एच डी एफ सी लाइफ संचय प्लस क्यों चुनें?
एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड सेविंग प्लान, जो परिवार को सुरक्षित भविष्य प्रदान करता है और उनके लिए अच्छे भविष्य का निर्माण करता है
परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लाइफ कवर
लाइफ लॉन्ग इनकम ऑप्शन के साथ रिटायरमेंट के बाद नियमित इनकम2.
गारंटीड1 बेनिफिट पेआउट.
10, 12, 25, 30 वर्ष की निश्चित अवधि या जीवनभर के लिए गारंटीड इनकम.
लागू टैक्स नियमों के अनुसार टैक्स लाभ3.
भुगतान अवधि के अंत में भुगतान की गई कुल प्रीमियम का रिटर्न4.
परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए लाइफ कवर
लाइफ लॉन्ग इनकम ऑप्शन के साथ रिटायरमेंट के बाद नियमित इनकम2.
गारंटीड1 बेनिफिट पेआउट.
10, 12, 25, 30 वर्ष की निश्चित अवधि या जीवनभर के लिए गारंटीड इनकम.
लागू टैक्स नियमों के अनुसार टैक्स लाभ3.
भुगतान अवधि के अंत में भुगतान की गई कुल प्रीमियम का रिटर्न4.
- बशर्ते सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया गया है और पॉलिसी लागू है.
- अगर आपकी आयु 50 से 65 वर्ष के बीच है, तो यह प्लान विकल्प उपलब्ध है.
- टैक्स बेनिफिट, इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के प्रावधानों के अधीन हैं. टैक्स से जुड़े कानूनों में बदलाव हो सकते हैं.
- लाइफ लॉन्ग और लॉन्ग टर्म इनकम ऑप्शन पर लागू होता है.
- बशर्ते सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया गया है और पॉलिसी लागू है.
- अगर आपकी आयु 50 से 65 वर्ष के बीच है, तो यह प्लान विकल्प उपलब्ध है.
- टैक्स बेनिफिट, इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के प्रावधानों के अधीन हैं. टैक्स से जुड़े कानूनों में बदलाव हो सकते हैं.
- लाइफ लॉन्ग और लॉन्ग टर्म इनकम ऑप्शन पर लागू होता है.
आपका प्लान. आपके लाभ
अपनी पॉलिसी और प्रीमियम भुगतान की अवधि चुनने की सुविधा.
इंश्योरेंस कवर खरीदने का अपना मुख्य उद्देश्य चुनें
- मेच्योरिटी लाभ
- मृत्यु लाभ
मेच्योरिटी लाभ
लॉन्ग टर्म इनकम ऑप्शन
-
सभी देय प्रीमियम का भुगतान करने के बाद, एरियर के रूप में (पॉलिसी की अवधि +1) वर्ष से शुरू होने वाले 25 या 30 वर्षों की निश्चित अवधि के लिए गारंटीड इनकम.
गारंटीड मेच्योरिटी ऑप्शन
-
मेच्योरिटी पर गारंटीड सम इंश्योर्ड के बराबर, साथ ही जमा होने वाली अतिरिक्त गारंटीड1 वृद्धि के लाभ.
-
डिस्क्लेमर:
- मेच्योरिटी पर मिलने वाला गारंटीड सम अश्योर्ड सिंगल-पे पॉलिसी के मामले में एकल प्रीमियम के बराबर होगा और लिमिटेड-पे (सीमित भुगतान) पॉलिसी के मामले में प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान पॉलिसी के तहत देय कुल वार्षिक प्रीमियम के बराबर होगा
गारंटीड इनकम ऑप्शन
-
सभी देय प्रीमियम का भुगतान करने के बाद, एरियर के रूप में (पॉलिसी की अवधि +1) वर्ष से शुरू होने वाले 10 या 12 वर्षों की निश्चित अवधि के लिए गारंटीड इनकम.
लाइफ लॉन्ग इनकम ऑप्शन
-
(पॉलिसी की अवधि + 1)वें वर्ष से शुरू करते हुए, 99 वर्ष की आयु तक, एरियर के रूप में गारंटीड आय का भुगतान और चुकाए गए कुल प्रीमियम की भुगतान अवधि के अंत में वापसी.
पात्रता मापदंड चेक करें
एच डी एफ सी लाइफ संचय प्लस खरीदने से पहले
पात्रता मापदंड
पात्रता मापदंड |
प्लान ऑप्शन |
न्यूनतम |
अधिकतम |
---|---|---|---|
प्रवेश के समय आयु (वर्ष) |
गारंटीड इनकम |
301 दिन |
65 |
गारंटीड मेच्योरिटी |
301 दिन |
60 |
|
लाइफ लॉन्ग इनकम |
50 |
65 |
|
लॉन्ग टर्म इनकम |
31 |
60 |
|
मेच्योरिटी के समय आयु (वर्ष) |
गारंटीड इनकम |
18 |
85 |
गारंटीड मेच्योरिटी |
18 |
80 |
|
लाइफ लॉन्ग इनकम |
55 वर्ष |
85 |
|
लॉन्ग टर्म इनकम |
18 वर्ष |
75 |
|
न्यूनतम इंस्टॉलमेंट प्रीमियम |
सभी ऑप्शन |
सिंगल पे: ₹30,000 वार्षिक: ₹30,000 अर्धवार्षिक: ₹15,000 त्रैमासिक: ₹7,500 मासिक: ₹2,500 |
|
अधिकतम इंस्टॉलमेंट प्रीमियम |
सभी ऑप्शन |
कोई लिमिट नहीं, बोर्ड अप्रूव्ड अंडरराइटिंग पॉलिसी (BAUP) के अधीन |
ऊपर बताई गई सभी आयु पिछले जन्मदिन के अनुसार हैं.
न्यूनतम प्रीमियम राशि में लागू टैक्स और अन्य लेवी शामिल नहीं हैं.
1. पॉलिसी शुरू होने की तिथि से ही पॉलिसी के सभी मेंबर, नाबालिग सहित, के लिए रिस्क कवर शुरू हो जाता है. नाबालिग मेंबर के मामले में, पॉलिसी अश्योर्ड व्यक्ति के 18 वर्ष की आयु के बाद शुरू होगी.
उदाहरण के लिए,
एच डी एफ सी लाइफ संचय प्लस खरीदने से पहले
उदाहरण के लिए,
30 वर्ष (लाइफ लॉन्ग इनकम ऑप्शन के लिए 50 वर्ष) की आयु वाले स्वस्थ पुरुष के लिए बेनिफिट का एक उदाहरण, जो प्रीमियम की पूरी भुगतान अवधि के दौरान प्रति वर्ष ₹ 1 लाख + टैक्स का भुगतान करता है और पॉलिसी की अवधि को पूरा करता है.
प्लान ऑप्शन |
सम अश्योर्ड |
शुरुआत से डेथ बेनिफिट2 |
पॉलिसी की अवधि (वर्ष) |
प्रीमियम भुगतान की अवधि (वर्ष) |
मेच्योरिटी बेनिफिट (₹) |
---|---|---|---|---|---|
गारंटीड मेच्योरिटी |
₹ 1,000,000 |
₹ 1,250,000 |
20 |
10 |
मेच्योरिटी पर ₹ 22,27,460 का एकमुश्त भुगतान किया जाता है |
गारंटीड इनकम |
₹ 1,250,000 |
₹ 1,480,480 |
13 |
12 |
14वें वर्ष से 25वें वर्ष (12 वर्ष की भुगतान अवधि) तक प्रति वर्ष ₹ 2,02,750 की गारंटीड इनकम1 |
लॉन्ग टर्म इनकम |
₹ 1,250,000 |
₹ 1,250,000 |
11 |
10 |
12वें वर्ष से 36वें वर्ष तक (25 वर्षों की भुगतान अवधि) प्रति वर्ष ₹ 87,000 की गारंटीड आय1 + भुगतान अवधि के अंत में (36वें वर्ष) ₹ 10,00,000 |
लाइफ लॉन्ग इनकम |
₹ 1,050,000 |
₹ 1,050,000 |
11 |
10 |
12वें वर्ष से 99 वर्ष की आयु तक (38 वर्ष) प्रति वर्ष ₹ 80,250 की गारंटीड आय1 + भुगतान अवधि के अंत में ₹10,00,000. |
- भुगतान की अवधि (पॉलिसी की अवधि के बाद) के दौरान वार्षिक फ्रीक्वेंसी पर एरियर के रूप में दी जाने वाली गारंटीड इनकम की राशि.
- साल दर साल मिलने वाले डेथ बेनिफिट की जानकारी के लिए, कृपया बेनिफिट संबंधी विवरण देखें.
लागू होने वाले टैक्स और लेवी को प्रीमियम में शामिल नहीं किया जाता है. उदाहरण का यह स्नैपशॉट एक स्वस्थ पुरुष के लिए केवल एच डी एफ सी लाइफ संचय प्लस प्लान के लिए है. दिखाई गई वैल्यू केवल उदाहरण के लिए हैं. विस्तृत उदाहरण के लिए, कृपया हमारे फाइनेंशियल कंसल्टेंट/ब्रोकर से बात करें. कृपया बेनिफिट और शर्तों के बारे में जानकारी के लिए प्रोडक्ट ब्रोशर देखें.
उदाहरण में दिखाए गए बेनिफिट ऑनलाइन खरीदी गई पॉलिसी के लिए हैं
इन राइडर्स के साथ अपने कवर को कस्टमाइज़ करें
अचानक से होने वाली किसी भी समस्या से निपटने के लिए इंश्योरेंस में राइडर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. इनके साथ अपना सेविंग प्लान टॉप अप करें.
-
एच डी एफ सी लाइफ इनकम बेनिफिट ऑन एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी राइडर - नॉन लिंक्ड
UIN: 101B041V01
दुर्घटना के कारण पूर्ण स्थायी विकलांगता की स्थिति में अपने सम अश्योर्ड से अधिक अतिरिक्त इनकम लाभ प्राप्त करें.
डाउनलोड करें -
एच डी एफ सी लाइफ प्रोटेक्ट प्लस राइडर - नॉन-लिंक्ड
UIN: 101B040V01
दुर्घटना के कारण मृत्यु या दुर्घटना के कारण आंशिक/पूर्ण विकलांगता या कैंसर डायग्नोसिस होने पर राइडर सम अश्योर्ड के एक हिस्से के साथ सुरक्षा प्राप्त करें.
डाउनलोड करें -
एच डी एफ सी लाइफ हेल्थ प्लस राइडर - नॉन-लिंक्ड
UIN: 101B031V02
कवर की गई 60 गंभीर बीमारियों में से किसी भी बीमारी के डायग्नोसिस पर राइडर सम अश्योर्ड के बराबर एकमुश्त लाभ पाएं या शुरुआती चरण के कैंसर/ मेजर कैंसर के डायग्नोसिस पर चुने गए प्लान विकल्प के आधार पर राइडर सम अश्योर्ड का आनुपातिक लाभ पाएं.
डाउनलोड करें -
एच डी एफ सी लाइफ प्रीमियम की छूट का राइडर – नॉन-लिंक्ड
UIN: 101B032V02
लाइफ एश्योर्ड राइडर में बताई गई गंभीर बीमारियों के निदान, विकलांगता या मृत्यु की स्थिति में, बेस पॉलिसी के प्रीमियम व अन्य अतिरिक्त राइडर्स के प्रीमियम पर छूट पाएं. जीवन की अनिश्चितताओं के बावजूद, निरंतर पॉलिसी के लाभों का आनंद उठाएं.
डाउनलोड करें
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
हम आपको एच डी एफ सी लाइफ संचय प्लस के बारे में सभी आवश्यक जानकारी देंगे
1 एच डी एफ सी लाइफ संचय प्लस के तहत कौन-से प्लान ऑप्शन उपलब्ध हैं?
एच डी एफ सी लाइफ संचय प्लस के तहत चार प्लान के ऑप्शन उपलब्ध हैं:
गारंटीड मेच्योरिटी: यह ऑप्शन पॉलिसी अवधि के अंत में गारंटीड मेच्योरिटी बेनिफिट ऑफर करता है, जो एकमुश्त राशि के रूप में दिया जाता है.
गारंटीड इनकम: यह ऑप्शन 10 या 12 वर्षों की निश्चित अवधि के लिए गारंटीड नियमित इनकम ऑफर करता है.
लाइफ लॉन्ग इनकम: यह ऑप्शन भुगतान की अवधि के अंत में प्रीमियम का रिटर्न प्रदान करने के साथ-साथ 99 वर्ष तक की आयु तक गारंटीड नियमित इनकम प्रदान करता है.
लॉन्ग टर्म इनकम: यह ऑप्शन भुगतान की अवधि के अंत में प्रीमियम का रिटर्न प्रदान करने के साथ-साथ 25 या 30 वर्षों की लंबी अवधि के लिए गारंटीड नियमित इनकम प्रदान करता है.
2 प्रीमियम का भुगतान करने की और पॉलिसी की न्यूनतम और अधिकतम अवधि क्या है?
विकल्प |
प्रीमियम भुगतान की अवधि |
पॉलिसी की अवधि |
भुगतान की अवधि |
गारंटीड मेच्योरिटी |
सिंगल पे |
5 से 20 वर्ष |
पॉलिसी अवधि के अंत में मेच्योरिटी बेनिफिट का भुगतान एकमुश्त राशि के रूप में किया जाता है |
5 वर्ष |
10 से 20 वर्ष |
||
6/ 7/ 8/ 9/ 10 वर्ष |
12 से 20 वर्ष |
||
गारंटीड इनकम
|
सिंगल पे |
5 से 20 वर्ष |
मेच्योरिटी बेनिफिट का भुगतान, (पॉलिसी की अवधि + 1) वर्ष से 10 या 12 वर्षों की निश्चित अवधि के लिए गारंटीड इनकम के रूप में एरियर के तौर पर किया जाता है. |
5 वर्ष |
5 से 15 वर्ष |
||
6 वर्ष |
6 से 15 वर्ष |
||
7 वर्ष |
7 से 15 वर्ष |
||
8 वर्ष |
8 से 15 वर्ष |
||
9 वर्ष |
9 से 15 वर्ष |
||
10 वर्ष |
10 से 20 वर्ष |
||
11 वर्ष |
11 से 20 वर्ष |
||
12 वर्ष |
12 से 20 वर्ष |
||
लाइफ लॉन्ग इनकम
|
सिंगल पे |
5 से 10 वर्ष |
मेच्योरिटी बेनिफिट का भुगतान (पॉलिसी की अवधि + 1) वर्ष से लेकर व्यक्ति के 99 वर्ष होने तक एरियर के तौर पर गारंटीड आय के रूप में किया जाता है. |
5 वर्ष |
5 से 15 वर्ष |
||
6 वर्ष |
6 से 15 वर्ष |
||
7 वर्ष |
7 से 15 वर्ष |
||
8 वर्ष |
8 से 15 वर्ष |
||
9 वर्ष |
9 से 15 वर्ष |
||
10 वर्ष |
10 से 20 वर्ष |
||
11 वर्ष |
11 से 20 वर्ष |
||
12 वर्ष |
12 से 20 वर्ष |
||
लॉन्ग टर्म इनकम |
सिंगल पे |
5 से 15 वर्ष |
मेच्योरिटी बेनिफिट का भुगतान, (पॉलिसी की अवधि + 1) वर्ष से 25 या 30 वर्षों की निश्चित अवधि के लिए गारंटीड इनकम के रूप में एरियर के तौर पर किया जाता है. |
5 वर्ष |
5 से 15 वर्ष |
||
6 वर्ष |
6 से 15 वर्ष |
||
7 वर्ष |
7 से 15 वर्ष |
||
8 वर्ष |
8 से 15 वर्ष |
||
9 वर्ष |
9 से 15 वर्ष |
||
10 वर्ष |
10 से 15 वर्ष |
||
11 वर्ष |
11 से 15 वर्ष |
||
12 वर्ष |
12 से 15 वर्ष |
3 पॉलिसी के तहत उपलब्ध प्रीमियम की फ्रीक्वेंसी क्या है?
प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक रूप से किया जा सकता है.
4 गारंटीड मेच्योरिटी ऑप्शन के तहत क्या मेच्योरिटी बेनिफिट मिलता है?
मेच्योरिटी बेनिफिट, मेच्योरिटी पर मिलने वाले सम अश्योर्ड और जमा गारंटीड एडिशन के बराबर होता है.
जहां, मेच्योरिटी पर मिलने वाला सम अश्योर्ड सिंगल-पे पॉलिसी के मामले में एकल प्रीमियम के बराबर होगा और लिमिटेड-पे पॉलिसी के मामले में प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान पॉलिसी के तहत देय कुल वार्षिक प्रीमियम के बराबर होगा.
कृपया गारंटीड एडिशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए ब्रोशर देखें.
- वार्षिक प्रीमियम एक वर्ष में भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि होगी, जिसमें टैक्स, राइडर प्रीमियम, अंडरराइटिंग अतिरिक्त प्रीमियम और मॉडल प्रीमियम के लिए लोडिंग शामिल नहीं हैं.
- भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का मतलब है मूल प्रोडक्ट के तह चुकाए गए कुल प्रीमियम, जिनमें कोई भी अतिरिक्त प्रीमियम, कोई भी राइडर प्रीमियम और टैक्स शामिल नहीं हैं, अगर स्पष्ट रूप से लिए गए हैं.
5 गारंटीड मेच्योरिटी ऑप्शन के तहत क्या डेथ बेनिफिट मिलता है?
अगर पॉलिसी अवधि के दौरान इंश्योर्ड की मृत्यु हो जाती है, तो मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम अश्योर्ड के बराबर डेथ बेनिफिट और जमा होने वाले गारंटीड अतिरिक्त लाभ प्रदान किए जाएंगे.
मृत्यु होने पर मिलने वाला सम अश्योर्ड इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगा:
10 times the Annualized Premium1 / 1.25 times the Single Premium, or
105% of Total Premium(s) paid2, or
Sum Assured on Maturity, or
मृत्यु होने पर निश्चित तौर पर भुगतान की जाने वाली एक राशि, जो सम अश्योर्ड की राशि के बराबर होगी.
सम अश्योर्ड का निर्धारण प्रवेश के समय आपकी आयु और आपके द्वारा एक पॉलिसी वर्ष में भुगतान किए जाने वाले वार्षिक / एकल प्रीमियम के आधार पर किया जाएगा.
डेथ बेनिफिट का भुगतान करने के बाद पॉलिसी समाप्त हो जाती है और कोई अन्य बेनिफिट नहीं दिए जाते हैं.
- वार्षिक प्रीमियम एक वर्ष में भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि होगी, जिसमें टैक्स, राइडर प्रीमियम, अंडरराइटिंग अतिरिक्त प्रीमियम और मॉडल प्रीमियम के लिए लोडिंग शामिल नहीं हैं.
- भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का मतलब है मूल प्रोडक्ट के तह चुकाए गए कुल प्रीमियम, जिनमें कोई भी अतिरिक्त प्रीमियम, कोई भी राइडर प्रीमियम और टैक्स शामिल नहीं हैं, अगर स्पष्ट रूप से लिए गए हैं.
6 गारंटीड इनकम, लाइफ लॉन्ग इनकम और लॉन्ग टर्म इनकम ऑप्शन के तहत क्या मेच्योरिटी बेनिफिट मिलता है?
a. गारंटीड इनकम: अगर आप सभी देय प्रीमियम का भुगतान करते हैं और लाइफ अश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी की अवधि समाप्त होने तक जीवित रहता है, तो इस विकल्प के तहत आपको (पॉलिसी की अवधि + 1)वें वर्ष से शुरू करते हुए, 10 या 12 वर्षों की एक निश्चित अवधि तक, एरियर के रूप में गारंटीड आय का भुगतान किया जाता है.
b. लाइफ लॉन्ग इनकम: अगर आप सभी देय प्रीमियम का भुगतान करते हैं और लाइफ अश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी की अवधि समाप्त होने तक जीवित रहता है, तो इस विकल्प के तहत आपको (पॉलिसी की अवधि + 1)वें वर्ष से शुरू करते हुए, 99 वर्ष की आयु तक, एरियर के रूप में गारंटीड आय का भुगतान किया जाता है और भुगतान अवधि के अंत में प्रीमियम वापस कर दिया जाता है.
c. लॉन्ग टर्म इनकम: अगर आप सभी देय प्रीमियम का भुगतान करते हैं और लाइफ अश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी की अवधि समाप्त होने तक जीवित रहता है, तो इस विकल्प के तहत आपको (पॉलिसी की अवधि + 1)वें वर्ष से शुरू करते हुए, 25 या 30 वर्षों की एक निश्चित अवधि तक, एरियर के रूप में गारंटीड आय का भुगतान किया जाता है और भुगतान अवधि के अंत में प्रीमियम वापस कर दिया जाता है.
गारंटीड आय^ की राशि, प्रीमियम भुगतान की अवधि और पॉलिसी की अवधि के आधार पर वार्षिक/एकल प्रीमियम के प्रतिशत के बराबर होगी.
^प्रीमियम राशि उच्च होने के मामले में अतिरिक्त आय देय होती है, कृपया उच्च प्रीमियम वाली पॉलिसी के लिए एन्हांस्ड बेनिफिट देखें
7 गारंटीड इनकम, लाइफ लॉन्ग इनकम और लॉन्ग टर्म इनकम ऑप्शन के तहत क्या डेथ बेनिफिट मिलता है?
पॉलिसी की अवधि के दौरान इंश्योर्ड की मृत्यु होने पर, मृत्यु के मामले में दिए जाने वाले सम अश्योर्ड के बराबर का डेथ बेनिफिट नॉमिनी को दिया जाएगा.
मृत्यु होने पर मिलने वाला सम अश्योर्ड इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगा:
10 times the Annualized Premium1 / 1.25 times the Single Premium, or
105% of Total Premium(s) paid2, or
भुगतान किए गए सभी प्रीमियम पर 5% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज लगाने के बाद जमा हुई राशि, या
Sum Assured on Maturity, or
मृत्यु होने पर निश्चित तौर पर भुगतान की जाने वाली एक राशि, जो सम अश्योर्ड की राशि के बराबर होगी
सम अश्योर्ड का निर्धारण प्रवेश के समय आपकी आयु और आपके द्वारा एक पॉलिसी वर्ष में भुगतान किए जाने वाले वार्षिक / एकल प्रीमियम के आधार पर किया जाएगा.
मेच्योरिटी पर दी जाने वाली सम अश्योर्ड राशि, भविष्य में मिलने वाले भुगतान की वर्तमान वैल्यू होगी, जिसपर 9% प्रति वर्ष की दर से डिस्काउंट लगाया जाएगा.
डेथ बेनिफिट का भुगतान करने के बाद पॉलिसी समाप्त हो जाती है और कोई अन्य बेनिफिट नहीं दिए जाते हैं.
- वार्षिक प्रीमियम एक वर्ष में भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि होगी, जिसमें टैक्स, राइडर प्रीमियम, अंडरराइटिंग अतिरिक्त प्रीमियम और मॉडल प्रीमियम के लिए लोडिंग शामिल नहीं हैं.
- भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का मतलब है मूल प्रोडक्ट के तह चुकाए गए कुल प्रीमियम, जिनमें कोई भी अतिरिक्त प्रीमियम, कोई भी राइडर प्रीमियम और टैक्स शामिल नहीं हैं, अगर स्पष्ट रूप से लिए गए हैं.
8 अगर भुगतान अवधि के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो क्या होगा?
भुगतान अवधि के दौरान अश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु होने पर, नॉमिनी को चुनी गई इनकम पेआउट फ्रीक्वेंसी के आधार पर, भुगतान अवधि के अंत तक गारंटीड इनकम और बेनिफिट ऑप्शन मिलते रहेंगे.
9 क्या मुझे गारंटीड इनकम, लाइफ लॉन्ग इनकम और लॉन्ग टर्म इनकम ऑप्शन के तहत भुगतान अवधि के दौरान एकमुश्त राशि मिल सकती है?
भुगतान अवधि के दौरान आपके पास भविष्य की इनकम को किसी भी समय एकमुश्त राशि के रूप में प्राप्त करने का ऑप्शन होगा, वह राशि भविष्य के भुगतानों की वर्तमान वैल्यू होगी, जो लागू ब्याज दरों के आधार पर की गई गणना पर डिस्काउंटेड होगी.
10 क्या ऐसा कोई ऑप्शन है, जिसमें मुझे पूरे जीवन भर इनकम मिलेगी?
जी हां, लाइफ लॉन्ग इनकम ऑप्शन आपको 99 वर्ष की आयु तक गारंटीड इनकम प्रदान करता है.
11 क्या हाई प्रीमियम पॉलिसी का कोई बेनिफिट है?
हां, हम ₹1.5 लाख से अधिक के वार्षिक/एकल प्रीमियम वाली पॉलिसी के लिए अतिरिक्त मेच्योरिटी बेनिफिट/इनकम बेनिफिट भी प्रदान करते हैं.
12 गारंटीड इनकम, लाइफ लॉन्ग इनकम और लॉन्ग टर्म इनकम प्लान ऑप्शन के तहत दी जाने वाली गारंटीड इनकम की फ्रीक्वेंसी क्या है?
आप वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक या मासिक फ्रीक्वेंसी पर गारंटीड इनकम प्राप्त करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. कृपया अधिक जानकारी के लिए ब्रोशर देखें.
13 प्लान का विकल्प चुनने के बाद क्या उसे बदला जा सकता है?
नहीं, पॉलिसी की शुरुआत में चुने गए प्लान विकल्प को पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान बदला नहीं जा सकता.
14 क्या इनकम पेआउट फ्रीक्वेंसी और प्रीमियम भुगतान करने की फ्रीक्वेंसी को बदला जा सकता है?
हां, इनकम की पेआउट फ्रीक्वेंसी और प्रीमियम की भुगतान फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया जा सकता है.
15 क्या यह प्लान लिमिटेड अंडरराइटिंग के तहत ऑफर किया जा सकता है?
इस प्लान के लिए शॉर्ट मेडिकल क्वेश्चनेयर (SMQ) को फाइल करके अप्लाई किया जा सकता है, जिसके लिए शायद आपको मेडिकल टेस्ट भी न देना पड़े.
16 इस प्लान के तहत गारंटीड सरेंडर वैल्यू कब दी जाती है?
पॉलिसी एकल प्रीमियम के भुगतान पर, और लिमिटेड/ रेगुलर प्रीमियम पॉलिसी के मामले में कम से कम पहले दो वर्षों के प्रीमियम के भुगतान पर, तुरंत गारंटीड सरेंडर वैल्यू (GSV) प्राप्त कर लेगी.
17 क्या मुझे पॉलिसी के तहत लोन लेने का ऑप्शन मिलता है?
पॉलिसीधारक, पॉलिसी के तहत लोन ले सकता है, बशर्ते पॉलिसी, सरेंडर वैल्यू के योग्य हो चुकी हो. यह समय-समय पर कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले नियम व शर्तों के अधीन है.
18 क्या इस प्लान के तहत टैक्स में कोई बेनिफिट दिया जाता है?
आप इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत लागू टैक्स कानून के अनुसार टैक्स बेनिफिट पाने के योग्य हो सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
ARN - ED/09/24/15933-HI