• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस

₹ 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस प्लान का मूल रूप है, जो किफायती लागत पर ₹1 करोड़ का लाइफ कवर देता है. यह आपके परिवार को मज़बूत फाइनेंशियल सुरक्षा देता है, जिससे अनिश्चित समय में स्थिरता सुनिश्चित होती है. ...अधिक पढ़ें

देरी करने का मतलब पछताना है

हो सकता है कि आप अपने परिवार की देखभाल करने के लिए हमेशा मौजूद न हों. और तब टर्म प्लान यह सुनिश्चित करता है कि आपका परिवार अच्छी तरह से सुरक्षित रहे.

5 करोड़ का लाइफ कवर @ ₹ 89/दिन***

कस्टमर रेटिंग 4.7/5

Complete Star Complete Star Complete Star Complete Star Half Star

Rated by 20507 customers

call-icon :1800-266-9777
(सभी दिन, 9 AM से 9 PM तक, टोल फ्री)

ROP

रिटर्न ऑफ प्रीमियम^

उसी दिन

दावा प्रक्रिया#

99.50%

क्लेम सेटलमेंट रेशियो##

66 Million

बीमित लोग@

trillion

Assets under
management@

630 Billion

कुल प्रीमियम@

1 करोड़ का सबसे बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान

Best Term Insurance Plan for 1 crore
11 नवंबर , 2024

 

पैसों की आवश्यकता होने या कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने जैसी ज़रूरत की स्थिति में टर्म इंश्योरेंस परिवार के लिए बड़े फाइनेंशियल सुरक्षा कवच का काम करता है. आपको अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए कितनी बड़ी राशि चुननी चाहिए? अपने एक पिछले आर्टिकल में, हमने आपको बताया था कि दूसरी इंश्योरेंस पॉलिसी या क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी से आपको कैसे मदद मिल सकती है. इसलिए, शहरों में आजीविका की बढ़ती लागत को देखते हुए, ₹ 1 करोड़ के कवरेज वाली इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना महत्वपूर्ण हो जाता है.

1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस क्या है?

1 करोड़ की टर्म पॉलिसी यह सुनिश्चित करती है कि यदि पॉलिसी अवधि के दौरान आपको कुछ भी हो जाता है तो लाभार्थी या नॉमिनी को ₹1 करोड़ प्राप्त होता है. यह राशि समाप्त हो चुकी आय की जगह लेकर, लोन क्लियर करके और जीवन के लिए फाइनेंशियल स्वतंत्रता बनाए रखकर उन्हें फाइनेंशियल रूप से मैनेज करने में मदद करती है.

आपको 1 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस प्लान की आवश्यकता क्यों है?

₹1 करोड़ की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में आपके प्रियजनों को महत्वपूर्ण फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है. इसमें एक निश्चित अवधि के लिए लाइफ इंश्योरेंस कवरेज मिलता है, और अगर इस समय पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उनके लाभार्थी को ₹ 1 करोड़ प्राप्त होते हैं. इस राशि से आय के नुकसान को पूरा किया जा सकता है और फाइनेंशियल देयताओं को सेटल किया जा सकता है.

सही कवरेज राशि निर्धारित करने के लिए, आप टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं. उपयुक्त सम अश्योर्ड की गणना करने के लिए यह टूल आपकी वर्तमान आय और बकाया ऋणों पर विचार करता है. यह आपकी आयु के आधार पर सबसे उपयुक्त पॉलिसी अवधि का भी सुझाव देता है.

टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग करने से आपको 1 करोड़ की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए आवश्यक प्रीमियम को समझने में मदद मिलती है. इसकी मदद से आप अपने परिवार की फाइनेंशियल स्थिरता की सुरक्षा के लिए प्रभावी रूप से योजना बना पाते हैं.

समझें कि 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे काम करता है?

हर अच्छे फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी होती ही है. ये इंश्योरेंस प्लान एक विशिष्ट अवधि के लिए लाइफ कवरेज ऑफर करते हैं. यदि पॉलिसी के एक्टिव रहने के दौरान पॉलिसीधारक को कुछ हो जाता है, तो लाभार्थी को सम अश्योर्ड का भुगतान प्राप्त होता है. हम इसे एक उदाहरण से बेहतर समझ सकते हैं.

अरविंद, एक 25 वर्षीय आईटी इंजीनियर है जिसने 35 वर्षों के लिए ₹ 1 करोड़ की टर्म पॉलिसी खरीदी है. पॉलिसी की शर्तों के अनुसार, जब तक वह अपने वार्षिक प्रीमियम भुगतान दायित्व को पूरा करता है, उसे 35 वर्षों के लिए ₹ 1 करोड़ का लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त होता रहेगा. एक युवा और स्वस्थ पॉलिसीधारक के रूप में, अरविंद ने उच्च कवरेज राशि के बावजूद अविश्वसनीय किफायती वार्षिक प्रीमियम का लाभ उठाया. अरविंद के 40वें जन्मदिन के बाद उसके साथ एक घातक दुर्घटना हो गई. उसकी लाभार्थी यानी उसकी मां ने इंश्योरेंस कंपनी के यहां क्लेम फाइल किया. चूंकि अरविंद ने पिछले 15 वर्षों के लिए समय पर अपने प्रीमियम का भुगतान किया था, इसलिए उसकी मां को ₹ 1 करोड़ का सम अश्योर्ड भुगतान मिला. उन्होंने इस राशि के एक हिस्से का उपयोग अरविंद का बकाया कार लोन चुकाने के लिए किया. उन्होंने भविष्य में हो सकने वाली मेडिकल और फाइनेंशियल एमरजेंसी के लिए बाकी की राशि बचाकर रखी.

What is the Benefit of Buying a 1 Crore Term Insurance Plan?

Buying a 1 crore term insurance plan is imperative to cover life risks so your family can be financially stress-free even when you are not around. Apart from this, there are numerous other benefits of purchasing a term insurance plan, and they are:

  • Large Coverage at Low Premiums

  • A 1 crore term insurance only covers life and does not provide maturity benefits, unlike life insurance policies offering death and maturity benefits. You can, therefore, get coverage as high as Rs. 1 crore at affordable premiums. For most people who prioritise their family’s financial security, a term plan is an ideal tool regardless of their income and monetary restrictions.

  • आपके परिवार के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा

  • Coverage of Rs. 1 crore will provide your family with a lump sum amount in case of your untimely demise in the form of a death benefit. The payout can help fulfil long-term goals, deal with financial emergencies, and continue with the same lifestyle with no dearth of funds.

  • Clear Current Debts

  • A 1 crore term plan serves as a financial safety net for your family, especially if you have incurred heavy debts to buy a dream home, purchase a car, etc. The death benefit in a lump sum helps them clear the outstanding debts and protects them from a financial crisis.

  • Ways to Pay Your Premium

  • You can choose to pay the premium for the best 1 crore term insurance plan at your convenience. Some of the available options include:

    Single Payment

    You can avoid recurring payments with the single payment option. Pay the entire premium upfront while purchasing the plan.

    लिमिटेड प्रीमियम भुगतान

    You can pay the premium for a specific period and reap the benefit for the entire policy term.

    Regular Premium Payment

    A regular premium payment option is more affordable and easy on your pocket as it is spread over the entire policy tenure. It can be monthly, quarterly, half-yearly, or yearly as per your convenience.

  • Payout Options for Benefits

  • Depending on your needs, you can select from the following death benefit payout options:

    लंपसम भुगतान

    The benefit amount is paid out as a lump sum to your family which they can utilise to clear outstanding debts or to meet any other requirements.

    नियमित आय

    The death benefit will be paid in the form of a regular income for a specific period.

    Combination of Regular and Lump Sum Payout

    Part of the benefit will be as a lump sum, with the remaining paid out as regular income.

  • Complete Coverage with Add-On Options

  • You can increase the coverage with additional riders for the base plan of a 1 crore term plan that provides financial security during critical illnesses, partial or permanent disability, accidental death, major or minor illnesses, hospitalisation, etc.

  • Reduce Your Annual Taxes1

  • You can reduce your tax burden with a 1 crore term insurance plan by availing of the benefits under Sections 80C and 10(10D) of the Income Tax Act 1961.

₹ 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्लान क्यों खरीदें?

यहां बताया गया है कि आप ₹ 1 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस प्लान से कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं:

  1. किफायती प्रीमियम पर अधिक कवरेज

    टर्म इंश्योरेंस प्लान की प्रीमियम बेहद किफायती होते हैं. आप प्रति माह ₹630 से भी कम में ₹1 करोड़ का लाइफ कवरेज प्राप्त कर सकते हैं. पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान, प्रीमियम समान रहेंगे, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपको अचानक कोई फाइनेंशियल ज़रूरत आ जाने पर चिंता नहीं करनी पड़ेगी. टर्म इंश्योरेंस के सबसे महत्वपूर्ण लाभों में से एक है इनका किफायती होना, लेकिन अपने प्रियजनों के लिए पर्याप्त कवरेज सुनिश्चित करने के लिए यह निर्धारित करना भी ज़रूरी है कि आपको कितने टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता होगी.

  2. क़र्ज़ चुकाने में सहायता

    जब आप टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं, तो आप अपने परिवार को फाइनेंशियल तौर पर सुरक्षित करने में मदद करते हैं. अगर आपके साथ कुछ अप्रिय घटना होती है, तो आपके प्रियजनों को आपके बकाया क़र्ज़ से निपटना पड़ता है. आपकी ₹ 1 करोड़ की टर्म पॉलिसी के भुगतान से उन्हें किसी भी बकाया क़र्ज़ का भुगतान करने में मदद मिलती है. आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके बाद आपके परिवार पर किसी तरह के क़र्ज़ का बोझ न पड़े.

  3. बेहतर कवरेज

    आप क्रिटिकल इलनेस कवर और एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट जैसे राइडर के साथ अपनी ₹1 करोड़ की टर्म पॉलिसी को बेहतर कर सकते हैं. इन ऐड-ऑन से आपको और आपके प्रियजनों को अधिक फाइनेंशियल सुरक्षा मिलती है.

  4. Fulfill Future Financial Goals

    टर्म प्लान से आपको फाइनेंशियल सुरक्ष प्राप्त होती है, जिसकी मदद से आपके प्रियजन अपने भविष्य के फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं. यह राशि आपके बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए भुगतान कर सकती है या आपके पति/पत्नी को अपना रिटायरमेंट सुरक्षित करने में मदद कर सकती है. अपनी फाइनेंशियल ज़रूरतों का मूल्यांकन करने के बाद अगर 1 करोड़ पर्याप्त नहीं है, तो आप चुन सकते हैं 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
  5. टैक्स सेविंग को बढ़ाएं

  6. टैक्सपेयर्स, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत अपनी टर्म पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर कटौती का क्लेम कर सकते हैं. लागू टैक्स कानून चेक करें और टैक्स बचत को अधिकतम करने के लिए फाइनेंशियल सलाहकार से परामर्श करें.

Why to buy a 1 crore term insurance?

Why to buy a 1 crore term insurance?

सही कवरेज राशि कैसे निर्धारित करें?

कई पॉलिसीधारकों के लिए आदर्श कवरेज राशि का चयन करना बहुत मुश्किल काम हो सकता है. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपको कुछ हो जाता है, तो इंश्योरेंस कवरेज आपके परिवार को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखने में मदद करेगा. आइए अपने प्रियजनों के लिए 1 करोड़ का सर्वश्रेष्ठ टर्म इंश्योरेंस प्लान चुनते समय विचार करने लायक कारकों के बारे में जानें.

  • आपकी आयु

    आपकी आयु, आपके कवरेज और आपकी पॉलिसी की अवधि को प्रभावित करती है. 20s के व्यक्ति 40 वर्ष के प्लान का विकल्प चुन सकते हैं, जबकि 30s या 40s के व्यक्ति 25 वर्ष के प्लान पर विचार कर सकते हैं. युवा और स्वस्थ व्यक्तियों पर फाइनेंशियल देयता और उत्तरदायित्व होने की संभावना कम होती है. तथापि, इन व्यक्तियों को अधिक किफायती दरों पर ज़्यादा सम अश्योर्ड मिल सकता है. आपकी आयु का मूल्यांकन करने से आप अपनी ज़रूरतों के लिए सर्वश्रेष्ठ कवरेज चुन सकते हैं.
  • आपकी आय

    आपको अपनी आय और मासिक खर्चों का मूल्यांकन करना चाहिए. इन विवरण का उपयोग करें और जानें मानवीय जीवन मूल्य (HLV) इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार को कितनी राशि की आवश्यकता होगी. कम से कम अपनी HLV के बराबर सम अश्योर्ड राशि ज़रूर चुनें. अंत में, प्रत्येक विकल्प के प्रीमियम पर विचार करें. ऐसी पॉलिसीज़ की पहचान करें जो किफायती प्रीमियम पर पर्याप्त कवरेज प्रदान करती हैं. आपके प्रीमियम आपके बजट में फिट होने चाहिए.
  • वित्तीय देयताएं

    अपनी मौजूदा फाइनेंशियल प्रतिबद्धताओं का आकलन करें. अपने बकाया लोन, बच्चों की शिक्षा के खर्चों और मासिक घरेलू खर्चों पर विचार करें. एक कॉम्प्रिहेंसिव असेसमेंट आपको आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार की फाइनेंशियल ज़रूरतों के बारे में स्पष्ट जानकारी देगा.
  • महंगाई को ध्यान में रखें

    महंगाई धीरे-धीरे लेकिन लगातार बढ़ती रहती है और समय के साथ पैसे की खरीद क्षमता को कम कर देती है. अपना कवरेज निर्धारित करते समय, भविष्य के खर्चों पर मुद्रास्फीति या महंगाई के संभावित प्रभाव का भी ध्यान रखें. आज 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते समय भविष्य में जीवनयापन की बढ़ती लागतों को भी ध्यान में रखना चाहिए.
  • लॉन्ग-टर्म लक्ष्यों पर विचार करें

    अनुमान लगाएं कि आपके बच्चों की उच्च शिक्षा, विवाह या घर खरीदने जैसे भविष्य के माइलस्टोन में कितना खर्च आएगा. आपका कवरेज आपके परिवार की आज के समय में और भविष्य में उनकी बदलती आवश्यकताओं के अनुसार सुरक्षा करने में सक्षम होना चाहिए.
  • प्रोफेशनल से परामर्श करें

    इंश्योरेंस की जटिलताओं को समझना एक मुश्किल काम है. आप हमारे ऑनलाइन कैलकुलेटर का उपयोग करके समझ सकते हैं कि आपके न रहने की स्थिति में आपके परिवार को कितनी धनराशि की आवश्यकता होगी. आप किसी प्रोफेशनल फाइनेंशियल प्लानर से भी संपर्क कर सकते हैं. वे आपकी विशिष्ट परिस्थितियों के आधार पर पर्सनलाइज़्ड गाइडेंस प्रदान कर सकते हैं.

क्या अधिक व्यापक कवरेज वाला प्लान चुनने की सलाह दी जाती है?

अब जब आप अपने लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के मूल्यांकन के बारे में जान गए हैं, तो आपके मन में प्रश्न आ सकता है कि क्या आपको अधिक व्यापक कवरेज का विकल्प चुनना चाहिए. आइए देखते हैं कि ₹1 करोड़ का उच्च सम अश्योर्ड चुनना आपको प्रभावित करता है या नहीं.

  • किफायती प्रीमियम

    1 करोड़ के टर्म प्लान सहित सभी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी, काफी किफायती प्रीमियम पर उच्च कवरेज प्रदान करती हैं. आप 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस लें या 1 करोड़ का, लागत किफायती ही रहती है. आप अपने बैंक बैलेंस को प्रभावित किए बिना ₹1 करोड़ के उच्च कवरेज का लाभ उठा सकते हैं.
  • स्थिर प्रीमियम

    इन टर्म प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान आपके प्रीमियम स्थिर रहते हैं. आप 30 वर्ष तक के लिए ₹ 1 करोड़ की पॉलिसी चुन सकते हैं और वार्षिक रूप से उसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. 20 से 30 की आयु में टर्म इंश्योरेंस कवरेज खरीदने से आप लॉन्ग-टर्म अफोर्डेबिलिटी और फाइनेंशियल प्रीडिक्टेबिलिटी का लाभ उठा सकते हैं.
  • पर्याप्त कवर

    ₹ 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्लान मजबूत कवरेज प्रदान करता है. आप भविष्य के फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने और उच्च महंगाई दरों के बावजूद अपने जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए इस उच्च राशि का विकल्प चुन सकते हैं.
  • राइडर

    व्यापक कवरेज का आनंद लेने का एकमात्र तरीका अपने सम अश्योर्ड को बढ़ाना ही नहीं है. आप अपनी पॉलिसी को अतिरिक्त लाभ प्रदान करने वाले राइडर्स के साथ कस्टमाइज़ कर सकते हैं. क्रिटिकल इलनेस राइडर्स और अन्य विकल्प सुविधा प्रदान करते हैं, जो विशिष्ट ज़रूरतों और परिस्थितियों के लिए आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी को तैयार करते हैं.

Factor to be Considered Before Buying Best Term Insurance Plan for 1 Crore

₹1 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्ट करने के लिए विभिन्न कारकों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता होती है. आपको अपना निर्णय लेने में मदद करने के लिए यहां एक कॉम्प्रिहेंसिव गाइड दी गई है.

  • कवरेज राशि

    बकाया कर्ज़, भविष्य के खर्च और जीवनशैली की आकांक्षाओं सहित अपने परिवार की फाइनेंशियल आवश्यकताओं का आकलन करें. यह सुनिश्चित करें कि ₹1 करोड़ का कवरेज इन आवश्यकताओं को पूरा करता है और आपके आश्रितों को फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है.
  • पॉलिसी की अवधि

    एक ऐसी पॉलिसी अवधि चुनें जो आपके फाइनेंशियल लक्ष्यों और उत्तरदायित्वों के अनुरूप हो. आपके बकाया लोन की अवधि, आपके बच्चों की शिक्षा की अवधि और आपकी रिटायरमेंट की आयु जैसे कारकों पर विचार करें. आदर्श रूप से, जब तक आप रिटायर नहीं हो जाते तब तक पॉलिसी जारी रखनी चाहिए.
  • प्रीमियम का किफायती होना

    अपने बजट का आकलन करें और एक ऐसे प्रीमियम वाला प्लान चुनें जो आप पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान आसानी से भर सकें. आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग के अनुसार प्रीमियम भुगतान फ्रीक्वेंसी (मासिक, वार्षिक आदि) का विकल्प चुनें.
  •  क्लेम सेटलमेंट रेशियो

    रिसर्च करें और जानें क्लेम सेटलमेंट रेशियो , इंश्योरेंस कंपनी की. उच्च रेशियो का अर्थ है कि इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम सेटल किए जाने की संभावना अधिक होगी. इससे आप निश्चिंत रह सकते हैं कि वैध क्लेम अनुरोध फाइल करने के बाद आपके लाभार्थी को तेज़ सेटलमेंट प्राप्त होगा.
  •  राइडर

    आपके कवरेज को बेहतर बनाने वाले अतिरिक्त राइडर देखें. क्रिटिकल इलनेस, एक्सीडेंटल डेथ और प्रीमियम माफी राइडर, आपकी विशिष्ट आवश्यकताओं के आधार पर आपकी सुरक्षा को बेहतर बना सकते हैं.
  • खरीद की आवश्यकताएं

    मेडिकल टेस्ट के संबंध में बीमाकर्ता की पॉलिसी को समझें. कुछ प्लान में आयु और कवरेज राशि के आधार पर टर्म इंश्योरेंस के लिए मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता हो सकती है. किसी भी आवश्यक हेल्थ असेसमेंट के लिए तैयार रहें.
  •  पॉलिसी एक्सक्लूजन (अपवाद)

    पॉलिसी के एक्सक्लूजन्स को अच्छी तरह से पढ़ें और समझें. विभिन्न इंश्योरेंस प्लान में ऐसी विशिष्ट स्थितियां या शर्तें हो सकती हैं, जिन्हें कवर नहीं किया जाता है. इन एक्सक्लूजन्स के बारे में जानकारी होने से आपके कवरेज के दायरे के बारे में स्पष्टता सुनिश्चित होती है.
  • दावा प्रक्रिया

    इंश्योरेंस कंपनी की क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को समझें. ज़रूरत के समय में एक पारदर्शी और आसान क्लेम प्रोसेस आवश्यक होती है. तेज़ और आसान क्लेम सेटलमेंट यह सुनिश्चित करते हैं कि आपका परिवार इच्छित फाइनेंशियल सहायता प्राप्त करे.

इन कारकों पर अच्छी तरह से विचार करके, आप ₹ 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते समय सूचित निर्णय ले सकते हैं.

₹ 1 करोड़ का टर्म प्लान किसे चुनना चाहिए?

The best 1 crore term insurance plan often is sought after by individuals from various walks of life who are concerned about their family’s financial security. The benefits and affordability make it more popular than a regular life insurance policy. However, here are some categories of people who can opt for and benefit from a 1 crore term insurance policy:

किसे खरीदना चाहिए

Benefits of Buying 1 Crore Term Insurance Policy

युवा प्रोफेशनल्स

Young professionals should buy the 1 crore term plan to provide financial security for their families and to substitute their income in their absence.

Newly married couples and young parents

With additional responsibilities at these stages, they should invest in a 1 crore term insurance plan for the financial security of their partners and children when they are not around.

Youths who have incurred debts

Youths with debts like personal loans, education loans, vehicle loans, etc., should consider purchasing the 1 crore term plan to avoid passing on the debt burden to their family.

Persons with home loans

A home loan is substantial, and in case of an eventuality, your family will face a difficult financial situation. To avoid this, persons with home loans should buy a 1 crore term plan.

एकमात्र कमाने वाले सदस्य

For a financial safety net for their family in their absence, sole-earning members should buy a 1 crore term plan.

बिज़नेस का मालिक

A term plan will ensure the continuity of the business while providing financial security for their family.

स्व-व्यवसायी व्यक्ति

To protect their families from potential business loss in the event of their sudden demise and to substitute the income, these individuals should consider buying a term plan.

इन्वेस्टर

In case of an unfortunate event, the regular subscriptions for wealth creation will stop abruptly. A term plan will ensure the continuation of investments and secure the family’s future.

Persons with elderly parents

Adult children concerned about their parents should invest in a term insurance plan. The plan will secure their parents financially in case of their untimely demise.

Individuals planning for retirement

Persons with dependents should consider buying a term plan when they are nearing retirement age. This will ensure that their family is protected till the dependents are financially secure.

वरिष्ठ नागरिक

Senior citizens concerned about the financial security of their partners should purchase a term plan with whole-life coverage.

Homemakers

To make up for the cost of their services in the event of their untimely death, a term plan for homemakers becomes imperative.

महिलाओं के लिए

Working women contribute to the family income. To continue this additional income advantage in their absence, they should consider buying a term plan.

टैक्सपेयर्स1

To reduce the tax burden with savings under Section 80C and Section 10(10D) of the Income Tax Act 19611 while providing financial security for their family, taxpayers should opt for a 1 crore term plan.

1 करोड़ का सबसे अच्छा टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें?

अपने प्रियजनों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1 करोड़ का सही और सर्वोत्तम टर्म इंश्योरेंस प्लान ढूंढना आवश्यक है. पॉलिसी चुनते समय प्रीमियम की कीमत एक प्रमुख कारक है. आपकी आयु के अलावा, पॉलिसी की अवधि भी आपके प्रीमियम को प्रभावित कर सकती है. नीचे दी गई टेबल आपको प्रीमियम राशि के आधार पर पॉलिसी खरीदने का सबसे अच्छा समय निर्धारित करने में मदद कर सकती है.

आयु

पॉलिसी की अवधि

मासिक प्रीमियम (₹)

क्रिटिकल इलनेस राइडर के साथ मासिक प्रीमियम (₹)

रिटर्न ऑफ प्रीमियम प्लान के लिए मासिक प्रीमियम (₹)

20

40 वर्ष

692

711

1581

30

40 वर्ष

1176

1286

2592

40

40 वर्ष

2343

2885

4775

 

ध्यान दें – उपरोक्त प्रीमियम दरें धूम्रपान न करने वाले स्वस्थ पुरुष के लिए हैं, जिनमें 5% ऑनलाइन डिस्काउंट (केवल 1st वर्ष के प्रीमियम के लिए लागू) शामिल है और लागू टैक्स और लेवी शामिल नहीं हैं. एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट सुपर (UIN: 101N145V05) एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम/सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इस प्रोडक्ट में लाइफ इंश्योरेंस कवरेज उपलब्ध है.

कुछ टर्म इंश्योरेंस के प्रकार हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं:

  • रिटर्न ऑफ प्रीमियम प्लान

    ये पॉलिसीज़ सभी भुगतान किए गए प्रीमियमों के बराबर परिपक्वता भुगतान प्रदान करती हैं. जीवित रहने पर, पॉलिसीधारक को लाभ के रूप में टैक्स काटकर भुगतान किए गए प्रीमियम के बराबर राशि मिल जाती है.
  • बढ़ता हुआ सम अश्योर्ड प्लान

    आप एक ऐसा प्लान चुन सकते हैं जो प्रत्येक वर्ष एक निश्चित प्रतिशत से आपके सम अश्योर्ड को बढ़ा दे. ये पॉलिसी आपके परिवार के विकसित होते फाइनेंशियल लक्ष्यों की देखभाल करने में मदद करती हैं.
  • राइडर

    अपने कवरेज को बढ़ाने और अपने परिवार की फाइनेंशियल सुरक्षा को बढ़ाने के लिए हमारे तीन राइडर्स में से चुनें.

1 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: ₹1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस खरीदने के लिए न्यूनतम आय आवश्यकता क्या है?

उत्तर: ₹1 करोड़ का टर्म प्लान खरीदने की न्यूनतम आय आवश्यकता इंश्योरेंस कंपनी के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं. आदर्श रूप से, प्रति वर्ष लगभग ₹ 5 लाख या उससे अधिक कमाने वाले व्यक्ति आवश्यक पॉलिसी खरीद सकते हैं. आप अपना मनचाहा प्लान खरीदने के लिए अपने पसंदीदा इंश्योरेंस प्रदाता से संपर्क कर सकते हैं.

थ ; ₹1 करोड़ का सर्वश्रेष्ठ टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए पात्रता मापदंड क्या हैं?

उत्तर: टर्म इंश्योरेंस पात्रता मानदंडों के हिस्से के रूप में 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्ति भारत में ₹ 1 करोड़ की टर्म पॉलिसी खरीदने के लिए पात्र हैं. इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी जारी करने से पहले आपके निवास की स्थिति और आय की जांच भी कर सकती है.

प्रश्न: मुझे 1 करोड़ का सर्वश्रेष्ठ टर्म इंश्योरेंस प्लान किस आयु में खरीदना चाहिए?

उत्तर: जब इंश्योरेंस खरीदने की बात आती है, तो जितनी जल्दी खरीद लिया जाए उतना ही बेहतर होता है. आपके 20s और 30s की शुरुआत में प्लान खरीदने से आपको जीवन में बाद में फाइनेंशियल स्थिरता प्राप्त करने में मदद मिल सकती है.

प्रश्न: क्या मुझे 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्लान या एंडोमेंट प्लान खरीदना चाहिए?

उत्तर: ₹ 1 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस प्लान और एंडोमेंट प्लान के बीच चुनने का निर्णय आपके फाइनेंशियल लक्ष्यों, सुरक्षा आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है.

प्रश्न: टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे करें?

उत्तर: पर्याप्त कवरेज प्राप्त करने की लागत को बेहतर तरीके से समझने के लिए आप हमारे ऑनलाइन प्रीमियम इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.

प्रश्न: मैं 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन कैसे खरीद सकता/सकती हूं?

उत्तर: अपनी पॉलिसी चुनने के बाद, आप प्रीमियम का भुगतान करने और अपनी पॉलिसी खरीदने के लिए इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

प्रश्न: टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

उत्तर: टर्म प्लान खरीदने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.

प्रश्न: कम उम्र में टर्म इंश्योरेंस खरीदने के क्या लाभ हैं?

उत्तर: जब आप कम उम्र में टर्म इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो आप कम प्रीमियम पर उच्च कवरेज का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, आप बाद में उच्च प्रीमियम की चिंता किए बिना लंबे समय तक कवर रह सकते हैं.

Talk to an Advisor right away

समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?

एडवाइज़र से
अभी बात करें

Talk to an Advisor right away

हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं

Francis Rodrigues फ्रांसिस रॉड्रिगेस

फ्रांसिस रॉड्रिगेस के पास इंश्योरेंस क्षेत्र में एक दशक का लंबा अनुभव है, और वे एच डी एफ सी लाइफ में SVP, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग की भूमिका में ऑनलाइन सेल्स चैनल के साथ-साथ डिजिटल और परफॉर्मेंस मार्केटिंग का प्रबंधन करते हैं. 2 दशकों के करियर में उन्हें शुरुआत से सेल्स चैनल और फंक्शनल टीम स्थापित करने का अच्छा खासा अनुभव रहा है.

LinkedIn profile

Author Profile लेखक:
Vishal Subharwal विशाल सुभरवाल

विशाल सुभरवाल एच डी एफ सी लाइफ में स्ट्रेटजी, मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, डिजिटल बिज़नेस और स्थिरता वाले पहलों का नेतृत्व करते हैं. वे पूरे संगठन के लिए स्ट्रेटजी बनाने और इसका सफल कार्यान्वन सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार हैं.

LinkedIn profile

Reviewed By समीक्षाकर्ता:
HDFC life
HDFC life

HDFC लाइफ

लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया

एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है

हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.

Life Insurance Popular Search

लोकप्रिय खोजें

@www.hdfclife.com पर उपलब्ध इंटीग्रेटेड वार्षिक रिपोर्ट FY23-24 के अनुसार. मई 2024 तक

@@@@प्रीमियम 20 वर्षीय धूम्रपान न करने वाले स्वस्थ पुरुष के लिए लागू है, जिसकी पॉलिसी अवधि 40 वर्ष है, जिसमें 5% ऑनलाइन डिस्काउंट शामिल है (केवल 1st वर्ष के प्रीमियम के लिए लागू) और लागू टैक्स और लेवी शामिल नहीं है. एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट सुपर (uin: 101N145V05) एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम/सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इस प्रोडक्ट में लाइफ इंश्योरेंस कवरेज उपलब्ध है. मासिक प्रीमियम ₹692 और दैनिक प्रीमियम ₹23.

##FY 2023-24 के ऑडिटेड वार्षिक आंकड़ों के अनुसार इंडिविजुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो पॉलिसी की संख्या पर निकाला गया है.

#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी

^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध

एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट सुपर (UIN: 101N145V05) के लिए ऑनलाइन खरीद पर 1st वर्ष के प्रीमियम पर @@5% डिस्काउंट उपलब्ध है, जो एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम/सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है.

***एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट सुपर (UIN: 101N145V05) के लाइफ आप्शन के लिए ऑनलाइन प्रीमियम, 20 वर्ष की आयु के धूम्रपान न करने वाले, पुरुष अश्योर्ड के लिए है, जो नियमित भुगतान, वार्षिक फ्रीक्वेंसी के तहत 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए है, जिसमें लागू टैक्स और शुल्क शामिल नहीं हैं. (622/30=20.7 का मासिक प्रीमियम).

**7% ऑनलाइन डिस्काउंट केवल 1st वर्ष के प्रीमियम पर उपलब्ध है

1. Tax benefits are subject to conditions under Sections 80C, 80D, Section 10(10D) and other provisions of the Income Tax Act, 1961.

ARN - DM/11/24/17563