₹ 75 लाख का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना अच्छा विचार क्यों है
विषय-सूची
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जीवन बहुत खूबसूरत है, लेकिन साथ ही जीवन में बहुत सारी ज़िम्मेदारियां भी आती हैं. अगर आपके पास परिवार है, तो उनका स्वस्थ और खुशहाली आपकी पहली प्राथमिकता होती है. आपके या आपके परिवार के सदस्यों के जीवन में होने वाली किसी भी अप्रत्याशित घटना पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होता है, लेकिन उन्हें ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में सुरक्षित रखने के लिए आप आकस्मिक स्थितियों के लिए कभी भी सुरक्षा प्लान ले सकते हैं. ऐसी ही स्थिति में आपको एक टर्म प्लान की ज़रूरत होती है.
टर्म प्लान लेने की बात करने से पहले, ह्यूमन लाइफ वैल्यू के सिद्धांत को समझना ज़रूरी है. इसे इंश्योरेंस की भाषा में HLV कहा जाता है, जो एक नंबर है और यह आपको भविष्य की आय, खर्चों, दायित्वों और इन्वेस्टमेंट की वर्तमान वैल्यू बताता है. अगर परिवार के किसी इकलौते कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो उसके बाद उनकी आय की कमी और बढ़ते खर्चों को HLV से निर्धारित करने में मदद मिलती है. एक अच्छे टर्म प्लान चुनने में बढ़िया कवरेज राशि का सुझाव देने से पहले HLV को ध्यान में रखा जाता है.
बेशक, आज के समय में टर्म इंश्योरेंस प्लान की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर आप पर्याप्त कवरेज के साथ अपने परिवार को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो हम ₹ 75 लाख का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने का सुझाव देते हैं. अगर आप अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य हैं और दुर्भाग्यवश अचानक आपके साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है, तो इस प्लान से आपके परिवार के लोगों को उनके सपनों को पूरा करने में कोई मुश्किल नहीं आएगी.
₹ 75 लाख की टर्म पॉलिसी कैसे काम करती है?
अगर आपने ₹ 75 लाख के सम अश्योर्ड वाली टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का निर्णय किया है, तो आपका अगला कदम यह होगा कि आप निर्धारित फ्रीक्वेंसी के अनुसार नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान करें. अगर आप नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान करना सुनिश्चित करते हैं, तो आपके न होने पर आपके परिवार को ₹ 75 लाख का डेथ बेनिफिट दिया जाएगा.
और अगर आप प्लान की पूरी अवधि तक जीवित रहते हैं, तो भी ऐसे टर्म प्लान हैं, जो आपको प्रीमियम की वापसी (ROP) का ऑप्शन देते हैं, जिसके तहत आपका प्लान समाप्त हो जाने पर आपको मेच्योरिटी का लाभ मिलता है.
₹ 75 लाख की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों चुनें
अगर आप ₹ 75 लाख के सम अश्योर्ड का टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इसके कुछ लाभ हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए:
- पॉलिसीधारक के परिवार को ₹ 75 लाख का जोखिम से सुरक्षा का विकल्प मिलता है, जिससे परिवार के भविष्य को लेकर मुझे कोई चिंता नहीं रहती
- अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट दिए जाएंगे. स्वभाविक मृत्यु, किसी दुर्घटना में मृत्यु या गंभीर बीमारी के कारण मृत्यु हो सकती है
- इससे बच्चे की शिक्षा, विवाह या घर खरीदने जैसी भविष्य की फाइनेंशियल ज़रूरतों की योजना बनाने में मदद मिलती है
- इनकम टैक्स एक्ट 1 के सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स लाभ के साथ-साथ सेक्शन 10(10D) के तहत मृत्यु लाभ पर टैक्स में छूट
- विकलांगता, गंभीर बीमारी या एक्सीडेंट कवर सहित अतिरिक्त सुरक्षा के लिए राइडर को जोड़ने का विकल्प मिलता है
- किफायती प्रीमियम से कवरेज भी अधिक मिलता है, और पॉलिसीधारक की जेब पर अधिक बोझ भी नहीं पड़ता है
₹ 75 लाख का टर्म इंश्योरेंस प्लान किसे खरीदना चाहिए?
जब ऐसा प्लान खरीदने की बात होती है, जिसमें आपको ₹ 75 लाख का सम अश्योर्ड मिलता है, तो बहुत जल्दी या बहुत देर होने जैसी कोई बात नहीं होती है. भले ही आप 20 या 30 की उम्र के हों, आय के नियमित स्रोत के साथ, ₹ 75 लाख का टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना एक अच्छा विचार है. यह प्लान आपके परिवार के सदस्यों के लिए लॉन्ग-टर्म कवरेज देता है. आपकी उम्र 40 के आसपास है, तो भी ₹ 75 लाख का टर्म प्लान लेना समझदारी वाला निर्णय होता है, क्योंकि इससे आप भविष्य की चिंता किए बिना अपने बच्चों की शिक्षा की योजना बना सकते हैं, अपनी EMI चुका सकते हैं और अपने बच्चों की अच्छी तरह से शादी की व्यवस्था कर सकते हैं. जब आप अपने परिवार की देखभाल के लिए उनके साथ नहीं रहते हैं, तब इस प्लान की मदद से आप उनकी ज़रूरतों को और उनके सपनों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. क्या मुझे ₹ 75 लाख का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए?
अगर आप लॉन्ग-टर्म के लक्ष्य रखते हैं और जल्द शुरुआत करना चाहते हैं, तो फिर आपको इससे बेहतर पॉलिसी नहीं मिलेगी.
2. क्या प्लान की अवधि समाप्त होने के बाद डेथ बेनिफिट को बढ़ाया जा सकता है?
नहीं. यह लाभ केवल पॉलिसी की अवधि तक ही लागू होते हैं.
3. क्या पॉलिसीधारक को प्रीमियम का भुगतान न करने की स्थिति में भी पॉलिसी के लाभ मिलते हैं?
हर इंश्योरेंस प्रोवाइडर के नियम अलग-अलग होते हैं. अधिकांश इंश्योरेंस प्रोवाइडर ग्रेस पीरियड ऑफर करते हैं, अगर आप उस समय के अंदर भी प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो आपको लाभ नहीं मिलते हैं.
संबंधित आर्टिकल
- टर्म इंश्योरेंस की लागत - क्या सही है और क्या नहीं
- परिवार के लिए टर्म इंश्योरेंस - सब कुछ, जो आपको पता होना चाहिए
- आपको टर्म इंश्योरेंस ऑनलाइन क्यों खरीदना चाहिए
- हृदय रोग के मरीज़ टर्म इंश्योरेंस क्यों लें
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
टर्म इंश्योरेंस के बारे में कुछ और आर्टिकल यहां दिए गए हैं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- शॉर्ट टर्म सेविंग प्लान
- टर्म इंश्योरेंस
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- पेंशन कैलकुलेटर
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस
- टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं
- 1 करोड़ का सबसे बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
##फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के ऑडिट किए गए वार्षिक आंकड़े और पॉलिसी की संख्या के अनुसार इंडिविज़ुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो.
#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी
^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध
- इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार. टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.
*लाइफ ऑप्शन के लिए ऑनलाइन प्रीमियम, धूम्रपान नहीं करने वाले, 20 वर्ष की आयु वाले पुरुषों के लिए है, जो नियमित भुगतान, वार्षिक फ्रीक्वेंसी के तहत 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए है, जिसमें लागू टैक्स और शुल्क शामिल नहीं हैं. (518/30=17.2 का मासिक प्रीमियम)
ARN - ED/05/23/1839-HI