एच डी एफ सी लाइफ संचय प्लस एक पारंपरिक एंडोमेंट प्लान है जो आपकी सभी फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. अगर पॉलिसीधारक की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो यह एकमुश्त राशि का भुगतान करता है. वहीं, यह एक अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान के रूप में भी कार्य करता है, जो पॉलिसीधारक के पॉलिसी अवधि तक जीवित रहने की स्थिति में एकमुश्त मैच्योरिटी लाभ या जीवन भर नियमित भुगतान प्रदान करता है. पॉलिसी अवधि के विकल्प 15-25 वर्ष के बीच होते हैं जबकि प्रीमियम भुगतान की अवधि 5, 8 या 10 वर्ष हो सकती है.
उदाहरण के लिए,:
यह इंश्योरेंस प्लान एक या एकाधिक व्यक्तियों की फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें किसी भी मार्केट जोखिम कारक से रहित, गारंटीड 1आय प्रदान करने के लिए बनाया गया है. इस प्रकार यह पॉलिसी सिंगल या जॉइंट लाइफ कवरेज, सुविधाजनक प्रीमियम भुगतान और अधिक प्रीमियम पर बड़ा मैच्योरिटी लाभ प्रदान करती है. इसलिए अगर आप अपने प्रियजनों के जीवन को सुरक्षित करना चाहते हैं तो यह पॉलिसी एक बुद्धिमानी भरा दांव हो सकती है. एप्लीकेंट अपनी सुविधा के आधार पर 40 वर्षों तक की पॉलिसी अवधि चुन सकते हैं.
उदाहरण के लिए,:
अगर आप किसी ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी की तलाश में हैं जो आपके खर्चों और फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक सेविंग प्लान के रूप में भी काम करे, तो आप एच डी एफ सी लाइफ संचय पर एडवांटेज को चुन सकते हैं. संपूर्ण लाइफ कवर + आजीवन आय, विलंबित आय, टैक्स छूट और अतिरिक्त राइडर्स का संचित लाभ निश्चित रूप से पॉलिसीधारक के जीवन को आसान और परेशानी मुक्त बना देगा. चुने गए प्लान विकल्प के आधार पर, पॉलिसीधारक या उनके परिवार को तत्काल आय या विलंबित आय फॉर्मेट में सम अश्योर्ड प्राप्त हो सकता है.
इसके अलावा, पॉलिसीधारक को पॉलिसी अवधि के प्रत्येक वर्ष में जीवित रहने के लिए नकद बोनस राशि प्राप्त होती है. आप 1ले पॉलिसी वर्ष के अंत से पॉलिसी अवधि के अंत तक वार्षिक रूप से इसका लाभ उठा सकते हैं. पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर, नॉमिनी को अर्जित बोनस (अगर पहले भुगतान नहीं किया गया है), अंतरिम सर्वाइवल बोनस (अगर कोई हो) और टर्मिनल बोनस (अगर घोषित किया गया है) के साथ पूर्व-निर्धारित सम अश्योर्ड का भुगतान मिलता है.
उदाहरण के लिए, एच डी एफ सी लाइफ ने 2022-23 के लिए पार्टिसिपेटिंग प्लान पर ₹ 3,660 करोड़ का अपना अब तक का उच्चतम बोनस घोषित किया, जिससे इस बोनस के लिए पात्र कुल 23.14 लाख पॉलिसीधारक लाभान्वित होंगे.
उदाहरण के लिए,: