• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

इस प्रोडक्ट को रेटिंग दें

एच डी एफ सी लाइफ संचय फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान को क्यों चुनें?

एक ऐसा नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग, लाइफ इंश्योरेंस प्लान, जो आपके और आपके प्रियजनों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करता है.

Why choose HDFC Life Sanchay Fixed Maturity Plan?
  • सिंगल/जॉइंट लाइफ कवर - सिंगल लाइफ या जॉइंट लाइफ के आधार पर कवर चुनने का ऑप्शन

  • गारंटीड1 सेविंग – रिटर्न के लिए निश्चिंत रहें

  • सुविधानुसार प्रीमियम का भुगतान –सिंगल प्रीमियम/लिमिटेड पे/रेगुलर पे के रूप में प्रीमियम का भुगतान करने का ऑप्शन

  • पॉलिसी की अवधि चुनने का ऑप्शन – पॉलिसी अवधि की 40 वर्ष तक की रेंज में से चुनने का ऑप्शन

  • कोई मेडिकल जांच नहीं– प्रोडक्ट के POS वेरिएंट के तहत

  • बेहतर बेनिफिट– उच्च प्रीमियम पर बेहतर मेच्योरिटी बेनिफिट

  • वैकल्पिक राइडर – अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके राइडर ऑप्शन लें और अपने सुरक्षा कवरेज को बढ़ाएं

  • सिंगल/जॉइंट लाइफ कवर - सिंगल लाइफ या जॉइंट लाइफ के आधार पर कवर चुनने का ऑप्शन

  • गारंटीड1 सेविंग – रिटर्न के लिए निश्चिंत रहें

  • सुविधानुसार प्रीमियम का भुगतान –सिंगल प्रीमियम/लिमिटेड पे/रेगुलर पे के रूप में प्रीमियम का भुगतान करने का ऑप्शन

  • पॉलिसी की अवधि चुनने का ऑप्शन – पॉलिसी अवधि की 40 वर्ष तक की रेंज में से चुनने का ऑप्शन

  • कोई मेडिकल जांच नहीं– प्रोडक्ट के POS वेरिएंट के तहत

  • बेहतर बेनिफिट– उच्च प्रीमियम पर बेहतर मेच्योरिटी बेनिफिट

  • वैकल्पिक राइडर – अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके राइडर ऑप्शन लें और अपने सुरक्षा कवरेज को बढ़ाएं

Why choose HDFC Life Sanchay Fixed Maturity Plan?
  1. अगर सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया है और पॉलिसी चालू है, तो गारंटीड बेनिफिट दिए जाएंगे.
  1. अगर सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया है और पॉलिसी चालू है, तो गारंटीड बेनिफिट दिए जाएंगे.

हम आपको इन सभी बेनिफिट की गारंटी देते हैं

जब आप अपने लिए सही इंश्योरेंस प्लान चुनते हैं

अपना प्लान खरीदने से पहले उसके मुख्य लाभ जानें

  • मेच्योरिटी लाभ
  • डेथ बेनिफिट मल्टीपल
  • मृत्‍यु लाभ

मेच्योरिटी लाभ

(गारंटीड मेच्योरिटी बेनिफिट)

हमारे पात्रता मापदंड देखें

एच डी एफ सी लाइफ संचय फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान खरीदने से पहले

पात्रता मापदंड

पात्रता मापदंड

न्यूनतम

अधिकतम

सिंगल लाइफ

जॉइंट लाइफ

सिंगल लाइफ

जॉइंट लाइफ2

प्रवेश के समय आयु

90 दिन

90 दिन1

सिंगल प्रीमियम

सिंगल प्रीमियम:
60 वर्ष

 

डेथ बेनिफिट मल्टीपल (DBM)
1.25-1.5

70 वर्ष

डेथ बेनिफिट मल्टीपल (DBM)
10

50 वर्ष

रेग्युलर/लिमिटेड पे:
65 वर्ष

रेग्युलर/लिमिटेड पे: NA

मेच्योरिटी के समय आयु

18 वर्ष

सिंगल प्रीमियम

सिंगल प्रीमियम:
80 वर्ष

डेथ बेनिफिट मल्टीपल (DBM)
1.25-1.5

90 वर्ष

डेथ बेनिफिट मल्टीपल (DBM)
10

70 वर्ष

रेग्युलर/लिमिटेड पे:
85 वर्ष

रेग्युलर/लिमिटेड पे: NA



पात्रता मापदंड

प्रीमियम भुगतान की अवधि
(वर्षों में)

पॉलिसी की अवधि
(वर्षों में)

प्रीमियम भुगतान की अवधि (PPT)
और
पॉलिसी की अवधि (PT)

सिंगल प्रीमियम

5 से 40 वर्ष

5, 6 ,7 ,8 , 10, 12, 15 , 20

PPT से 40 वर्ष



पात्रता मापदंड

न्यूनतम

अधिकतम

प्रीमियम
(प्रति किश्त)
3

सिंगल प्रीमियम: ₹ 10,000

वार्षिक: ₹ 10,000

अर्धवार्षिक: ₹ 5,100

तिमाही: ₹ 2,600

मासिक: ₹ 875

कोई अधिकतम लिमिट नहीं, बोर्ड अप्रूव्ड अंडरराइटिंग पॉलिसी के तहत

मृत्यु पर सम अश्योर्ड

सिंगल प्रीमियम : ₹ 12,500

रेगुलर/लिमिटेड पे : ₹ 70,000

कोई अधिकतम लिमिट नहीं, बोर्ड अप्रूव्ड अंडरराइटिंग पॉलिसी के तहत

नॉन POS वेरिएंट के लिए


1. दूसरे व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए

2. दोनों व्यक्तियों पर लागू

3. प्रीमियम की राशि में लागू होने वाले टैक्स और लेवी शामिल नहीं हैं


ऊपर बताई गई सभी आयु पिछले जन्मदिन के अनुसार हैं. रिस्क कवर, नाबालिग सहित सभी व्यक्तियों के लिए पॉलिसी शुरू होने की तिथि से शुरू हो जाता है. नाबालिग के मामले में, बीमित व्यक्ति की आयु 18 वर्ष हो जाने के बाद पॉलिसी अधिकृत हो जाएगी. इसके अलावा, नाबालिग के मामले में, प्रपोज़र और बीमित व्यक्ति के बीच का संबंध निर्दिष्ट किया जाएगा और कवर केवल इंश्योरेबल इंटरेस्ट की सीमा तक ही दिया जाएगा. अगर बीमित व्यक्ति वयस्क है, तो पॉलिसीधारक और बीमित व्यक्ति, समान व्यक्ति/लोग होंगे.

सेविंग प्लान के बारे में बेहतर ढंग से जानें!

हमारे सेविंग प्लान के बारे में जानने के लिए यह वीडियो देखें.


आपके सेविंग प्लान में राइडर होना बेहद ज़रूरी है

अचानक से होने वाली किसी भी समस्या से निपटने के लिए इंश्योरेंस में राइडर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. अपने सेविंग प्लान को उनके साथ टॉप अप करें.
  • icon

    एच डी एफ सी लाइफ इनकम बेनिफिट ऑन एक्सीडेंटल डिसेबिलिटी राइडर - नॉन लिंक्ड

    UIN: 101B041V01

    दुर्घटना के कारण पूर्ण स्थायी विकलांगता की स्थिति में अपने सम अश्योर्ड से अधिक अतिरिक्त इनकम लाभ प्राप्त करें.

    ब्रोशर डाउनलोड करें
  • icon

    एच डी एफ सी लाइफ प्रोटेक्ट प्लस राइडर - नॉन-लिंक्ड

    UIN: 101B040V01

    दुर्घटना के कारण मृत्यु या दुर्घटना के कारण आंशिक/पूर्ण विकलांगता या कैंसर डायग्नोसिस होने पर राइडर सम अश्योर्ड के एक हिस्से के साथ सुरक्षा प्राप्त करें.

    ब्रोशर डाउनलोड करें
  • icon

    एच डी एफ सी लाइफ प्रीमियम की छूट का राइडर – नॉन-लिंक्ड

    UIN: 101B032V02

    लाइफ एश्योर्ड राइडर में बताई गई गंभीर बीमारियों के निदान, विकलांगता या मृत्यु की स्थिति में, बेस पॉलिसी के प्रीमियम व अन्य अतिरिक्त राइडर्स के प्रीमियम पर छूट पाएं. जीवन की अनिश्चितताओं के बावजूद, निरंतर पॉलिसी के लाभों का आनंद उठाएं.

    डाउनलोड करें
Talk to Advisor

समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?

एडवाइज़र से
अभी बात करें

Talk to Advisor

हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1 एच डी एफ सी लाइफ संचय फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान में इन्वेस्ट क्यों करें?

सुनिश्चित रिटर्न – यह प्लान मेच्योरिटी पर सुनिश्चित रिटर्न देता है

प्रीमियम भुगतान की फ्रीक्वेंसी- प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन चुनने की सुविधा इस प्लान का ऐसा फीचर है, जो इसे इन्वेस्ट करने का एक अच्छा ऑप्शन बनाता है.

अवधि – यह प्लान 40 वर्षों तक की विस्तृत पॉलिसी अवधि प्रदान करता है.

जॉइंट लाइफ कवर- जॉइंट लाइफ कवर का ऑप्शन एक अन्य कारक है, जो इस प्लान को आकर्षक बनाता है.

टैक्स- लागू टैक्स कानूनों के अनुसार टैक्स बेनिफिट उपलब्ध होंगे

2 एच डी एफ सी लाइफ संचय फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान में इन्वेस्ट करने के क्या लाभ हैं?

मेच्योरिटी लाभ –
 

  • यह प्लान पॉलिसी के अंत में एकमुश्त गारंटीड मेच्योरिटी बेनिफिट प्रदान करता है. मेच्योरिटी बेनिफिट, मेच्योरिटी पर दिए जाने वाले सम अश्योर्ड के बराबर होता है.
    जहां, मेच्योरिटी पर मिलने वाला सम अश्योर्ड इसके बराबर होगा: (वार्षिक प्रीमियम या सिंगल प्रीमियम) x गारंटीड मेच्योरिटी मल्टीपल (GMM). GMM आयु और प्रीमियम भुगतान की अवधि के अनुसार अलग-अलग होता है.

  • मेच्योरिटी बेनिफिट का भुगतान किए जाने के बाद, पॉलिसी समाप्त हो जाती है और उसके बाद कोई और बेनिफिट नहीं दिए जाते हैं.

डेथ बेनिफिट मल्टीपल –

  • इस प्रोडक्ट के सिंगल प्रीमियम वेरिएंट के तहत, पॉलिसीधारक इन दो में से किसी एक तरीके से डेथ बेनिफिट मल्टीपल (DBM) चुन सकता है:

क्र.सं.

सिंगल लाइफ के तहत DBM

जॉइंट लाइफ के तहत DBM

1

1.25-1.5x, अश्योर्ड व्यक्ति की आयु के आधार पर

2

10x

10-15x, अश्योर्ड व्यक्तियों की आयु के आधार पर

  • सिंगल प्रीमियम के लिए डेथ बेनिफिट मल्टीपल, ब्रोशर में बताई गई आयु के अनुसार अलग-अलग होते हैं.

  • सिंगल पे के लिए DBM को कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत में ही चुना जाता है और उसे बाद में पॉलिसी अवधि के दौरान बदला नहीं जा सकता. DBM को सिंगल प्रीमियम से गुणा किया जाएगा.

  • रेग्युलर/लिमिटेड पे वेरिएंट के लिए, DBM को 10 पर फिक्स किया जाएगा, जिसे वार्षिक प्रीमियम से गुणा किया जाएगा.


मृत्‍यु लाभ
 - 

सिंगल लाइफ कवरेज

1) पॉलिसी की अवधि के दौरान अश्योर्ड व्यक्ति/व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर, नीचे बताए गए डेथ बेनिफिट दिए जाएंगे. सिंगल लाइफ पॉलिसी के तहत नॉमिनी को दिए जाने वाला डेथ बेनिफिट इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगा:

  • मृत्यु पर सम अश्योर्ड

  • सिंगल पे पॉलिसी के लिए, सिंगल प्रीमियम (साथ ही कोई अन्य अंडरराइटिंग के लिए अतिरिक्त प्रीमियम) के तहत के तहत डेथ बेनिफिट मल्टीपल (जैसा कि पॉलिसीधारक द्वारा चुना गया है) या रेग्युलर/लिमिटेड पे पॉलिसी के वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना

  • मृत्यु होने की तिथि तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105%

  • मृत्यु होने की तिथि पर, जो सरेंडर वैल्यू होगी वही लागू होगी

2) डेथ बेनिफिट का भुगतान करने के बाद पॉलिसी समाप्त हो जाती है और कोई अन्य बेनिफिट नहीं दिए जाते हैं.


जॉइंट लाइफ कवरेज


1) पॉलिसी की अवधि के दौरान अश्योर्ड व्यक्ति/व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर, नीचे बताए गए डेथ बेनिफिट दिए जाएंगे:

पहले इंश्योर्ड की मृत्यु: इंश्योर्डयों में से पहले किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर दिए जाने डेथ बेनिफिट इनमें से जो अधिक हो, उसके बराबर होगा

  • मृत्यु पर सम अश्योर्ड

  • मृत्यु होने की तिथि तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105%

पहले इंश्योर्ड की मृत्यु होने पर इस बेनिफिट का भुगतान करने के बाद, जीवित इंश्योर्डयों के लिए पॉलिसी जारी रहती है.


दूसरे बीमित व्यक्ति की मृत्यु:
दूसरे इंश्योर्ड की मृत्यु पर दिए जाने वाले डेथ बेनिफिट इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगा:

  • मृत्यु पर सम अश्योर्ड

  • सिंगल प्रीमियम (साथ ही कोई अन्य अंडरराइटिंग के लिए अतिरिक्त प्रीमियम) के तहत डेथ बेनिफिट मल्टीपल (जैसा कि पॉलिसीधारक द्वारा चुना गया है)

  • मृत्यु होने की तिथि तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105%

  • मृत्यु होने की तिथि पर, जो सरेंडर वैल्यू होगी वही लागू होगी


दोनों बीमित व्यक्तियों की एक साथ मृत्यु होने पर
:

  • अगर दोनों बीमित व्यक्तियों की एक साथ मृत्यु हो जाती है, तो पहले और दूसरे बीमित व्यक्ति को ऊपर बताए अनुसार डेथ बेनिफिट का भुगतान किया जाएगा.

  • वृद्ध व्यक्ति के लिए डेथ बेनिफिट, ऊपर 'पहले बीमित व्यक्ति की मृत्यु' के तहत बताए अनुसार दिए जाएंगे और युवा व्यक्ति के लिए डेथ बेनिफिट ऊपर 'दूसरे बीमित व्यक्ति की मृत्यु' के तहत बताए अनुसार दिए जाएंगे.

2) दूसरे बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर बेनिफिट का भुगतान करने के बाद, पॉलिसी समाप्त हो जाती है और उसके बाद कोई बेनिफिट नहीं दिया जाता है.

3 एच डी एफ सी लाइफ संचय फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान में किसे इन्वेस्ट करना चाहिए?

फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान उन लोगों के लिए सबसे अच्छा प्लान है जो मेच्योरिटी पर सुनिश्चित रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं. इस प्लान का उपयोग, जीवन की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है, जैसे बच्चे की शिक्षा, शादी, रिटायरमेंट कॉर्पस और अपने प्रियजनों को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित करना आदि.

4 एच डी एफ सी लाइफ संचय फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान के तहत प्रीमियम भुगतान की कौन-सी फ्रीक्वेंसी उपलब्ध हैं?

एच डी एफ सी लाइफ संचय फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान स्कीम के लिए प्रीमियम की अलग-अलग फ्रीक्वेंसी वाले ऑप्शन उपलब्ध हैं. आप सिंगल, वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक और मासिक रूप से प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन चुन सकते हैं.

5 इस प्लान के तहत प्रीमियम के भुगतान के लिए ग्रेस पीरियड कितना है?

सिंगल प्रीमियम के लिए ग्रेस पीरियड मान्य नहीं है. रेग्युलर/ लिमिटेड प्रीमियम भुगतान अवधि के लिए आपको प्रीमियम भुगतान की मासिक फ्रीक्वेंसी के लिए 15 दिनों का ग्रेस पीरियड और अन्य फ्रीक्वेंसी के लिए 30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है

6 कोई इमरजेंसी आने पर क्या पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है?

हालांकि, इस प्लान के तहत ऑफर किए गए अधिकतम लाभ उठाने के लिए पॉलिसी को जारी रखने की सलाह दी जाती है, लेकिन हम समझते हैं कि कुछ परिस्थितियां ऐसी भी आ सकती हैं जहां आप अपनी पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते हैं. इस प्लान के तहत आप पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं. सिंगल प्रीमियम का भुगतान कर दिए जाने पर और रेग्युलर/ लिमिटेड पे पॉलिसी के मामले में कम से कम पहले दो वर्ष के प्रीमियम का भुगतान कर दिए जाने पर, पॉलिसी को तुरंत सरेंडर वैल्यू मिल जाती है. अधिक जानकारी के लिए, कृपया प्रोडक्ट ब्रोशर देखें.

 

7 क्या इस प्लान के तहत मुझे टैक्स बेनिफिट मिलेंगे?

हां, लागू टैक्स कानून के अनुसार आप टैक्स बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं. आपसे अनुरोध है कि आप अपने टैक्स एडवाइज़र से सलाह लें.

8 क्या पॉलिसी की अवधि और प्रीमियम भुगतान की अवधि को बदला जा सकता है?

नहीं, आपकी पॉलिसी की शुरुआत में चुनी गई पॉलिसी की अवधि और प्रीमियम भुगतान की अवधि को पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान बदला नहीं जा सकता.

9 क्या पॉलिसी की अवधि के दौरान प्रीमियम भुगतान फ्रीक्वेंसी को बदला जा सकता है?

हां, प्रीमियम भुगतान की फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया जा सकता है. इस प्लान के तहत प्रीमियम भुगतान की फ्रीक्वेंसी वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक रूप से उपलब्ध हैं.

10 क्या अपनी पॉलिसी पर लोन लेने की सुविधा है?

हां, एच डी एफ सी लाइफ द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों के तहत पॉलिसी की अवधि के दौरान लोन लिए जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए, कृपया प्रोडक्ट ब्रोशर देखें.

पर्सनल जानकारी

वर्ष
वर्ष

फाइनेंशियल विवरण

आपके परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक लाइफ इंश्योरेंस यह हैः

0

यहां दिखाए गए वैल्यू केवल उदाहरण के लिए हैं. प्रदान की गई जानकारी के आधार पर परिणाम उत्पन्न किए जाते हैं. इसका उद्देश्य इन्वेस्टमेंट संबंधी निर्णय का आधार बनना नहीं है और केवल इसके आधार पर इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए.

राइडर से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए, कृपया राइडर ब्रोशर देखें.

नियम और शर्तें लागू*

  1. अगर सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया है और पॉलिसी चालू है, तो गारंटीड बेनिफिट दिए जाएंगे.

ARN : ED/09/24/15745-HI