के लिए पात्र हैं. हालांकि, सेक्शन 80C के तहत इन पर ₹1.5 लाख की कुल लिमिट होती है.

  • HUF के लिए छूट:
     

    HUF के सदस्यों के लिए भुगतान किए गए लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी सेक्शन 80C के तहत टैक्स लाभ मिलता है, जो कुल लिमिट के अधीन होते हैं.

लाइफ इंश्योरेंस क्लेम कैसे फाइल करें?

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम फाइल करते समय आप निम्नलिखित तरीकों का पालन कर सकते हैं:

  • ऑनलाइन क्लेम:

    अपना क्लेम ऑनलाइन सबमिट करने के लिए, वेबसाइट पर एच डी एफ सी लाइफ क्लेम सेक्शन पर जाएं. पॉलिसी के विवरण जांचें, क्लेम प्रोसेस शुरू करने के लिए अश्योर्ड व्यक्ति और नॉमिनी के विवरण सबमिट करें. 

  • ब्रांच पर क्लेम:

    अपनी नज़दीकी ब्रांच में क्लेम सबमिट करने के लिए वेबसाइट से उपयुक्त क्लेम फॉर्म डाउनलोड करें और सही तरीके से भरें. आसान क्लेम फाइलिंग के लिए नज़दीकी एच डी एफ सी लाइफ ब्रांच में सहायक डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करें.  

  • फोन के माध्यम से क्लेम करें:

    फोन के माध्यम से क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस शुरू करने के लिए, आप क्लेम हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं.

प्राकृतिक मृत्यु के मामले में निम्नलिखित चीज़ें प्रदान करने होंगे:
 

अनिवार्य डॉक्यूमेंट
 

  • ओरिजिनल पॉलिसी डॉक्यूमेंट (डिमटीरियलाइज़्ड पॉलिसी डॉक्यूमेंट के मामले में आवश्यक नहीं)

  • मृत्यु क्लेम फॉर्म

  • स्थानीय प्राधिकरण द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र

  • क्लेम करने वाले के पासपोर्ट साइज़ के फोटो

  • पर्सनलाइज़्ड कैंसल चेक या बैंक पासबुक (प्रिंटेड अकाउंट नंबर, IFSC और अकाउंट होल्डर के नाम के साथ)

  • क्लेम करने वाले का मान्य आइडेंटिटी प्रूफ

  • क्लेम करने वाले का मान्य एड्रेस प्रूफ

  • क्लेम करने वाले का PAN / फॉर्म 60 (अगर PAN कार्ड उपलब्ध न हो)

  • नियोक्ता का प्रमाणपत्र (फॉर्म) अगर कार्यरत हों (पेंशन/एन्युटी प्लान के लिए आवश्यक नहीं)

अतिरिक्त दस्तावेज 
 

  • प्रमाणपत्र में मृत्यु का चिकित्सकीय कारण

  • पहले किए गए सभी इलाजों के लिए मेडिकल रिकॉर्ड. (एडमिशन नोट, हिस्ट्री/प्रोग्रेस शीट, डिस्चार्ज/डेथ समरी, टेस्ट रिपोर्ट आदि.) 

ध्यान दें:
 

  • KYC की किसी भी फोटोकॉपी या क्लेम करने वाले द्वारा जमा किए गए किसी भी अन्य डॉक्यूमेंट की कॉपी को स्व-प्रमाणित किया जाना आवश्यक है.

  • एच डी एफ सी लाइफ उपरोक्त के अलावा भी डॉक्यूमेंट की मांग कर सकती है (केस विशिष्ट).

मेच्योरिटी क्लेम के मामले में आपको ये प्रदान करने होंगे:
 

  • एक कैंसल्ड चेक

  • लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सर्टिफिकेट

  • KYC प्रूफ जैसे आधार कार्ड, PAN कार्ड या कोई अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट

लाइफ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन से कैसे बचें?

अधिकांश लाइफ इंश्योरेंस प्लान इंडिया के लिए अपनी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्लेम को अप्रूव करने के लिए आपको जो कुछ जानना चाहिए वह यहां दिया गया है:

  • लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी इंडिया एप्लीकेशन भरते समय ईमानदार रहें; आपके स्वास्थ्य, लाइफस्टाइल के विकल्पों और अन्य निजी मामलों के बारे में प्रश्नों का जवाब देते समय यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है.

  • आपका इंश्योरेंस एक्टिव रहेगा और अगर आप समय पर अपने प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपके क्लेम अस्वीकार नहीं किए जाएंगे.

  • सुनिश्चित करें कि किसी गलतफहमी के कारण आपका क्लेम अस्वीकार किए जाने से बचने के लिए आप पॉलिसी के नियम, प्रतिबंध और एक्सक्लूज़न को पढ़ते हैं और पूरी तरह से समझते हैं.

  • सुनिश्चित करें कि आपके प्रतिनिधि के रूप में नामित व्यक्ति के पास सबसे हाल ही की संपर्क जानकारी है और वह आपकी मृत्यु की स्थिति में क्लेम की प्रोसेस से परिचित है.

  • नॉन-डिस्क्लोज़र के कारण क्लेम रिजेक्शन को रोकने के लिए स्वास्थ्य की स्थिति या महत्वपूर्ण लाइफस्टाइल निर्णयों में कोई भी बदलाव प्रकट किया जाना चाहिए.

एच डी एफ सी लाइफ द्वारा ऑफर किए जाने वाले लाइफ इंश्योरेंस प्लान

एच डी एफ सी लाइफ द्वारा ऑफर किए जाने वाले कुछ लाइफ इंश्योरेंस प्लान यहां दिए गए हैं: 

लाइफ इंश्योरेंस प्लान

विवरण

एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट सुपर 
(UIN: 101N145V03)

किफायती प्रीमियम पर आपके प्रियजनों को फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करने वाला कॉम्प्रिहेंसिव टर्म इंश्योरेंस प्लान.

एच डी एफ सी लाइफ संचय प्लस 
(UIN: 101N134V22)

सेविंग और इंश्योरेंस प्लान जो आपके परिवार के भविष्य के लिए गारंटीड रिटर्न और फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है.

एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 वेल्थ 
(UIN: 101L133V03)

एक यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) आपको अपने लॉन्ग-टर्म के फाइनेंशियल लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए लाइफ इंश्योरेंस के लाभ कवरेज और इन्वेस्टमेंट के अवसर, दोनों प्रदान करता है.

एच डी एफ सी लाइफ गारंटीड पेंशन प्लान से 
(UIN: 101N092V14)

आपको अपने सबसे अच्छे समय के दौरान नियमित रूप से आय पाने और फाइनेंशियल स्थिरता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया रिटायरमेंट प्लान.

एच डी एफ सी लाइफ यंगस्टार उड़ान 
(UIN: 101N099V04)

एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जो आपकी अनुपस्थिति में भी शिक्षा, विवाह या अन्य माइलस्टोन के लिए फंड प्रदान करके आपके बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करता है.

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी संबंधी सामान्य प्रश्न

1 लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है?

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, पॉलिसीधारक और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट/एग्रीमेंट है. इस पॉलिसी के तहत, इंश्योर्ड व्यक्ति पूर्व-निर्धारित अवधि के लिए इंश्योरर को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा, इंश्योरर इंश्योर्ड व्यक्ति के लाभार्थियों को डेथ बेनिफिट के रूप में एक निश्चित राशि का भुगतान करने की गारंटी देता है.

2 लाइफ इंश्योरेंस के 3 मुख्य प्रकार कौन से हैं?

आमतौर पर तीन प्रकार के लाइफ इंश्योरेंस होते हैं:
 

  • टर्म इंश्योरेंस

  • होल लाइफ इंश्योरेंस

  • यूनिवर्सल लाइफ इंश्योरेंस

3 लाइफ इंश्योरेंस प्लान उपयोगी क्यों है?

लाइफ इंश्योरेंस उपयोगी है क्योंकि यह आपकी अनुपस्थिति में आपके प्रियजनों को फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है. यह सुनिश्चित करता है कि आपके आश्रित फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रहें. लाभ उन्हें अपने जीवन स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं, भले ही आप वहां न हों. इसके अतिरिक्त, लाइफ इंश्योरेंस अंतिम संस्कार लागत, बकाया कर्ज़, लोन भुगतान जैसे खर्चों को कवर करने में मदद कर सकता है. यह शिक्षा या रिटायरमेंट फंडिंग जैसी भविष्य की फाइनेंशियल ज़रूरतों में भी मदद करता है.

4 लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की लागत कितनी होती है?

लाइफ इंश्योरेंस की लागत कई कारकों पर आधारित होती है. इनमें आयु, स्वास्थ्य, लाइफस्टाइल, कवरेज राशि, पॉलिसी का प्रकार और अवधि लंबाई शामिल हैं. आमतौर पर, युवा और स्वस्थ व्यक्ति अधिक उम्र के या कम स्वस्थ व्यक्तियों की तुलना में कम प्रीमियम का भुगतान करते हैं.

5 प्रीमियम भुगतान के लिए कौन से विकल्प उपलब्ध हैं?

इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम भुगतान के लिए विभिन्न विकल्प प्रदान करती हैं. कुछ सबसे आम विकल्पों में शामिल हैं - वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक और मासिक भुगतान.

6 प्रीमियम का भुगतान न करने के परिणाम क्या हैं?

प्रीमियम का भुगतान न करने से आपकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर गंभीर परिणाम होते हैं. अगर आप प्रीमियम भुगतान करना भूल जाते हैं, तो आपकी पॉलिसी लैप्स हो सकती है. परिणामस्वरूप आप कवरेज और जमा कैश वैल्यू खो देते हैं. कुछ पॉलिसी ग्रेस पीरियड प्रदान करती हैं, जिसके दौरान आप विलंब से भुगतान कर सकते हैं ताकि आपकी पॉलिसी लैप्स न हो जाए. हालांकि, अगर आप ग्रेस पीरियड के भीतर भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो आपकी पॉलिसी समाप्त हो सकती है.

7 बीमित व्यक्ति की मृत्यु के मामले में क्लेम कैसे फाइल किया जा सकता है?

डेथ क्लेम ऑनलाइन या निकटतम ब्रांच में दाखिल किया जा सकता है. प्राकृतिक मृत्यु के मामले में निम्नलिखित चीज़ें प्रदान करने होंगे:
 

अनिवार्य डॉक्यूमेंट
 

  • ओरिजिनल पॉलिसी डॉक्यूमेंट (डिमटीरियलाइज़्ड पॉलिसी डॉक्यूमेंट के मामले में आवश्यक नहीं)

  • मृत्यु क्लेम फॉर्म

  • स्थानीय प्राधिकरण द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र

  • क्लेम करने वाले के पासपोर्ट साइज़ के फोटो

  • पर्सनलाइज़्ड कैंसल चेक या बैंक पासबुक (प्रिंटेड अकाउंट नंबर, IFSC और अकाउंट होल्डर के नाम के साथ)

  • क्लेम करने वाले का मान्य आइडेंटिटी प्रूफ

  • क्लेम करने वाले का मान्य एड्रेस प्रूफ

  • क्लेम करने वाले का PAN / फॉर्म 60 (अगर PAN कार्ड उपलब्ध न हो)

  • नियोक्ता का प्रमाणपत्र (फॉर्म) अगर कार्यरत हों (पेंशन/एन्युटी प्लान के लिए आवश्यक नहीं)
     

अतिरिक्त दस्तावेज
 

  • प्रमाणपत्र में मृत्यु का चिकित्सकीय कारण

  • पहले किए गए सभी इलाजों के लिए मेडिकल रिकॉर्ड. (एडमिशन नोट, हिस्ट्री/प्रोग्रेस शीट, डिस्चार्ज/डेथ समरी, टेस्ट रिपोर्ट आदि.)
     

ध्यान दें:
 

  • KYC की किसी भी फोटोकॉपी या क्लेम करने वाले द्वारा जमा किए गए किसी भी अन्य डॉक्यूमेंट की कॉपी को स्व-प्रमाणित किया जाना आवश्यक है.

  • एच डी एफ सी लाइफ उपरोक्त के अलावा भी डॉक्यूमेंट की मांग कर सकती है (केस विशिष्ट).

8 5 वर्ष की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है?

5-वर्षीय लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी एक शॉर्ट टर्म इंश्योरेंस है, जो व्यक्ति को पांच वर्षों तक कवर रखती है. इससे टैक्स लाभ और मृत्यु लाभ मिलता है, लेकिन इस मामले में कोई कैश नहीं मिलता है. अगर पॉलिसी मान्य होने के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थियों को मृत्यु लाभ राशि का भुगतान किया जाता है. 

9 मुझे लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान कब शुरू करना चाहिए?

अपनी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने पहले प्रीमियम का भुगतान करना होगा. प्रीमियम भुगतान आपके कवर को एक्टिवेट करता है. आप पॉलिसी की शर्तों और अपनी पसंद के आधार पर अपने प्रीमियम का मासिक, त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक या वार्षिक रूप से भुगतान कर सकते हैं.

10 क्या मुझे अपनी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के मेच्योरिटी लाभ पर टैक्स का भुगतान करना होगा?

इनकम टैक्स एक्ट, 1961* के सेक्शन 10(10D) के अनुसार, अगर आपके द्वारा भुगतान किया गया प्रीमियम वर्ष में 5 लाख से अधिक नहीं है या सम अश्योर्ड के 10% से अधिक नहीं है, तो जीवन बीमा पॉलिसी का मेच्योरिटी लाभ टैक्स योग्य नहीं है.

11 लाइफ इंश्योरेंस में पैड-अप वैल्यू का क्या मतलब है?

पॉलिसीधारक द्वारा प्रीमियम भुगतान रोक दिए जाने के बाद (मेच्योरिटी तिथि से पहले) सम अश्योर्ड की वैल्यू को पेड-अप वैल्यू कहा जाता है. ऐसे मामले में, पॉलिसी कम मृत्यु लाभ के साथ जारी रहेगी. इसके बाद यह लाभ राशि भुगतान किए गए प्रीमियम और पॉलिसी के ऐक्टिव रहने की अवधि पर आधारित होती है.

HDFC life
HDFC life

HDFC लाइफ

जीवन बीमा एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया

एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद जीवन बीमा पार्टनर है

हम एच डी एफ सी लाइफ में आपको ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट और सर्विसेज़ ऑफर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनकी मदद से आपको 'सिर उठा के जीने' का आनंद मिलता है . हम दो दशकों से भी अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस सॉल्यूशन दे रहे हैं जैसे - सुरक्षा, पेंशन, सेविंग्स, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ.

Life Insurance Popular Searches

लोकप्रिय खोजें

*टैक्स लाभ सेक्शन 80C, और सेक्शन 10(10D) और इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अन्य प्रावधानों के तहत शर्तों के अधीन हैं. टैक्स कानून समय-समय पर बदल सकते हैं.

#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी.

^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध

ARN - ED/04/24/10529-HI