अगर आप हर महीने ₹35,000 कमाते हैं, तो आपको टर्म इंश्योरेंस के बारे में ये बातें पता होनी चाहिए
विषय-सूची
वेतन वृद्धि हमें प्रेरणा देती है. जब मासिक वेतन पैकेज ₹30,000 से ऊपर चला जाता है, तो हमें न केवल कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है, बल्कि बेहतर इन्वेस्टमेंट करने की भी प्रेरणा मिलती है. जैसे-जैसे आप उम्र के साथ समझदार होते जाते हैं, आपको समझ में आने लगता है कि अपने परिवार की भी फाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करना कितना ज़रूरी है. ऐसे में टर्म इंश्योरेंस आपकी मदद कर सकता है. इससे कम प्रीमियम में भी, संकट आने पर आपके परिवार के लिए बेहतर सपोर्ट मिलता है– तो फिर और क्या चाहिए!
वेतन का एक हिस्सा टर्म इंश्योरेंस में लगाना क्यों महत्वपूर्ण है?
हम सभी चाहते हैं कि हम भविष्य के लिए पैसे बचाएं. अगर आप परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य हैं, तो ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है; आपको यह सोचना होगा कि बदकिस्मती से आपके न रहने पर आपका परिवार हालात का सामना कैसे करेगा. इसीलिए, अपने वेतन के एक हिस्से को टर्म इंश्योरेंस प्लान में लगाना लाभदायक है.
टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान, पॉलिसी अवधि के भीतर आपकी असमय मृत्यु होने पर आपके परिवार को सम अश्योर्ड का भुगतान करता है. अनहोनी होने पर, एकमुश्त डेथ बेनिफिट से आपके परिवार को अपने खर्चे चलाने और अपनी फाइनेंशियल ज़रूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी. वे इस राशि को भविष्य की फाइनेंशियल सुरक्षा के लिए बचाकर रख सकते हैं. साथ ही, अगर आपकी कोई EMI बकाया है, तो आपका परिवार डेथ बेनिफिट से लोन चुकाकर उसके बोझ से बच सकता है.
अगर आप हर महीने ₹35,000 कमाते हैं, तो आपको टर्म इंश्योरेंस में कितना इन्वेस्ट करना चाहिए?
टर्म इंश्योरेंस प्लान की प्रीमियम राशि कई चीज़ों पर निर्भर करती है, जैसे आपकी उम्र, मेडिकल स्थिति, फाइनेंशियल देनदारियां और कुछ अन्य चीज़ें. टर्म इंश्योरेंस प्लान किफायती माने जाते हैं, क्योंकि इनके मासिक प्रीमियम ₹500 जितनी कम राशि से शुरू होते हैं. साथ ही, टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए उम्र या आय का कोई पात्रता मानदंड भी नहीं होता है.
अगर किसी का मासिक वेतन ₹35,000 है, तो उसे टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में कितना इन्वेस्ट करना चाहिए? आदर्श रूप से, लाइफ इंश्योरेंस का सम अश्योर्ड वार्षिक आय का 10-12 गुना होना चाहिए. इस प्रकार, ₹35,000 के मासिक वेतन वाले व्यक्ति के लिए लाइफ कवर की राशि ₹50 लाख से अधिक होनी चाहिए. अब आपको बस इतना करना है कि इस सम अश्योर्ड वाले विभिन्न टर्म इंश्योरेंस प्लान की प्रीमियम राशियां देखनी हैं. और फिर अपने बजट और अपनी ज़रूरतों के अनुसार बेस्ट प्लान चुन लेना है.
टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं और लाभ
टर्म इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्ट करने से पहले आपको उनकी कुछ विशेषताएं और लाभ जान लेने चाहिए.
बड़ी कवरेज: टर्म इंश्योरेंस प्लान लंबी अवधि की कवरेज के साथ आते हैं, जो आमतौर पर 5-40 वर्ष होती है. खासकर युवाओं के लिए बनाए गए इस इन्वेस्टमेंट विकल्प का उद्देश्य उनके पूरे जीवनकाल को कवर करना है.
बहुत कम इन्वेस्टमेंट: सभी के लिए किफायती सुनिश्चित करने के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम काफी कम होता है. साथ ही, इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम इसलिए भी कम रख पाती हैं, क्योंकि अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होती है, तो उन्हें पॉलिसीधारक को कुछ भी चुकाना नहीं पड़ता है.
एकमुश्त सम अश्योर्ड: टर्म इंश्योरेंस प्लान कम प्रीमियम पर डेथ बेनिफिट के रूप में बड़ी राशि प्रदान करते हैं. ऐसा इसलिए संभव हो पाता है, क्योंकि मेच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को कोई सर्वाइवल बेनिफिट नहीं देना होता है.
पैसे की वापसी: आमतौर पर, अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होती है, तो टर्म इंश्योरेंस कुछ भी भुगतान नहीं करता है, लेकिन जो लोग अपने पैसे वापस पाना चाहते हैं, वे प्रीमियम वापसी वाली टर्म इंश्योरेंस (TROP) पॉलिसी ले सकते हैं. ये प्लान, पॉलिसी के मेच्योर होने पर जीवित रहने वाले पॉलिसीधारक को वे सारे प्रीमियम लौटा देते हैं, जो उसने कंपनी को चुकाए थे.
अतिरिक्त सेवाएं: टर्म इंश्योरेंस दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारियों या टर्मिनल बीमारियों के मामले में एकमुश्त भुगतान भी कर सकता है. प्लान में ये सुविधाएं वैकल्पिक राइडर जोड़ने से मिलती हैं, जिन्हें पॉलिसीधारक खरीद सकते हैं.
टैक्स लाभ: टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम और डेथ बेनिफिट आपको इनकम टैक्स बचाने में मदद दे सकते हैं. इन भुगतानों को सेक्शन 80C और 10(10D) के तहत छूट दी गई है.
₹35,000 का वेतन आपके लिए इन्वेस्टमेंट के कई रास्ते खोल सकता है. इसलिए, अगर आपको किफायती विकल्पों की तलाश है, तो टर्म इंश्योरेंस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न: क्या दो टर्म इंश्योरेंस लिए जा सकते हैं?
उत्तर: हां, आप एक से अधिक प्लान ले सकते हैं. लेकिन सुनिश्चित कर लें कि आपको हर प्लान के नियम और शर्तें ठीक से पता हों.
प्रश्न: क्या लाइफ इंश्योरेंस कैंसल करने पर पैसे वापस मिल जाते हैं?
उत्तर: अगर आप इंश्योरेंस पॉलिसी को बीच में ही कैंसल कर देते हैं, तो आपको कवरेज मिलनी बंद हो जाएगी. अगर आप मेच्योरिटी से पहले पॉलिसी के लिए भुगतान करना रोक देते हैं, तो चुकाए गए प्रीमियम वापस मिलने की कोई संभावना नहीं है.
प्रश्न: क्या अपना टर्म इंश्योरेंस बेचा जा सकता है?
उत्तर: पॉलिसी आपने खरीदी थी, इसलिए वह आपकी व्यक्तिगत संपत्ति है. इसलिए आप अपनी अन्य किसी भी चीज़ की तरह इसे भी किसी और को बेच सकते हैं.
संबंधित आर्टिकल
- टर्म इंश्योरेंस के लाभ
- टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं
- टर्म इंश्योरेंस राइडर्स की एक कॉम्प्रिहेंसिव गाइड
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
टर्म इंश्योरेंस के बारे में कुछ और आर्टिकल यहां दिए गए हैं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- शॉर्ट टर्म सेविंग प्लान
- टर्म इंश्योरेंस
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- पेंशन कैलकुलेटर
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- टर्म इंश्योरेंस प्लान
- टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं
- 1 करोड़ का सबसे बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध
##फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के ऑडिट किए गए वार्षिक आंकड़े और पॉलिसी की संख्या के अनुसार इंडिविज़ुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो.
#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी
ARN - ED/05/23/2243-HI