• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

चाइल्ड प्लान

चाइल्ड एजुकेशन प्लान बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए फाइनेंशियल टूल हैं, खासतौर पर उनकी उच्च शिक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए. इनमें लाइफ इंश्योरेंस के साथ सेविंग की सुविधा शामिल होती है, जिसमें माता-पिता ...अधिक पढ़ें

अपने बच्चे के भविष्य के लिए फंड बनाएंअपने बच्चे के फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित करें

सभी फील्ड आवश्यक हैं
पुरुष महिला
नहीं हां
कृपया वार्षिक आय सीमा चुनें
कृपया देश का मान्य कोड दर्ज करें कृपया मान्य मोबाइल नंबर दर्ज करें

आपसे संपर्क करने के लिए, कृपया हमें अधिकृत करें

OTP प्रमाणीकरण से हमें आपकी पहचान को कन्फर्म करने और आपकी एप्लीकेशन को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी

आपका मोबाइल नंबर

+91 9989888811

green-check

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया गया है

OTP सत्यापित हो गया है. आपको, आपके द्वारा शेयर किए गए विवरणों के अनुसार कस्टमाइज़ किए गए प्लान विकल्पों वाले पेज पर ले जाया जा रहा है.

red-check

दर्ज किया गया ओटीपी मान्य नहीं है. कृपया दोबारा कोशिश करें.

कृपया पूरा OTP दर्ज करें

आपने 5 बार से अधिक गलत OTP दर्ज किया है. कृपया 12:44 AM के बाद दोबारा कोशिश करें

OTP नहीं मिला? OTP दोबारा भेजें

चाइल्ड एजुकेशन प्लान क्या होते हैं?

image-star image-star image-star image-star image-star image-star image-cloud image-cloud image-cloud moon Secure your child's future financially in a structured way

चाइल्ड एजुकेशन प्लान एक विशेष प्रकार का चाइल्ड पॉलिसी प्लान है, जिसे माता-पिता के लिए बनाया गया है, ताकि वे अपने बच्चे के फाइनेंशियल भविष्य को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित कर सकें. माता-पिता को कुछ प्रीमियम का भुगतान करना होगा और उन्हें बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए एक निश्चित मेच्योरिटी लाभ प्राप्त होगा. इसके अलावा, इस पॉलिसी में शामिल इंश्योरेंस की विशेषता के कारण लाइफ कवर भी मिलता है.

प्रीमियम का भुगतान मासिक, अर्ध-वार्षिक, वार्षिक या एक बार का हो सकता है. अगर माता या पिता की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है, तो चाइल्ड प्लान लाभार्थियों को तीन गुना लाभ ऑफर कर सकता है. इसमें लाइफ इंश्योरेंस कवर, मैच्योरिटी के लाभ का भुगतान और इंश्योरर द्वारा इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान शामिल है. यह भुगतान मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि के तौर पर या बच्चे की अलग-अलग आयु में समय-समय पर मिल सकता है.

आपको चाइल्ड एजुकेशन प्लान की आवश्यकता क्यों है?

चाइल्ड एजुकेशन प्लान आपको अपने बच्चे के शैक्षिक खर्चों के लिए फाइनेंशियल रूप से तैयार रखता है. सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड एजुकेशन प्लान चुनने से आपको उनकी भविष्य की आवश्यकताओं के लिए प्रभावी रूप से बचत करने और आपके बच्चे के लक्ष्यों में मदद करने वाले रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिल सकती है.

  • फाइनेंशियल एमरजेंसी के दौरान तुरंत सहायता

  • बच्चे के भविष्य की सुरक्षा करना

  • शिक्षा की बढ़ती लागतों की परेशानी को दूर करना

  • सुनिश्चित इन्वेस्टमेंट रिटर्न

  • एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए सिक्योरिटी प्रदान करना

चाइल्ड प्लान में इन्वेस्ट क्यों करें?

चाइल्ड पॉलिसी में इन्वेस्ट करने से, अगर पॉलिसीधारक की असमय मृत्यु हो जाती है, तो तीन गुना लाभ मिल सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
 

  • पॉलिसीधारक के नॉमिनी अर्थात परिवार के सदस्यों को लाइफ कवर दिया जाता है.

  • सभी शेष प्रीमियम का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जाता है. मैच्योरिटी पर, बच्चे को सम अश्योर्ड का भुगतान किया जाता है.

  • इसके अलावा, वर्तमान परिस्थिति में लाभार्थी बच्चे को उनके मासिक खर्च की राशि मिलती है. इसमें शिक्षा संबंधी लागत जैसे कि किताबें, कॉपी, ट्यूशन की फीस आदि शामिल हैं.

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं

चाइल्ड प्लान की कुछ विशेषताएं यहां दी गई हैं:

Life Cover

लाइफ कवर

अगर आपको कुछ हो जाता है, तो पॉलिसी आपके द्वारा चुने गए लोगों को एकमुश्त राशि देगी. इससे सुनिश्चित होता है कि आपके बच्चों का एजुकेशन फंड सुरक्षित रहेगा और वे बिना किसी फाइनेंशियल चिंता के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे.

Premium Waiver

प्रीमियम में छूट

अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की अचानक से मृत्यु हो जाती है, तो सभी शेष प्रीमियम का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जाएगा. इससे सुनिश्चित होता है कि पॉलिसी ऐक्टिव रहती है, और बच्चे का भविष्य, विशेष रूप से उसका शिक्षण, प्रीमियम भुगतान में बिना किसी रुकावट के सुरक्षित रहेगा.

Partial withdrawals

आंशिक निकासी

यह पॉलिसी 6ठे वर्ष से (5 वर्षों के बाद) आंशिक निकासी की सुविधा देती है. इस सुविधा से प्रवेश शुल्क, ट्यूशन लागत और शैक्षिक यात्राओं जैसे महत्वपूर्ण शैक्षिक खर्चों को कवर करने में मदद मिलती है.

Sum assured

सम अश्योर्ड

आंशिक निकासी के बाद, पॉलिसी के मेच्योर होने पर आपको लाइफ कवर के अलावा, सम अश्योर्ड का बचा हुआ बैलेंस मिल जाएगा

Tax benefits

टैक्स लाभ

आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10(D)# के तहत टैक्स लाभ और सेक्शन 80C के तहत कटौती# के लिए भी पात्र हो सकते हैं. पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि पर टैक्स में छूट मिलेगी, इससे आपकी कुल टैक्स देयता कम हो जाएगी.

चाइल्ड एजुकेशन प्लान में इन्वेस्ट करने के लाभ

Security for the Future

भविष्य के लिए सुरक्षा

सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड एजुकेशन प्लान में इन्वेस्ट करने से यह सुनिश्चित होता है कि चाहे आप रहे या न रहें, आपके बच्चे की शिक्षा की देखभाल की जाए और आपको उनके भविष्य के बारे में चिंता करने की आवश्यकता न हो. इससे आपको यह जानकर सुकून मिलता है कि उनका ध्यान हर एक परिस्थिति में रखा जाएगा.

Financial Safeguard

फाइनेंशियल सुरक्षा

अगर आपकी मृत्यु हो जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी लाइफ कवर का भुगतान आपके नॉमिनी को करती है, जिससे आपके परिवार को तुरंत फाइनेंशियल सहायता मिलती है. भविष्य के प्रीमियम का भुगतान भी कैंसल कर दिया जाता है, जिससे पॉलिसी आपके बच्चे पर फाइनेंशियल दबाव डाले बिना जारी रहती है.

Flexible Cover

सुविधाजनक कवर

चाइल्ड एजुकेशन प्लान सुविधाजनक भुगतान विकल्प प्रदान करते हैं, जिससे कि आपका बच्चा जब कॉलेज में प्रवेश करता है तब आपके पास उसके लिए पर्याप्त पैसे होते हैं.

Tax Advantages

टैक्स लाभ

चाइल्ड एजुकेशन प्लान में इन्वेस्ट करने से आपको अपने बच्चे के शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ टैक्स बचत करने की सुविधा भी मिलती है.

Protection against inflation

महंगाई से सुरक्षा

महंगाई के कारण शिक्षा की भी बढ़ गई है, इसलिए चाइल्ड एजुकेशन प्लान से आपको इसके लिए तैयार रहने में मदद मिलती है, साथ ही यह प्लान यह भी सुनिश्चित करता है कि आपका बच्चा बिना किसी फाइनेंशियल परेशानी के उच्च श्रेणी के कोर्स कर सके.

High Returns

उच्च रिटर्न

सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड एजुकेशन प्लान इंश्योरेंस कवरेज और संभावित इन्वेस्टमेंट लाभ प्रदान करता है. उपयुक्त प्लान चुनने से पारंपरिक सेविंग के तरीकों की तुलना में अधिक रिटर्न प्राप्त करने का अवसर बढ़ जाता है.

Regular Saving

नियमित सेविंग

सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड एजुकेशन प्लान आपको नियमित रूप से व्यवस्थित तरीके से बचत करने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे आपके बच्चे की शिक्षा के लिए फंड के स्थिर आवंटन की गारंटी मिलेगी.

चाइल्ड प्लान के प्रकार

मुख्य रूप से चाइल्ड प्लान दो प्रकार के होते हैं, जो इस प्रकार हैं:

1
1

चाइल्ड ULIP

चाइल्ड ULIP, इंश्योरेंस पॉलिसी भी है और इन्वेस्टमेंट भी. एक आम चाइल्ड एजुकेशन प्लान की तरह, आपके फंड का एक हिस्सा आपके बच्चे के भविष्य के लिए आवंटित किया जाता है, जबकि शेष हिस्सा इक्विटी और डेट के कॉम्बिनेशन में इन्वेस्ट किया जाता है.

...अधिक पढ़ें

2
2

चाइल्ड सेविंग्स प्लान

चाइल्ड सेविंग प्लान से आपको मार्केट रिस्क लिए बिना इन्वेस्ट करने की सुविधा मिलती है. यह कॉम्प्रिहेंसिव प्लान एक ही पॉलिसी में मैच्योरिटी के लाभ, लाइफ कवरेज और टैक्स लाभ देता है.

...अधिक पढ़ें

चाइल्ड प्लान कैसे काम करते हैं?

आइए एक उदाहरण से समझें कि चाइल्ड प्लान कैसे काम करता है:

5 वर्ष की उम्र के बच्चे के पिता मि. मुखर्जी ने अपने बेटे की विदेश में उच्च शिक्षा के लिए इन्वेस्ट करना शुरू करने का प्लान बनाया है. वह 15 वर्षों तक के लिए हर महीने ₹ 8,000 के प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं.

ध्यान दें: ROI 21% है

आइए दो अलग-अलग स्थितियों पर विचार करें और समझें कि पेआउट कैसे काम करेगा. 

स्थिति 1: मि मुखर्जी, पॉलिसी की पूरी अवधि तक जीवित रहते हैं

ऐसी स्थिति में, मि. मुखर्जी को पॉलिसी अवधि के अंत में ₹ 1.1 करोड़ (लगभग) का सम अश्योर्ड मिलेगा और अब वे इसका इस्तेमाल अपने बेटे की उच्च शिक्षा के लिए कर सकते हैं.

स्थिति 2: पॉलिसी अवधि के 8वें वर्ष में मि. मुखर्जी की मृत्यु हो जाती है

इस स्थिति में, मि मुखर्जी के बच्चे और अन्य नॉमिनी को लाइफ कवर के तौर पर एकमुश्त राशि मिलेगी और शेष प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे. चुनी गई पॉलिसी के प्रकार के आधार पर बच्चे की शिक्षा के लिए नॉमिनी आंशिक निकासी कर सकते हैं.

आपको चाइल्ड प्लान में कितना इन्वेस्ट करना चाहिए?

शिक्षा की लागत तेजी से बढ़ रही है. हाल ही के अध्ययन के अनुसार, यह पता चला था कि एक छात्र के लिए प्राइमरी क्लास से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक की शिक्षा की औसत लागत प्रति वर्ष ₹ 8,331 थी. हालांकि, यह अध्ययन देश भर में उपलब्ध सभी प्रकार के स्कूल और कॉलेज को ध्यान में रखते हुए किया गया था. हम जानते हैं कि प्राइवेट स्कूल और कॉलेज की फीस, सरकारी संस्थानों से कहीं अधिक होती है.

इसके अलावा, इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्स की फीस बहुत अधिक हो सकती है और कुछ बिज़नेस स्कूल कोर्स की फीस इससे भी अधिक हो सकती है, इसलिए आपको बच्चे की इच्छाओं और रूचि के हिसाब से पर्याप्त सम अश्योर्ड के लिए प्लानिंग करनी होगी.

चिल्ड्रन इंश्योरेंस प्लान के लिए क्लेम करने की प्रोसेस क्या है?

चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम करने के लिए नीचे चरण-दर-चरण गाइड दी गई है.
 

चरण 1: सबसे पहले, आपको अपने इंश्योरर को यह बताना होगा कि आप क्लेम फाइल करना चाहते हैं. आप यह सूचना फोन, ईमेल के माध्यम से या अपने नजदीकी ब्रांच ऑफिस में जाकर दे सकते हैं.

चरण 2: क्लेम फॉर्म में नाम, इंश्योर्ड बच्चे का विवरण, पॉलिसी नंबर आदि जैसे विवरण डालें. आप या तो इंश्योरर की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या उनके ब्रांच ऑफिस जाकर यह फॉर्म ले सकते हैं.

चरण 3: इसके बाद, आपको क्लेम फॉर्म के साथ डेथ सर्टिफिकेट, मेडिकल रिपोर्ट, आइडेंटिटी प्रूफ आदि जैसे कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.

चरण 4: फिर इंश्योरर घटना का सत्यापन और जांच करेगा और क्लेम प्रोसेसिंग के लिए सर्वेक्षक नियुक्त कर सकता है. 

चरण 5: जांच और अप्रूवल के बाद, पॉलिसी के लाभार्थियों को उनके बैंक अकाउंट में क्लेम राशि मिल जाएगी.

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है:
 

  • प्रपोजल फॉर्म

  • पहचान का प्रमाण (पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस)

  • आयु प्रमाण

  • इनकम प्रूफ

सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड एजुकेशन प्लान खरीदते समय विचार करने लायक सुझाव:

एक परफेक्ट चाइल्ड एजुकेशन प्लान खरीदते समय नीचे दी गई बातों पर विचार करना चाहिए:

Starting Early

जल्दी शुरू करें

चाइल्ड एजुकेशन प्लान में जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू करने से आपको कंपाउंडिंग इफेक्ट के लाभ से लंबे समय में अपनी पूंजी बढ़ाने में मदद मिलती है. इसके परिणामस्वरूप एक बड़ी राशि इकट्ठा हो जाती है, जो आपके बच्चे की इच्छाओं को पूरा करने के लिए लाभदायक हो सकती है.

...अधिक पढ़ें

Avail an Investment Based on Your Requirements

अपनी आवश्यकताओं के आधार पर इन्वेस्टमेंट का लाभ लें

मार्केट में कुछ ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लान उपलब्ध हैं, जो आपको विभिन्न एसेट मिक्स जैसे कि इक्विटी, डेट या दोनों का कॉम्बिनेशन चुनने की सुविधा देते हैं.

...अधिक पढ़ें

Check for Premium Waiver

चेक करें कि प्रीमियम में कितनी छूट मिल रही है

चाइल्ड प्लान को अंतिम रूप देते समय, हमेशा चेक करें कि प्रीमियम में छूट की सुविधा उपलब्ध है या नहीं. क्या पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने की स्थिति में, पॉलिसी के सभी भावी प्रीमियम इंश्योरर द्वारा वहन किए जाएंगे.

...अधिक पढ़ें

Regular Payments with Annuity Plans

आंशिक निकासी और सुविधा के लिए चेक करें

एजुकेशन सेविंग प्लान खरीदते समय ऐसे प्लान पर विचार करें जो पूरी अवधि के दौरान चाइल्ड एजुकेशन प्लान से निर्धारित राशि निकालने की सुविधा देते हैं. यह प्रावधान आपको अपने बच्चे के महत्वपूर्ण माइलस्टोन जैसे कॉलेज में प्रवेश या शादी के लिए फाइनेंशियल रूप से तैयार रहने में सक्षम बनाता है, जबकि अप्रत्याशित फाइनेंशियल एमरजेंसी के लिए बफर के रूप में भी कार्य करता है.

...अधिक पढ़ें

जल्दी प्लानिंग करने से भविष्य में आपके बच्चे की शिक्षा में कैसे लाभ मिल सकता है?

आपके बच्चे के भविष्य के लिए जल्दी प्लानिंग कर लेने के कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं:

More Savings over Time

समय के साथ अधिक बचत

जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू करने से आपको अपनी इन्वेस्ट की गई पूंजी को बढ़ाने के लिए अधिक समय मिलता है और कंपाउंडिंग इफेक्ट के लिए, रिटर्न की जाने वाली पूंजी में तेजी से बढ़ोत्तरी के लिए समय की जरूरत होती है.

...अधिक पढ़ें

More Time to Find Better Options

बेहतर विकल्प खोजने के लिए ज़्यादा समय

चाइल्ड एजुकेशन प्लान में जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू करने से आपको शिक्षा से जुड़े विभिन्न विकल्पों के बारे में जानने और अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छा विकल्प चुनने का अधिक समय मिल सकता है.

...अधिक पढ़ें

Secures Your Child’s Future and Reduces Your Stress

बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करें और तनाव घटाएं

शिक्षा की कुल लागत तेज़ी से बढ़ रही है. आजकल की महंगाई के असर को देखते हुए, आपके बच्चों की शिक्षा के लिए आपको शुरुआत में की गई प्लानिंग से कहीं अधिक राशि की आवश्यकता हो सकती है. इसलिए जल्द से जल्द चाइल्ड एजुकेशन प्लान का विकल्प चुनना सबसे बेहतरीन हो सकता है

...अधिक पढ़ें

Inculcate Financial Responsibility

आर्थिक ज़िम्मेदारी की भावना पैदा करें

जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू करके आप अपने बच्चे की शिक्षा के लिए बचत करना शुरू करते हैं, इससे उन्हें यह शिक्षा मिल सकती है कि जीवन में जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू करने का क्या महत्व होता है.

...अधिक पढ़ें

चाइल्ड एजुकेशन प्लान के टैक्स लाभ

 

इनकम टैक्स एक्ट 1961# के सेक्शन 80C के तहत, चाइल्ड एजुकेशन इंश्योरेंस प्लान के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम टैक्स लाभ के लिए पात्र हैं. इस एक्ट के तहत, चाइल्ड इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए भुगतान किया गया अधिकतम ₹ 1, 50,000 तक का प्रीमियम टैक्स कटौती योग्य है.

 

इनकम टैक्स एक्ट, 1961# के सेक्शन 10 (10D) के अनुसार, अगर चाइल्ड प्लान का वार्षिक प्रीमियम अधिकतम ₹ 2, 50,000 (ULIP) या ₹ 5,00,000 (ULIP के अलावा) तक है, तो आप टैक्स-फ्री मेच्योरिटी लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जो उल्लिखित शर्तों के अधीन है. माता-पिता की मृत्यु की स्थिति में या चाइल्ड सेविंग प्लान पॉलिसी पूरी होने पर ये लाभ टैक्स-फ्री रहते हैं.

 

इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन#

चाइल्ड एजुकेशन प्लान के तहत टैक्स लाभ

सेक्शन 80C

 - इस प्लान के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम निर्दिष्ट शर्तों के अधीन ₹ 1,50,000 तक की टैक्स कटौती के लिए पात्र हैं.

सेक्शन 10 (10D)

 - अपने चाइल्ड प्लान के साथ ULIP के लिए ₹ 2,50,000 तक या ULIP के अलावा ₹ 5,00,000 के वार्षिक प्रीमियम के साथ टैक्स-फ्री मेच्योरिटी का लाभ प्राप्त करें, जो उल्लिखित शर्तों के अधीन है.

 

 - मृत्यु पर टैक्स-फ्री लाभ प्राप्त होते हैं .

 

सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड एजुकेशन प्लान के लिए 80C के तहत कटौती के बारे में अधिक जानें

लाइफ कवर क्या है और चाइल्ड प्लान में यह क्यों महत्वपूर्ण है?

यदि आपकी मृत्यु हो जाती है तो चाइल्ड एजुकेशन प्लान के भीतर लाइफ कवर बच्चों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा के रूप में कार्य करता है. यह लाभार्थी, आमतौर पर बच्चे को शिक्षा, विवाह और अन्य खर्चों जैसी आवश्यकताओं के लिए एकमुश्त राशि प्रदान करता है.

1
1

अपने बच्चे के फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित करें

आपकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु से आपका बच्चा अकेला नहीं पड़ेगा. आपके चाइल्ड एजुकेशन प्लान में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभों के साथ, आपके बच्चों के पास अपनी जरूरतों को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक फाइनेंशियल बैकअप भी होगा, जिससे आपकी फाइनेंशियल सहायता के बिना भी वे अपनी उच्च शिक्षा या जीवन के लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे.

...अधिक पढ़ें

2
2

आपके लिए मन की शांति

सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड प्लान के साथ आपके बच्चे की फाइनेंशियल सुरक्षा का आश्वासन मिलने से आपको मन की शांति मिल सकती है. यह आपको आपके जीवन के अन्य क्षेत्रों जैसे आपके करियर और परिवार पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है, क्योंकि आपको पता है कि आपके बच्चे के भविष्य में शिक्षा के खर्चों का ध्यान रखा जाएगा.

...अधिक पढ़ें

3
3

लागत-प्रभावशीलता

चाइल्ड एजुकेशन प्लान द्वारा प्रदान किया गया लाइफ कवर लागत-प्रभावी विकल्प प्रदान करता है, जिससे दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित होते हैं. इस फ्रेमवर्क के भीतर, आप अपने बच्चे की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करते समय अपनी फाइनेंशियल बाधाओं के अनुसार लाइफ कवर राशि को तय कर सकते हैं.

...अधिक पढ़ें

एच डी एफ सी लाइफ का सर्वाधिक बिकने वाला एच डी एफ सी एसएल यंगस्टार सुपर प्रीमियम प्लान क्यों चुनें?

इस पॉलिसी में, इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो के इन्वेस्टमेंट जोखिम पॉलिसीधारक को वहन करने होते हैं.

एच डी एफ सी लाइफ का सर्वाधिक बिकने वाला एच डी एफ सी एसएल यंगस्टार सुपर प्रीमियम प्लान कई कारणों से आपका चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान हो सकता है. ये कारण आपके व्यक्तिगत फाइनेंशियल लक्ष्यों से लेकर आपकी जोखिम लेने की क्षमता और प्राथमिकताओं तक हो सकते हैं. यहां कुछ संभावित कारण दिए गए हैं कि आप इस चाइल्ड एजुकेशन प्लान पर क्यों विचार कर सकते हैं:

Enhanced Financial Security

कॉम्प्रिहेंसिव सुरक्षा

यह प्लान कॉम्प्रिहेंसिव लाइफ इंश्योरेंस कवरेज प्रदान करता है. ऐसे चाइल्ड एजुकेशन इंश्योरेंस प्लान अतिरिक्त सुरक्षा के लिए राइडर भी पेश करते हैं, जैसे क्रिटिकल इलनेस और एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट. ये राइडर दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में पॉलिसीधारक और उनके परिवार के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

...अधिक पढ़ें

Financial Commitment - Investing in Annuity plan

धन संचय

यह प्लान विभिन्न एच डी एफ सी लाइफ फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट के माध्यम से वेल्थ संचयन की व्यवस्था करता है. इन्वेस्टमेंट फंड का विकल्प व्यक्तिगत जोखिम लेने की क्षमता और लक्ष्यों के आधार पर अलग-अलग होता है. यह पॉलिसीधारकों को लॉन्ग-टर्म में महत्वपूर्ण इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न के साथ उनकी वेल्थ को बढ़ाने में मदद देता है. 

...अधिक पढ़ें

Check Features, Riders and Flexibility

सुविधाजनक

एच डी एफ सी एसएल यंगस्टार सुपर प्रीमियम प्लान से पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान के विकल्पों और फंड के विकल्पों के संदर्भ में सुविधा का अनुभव होता है. जब बाजार के उतार-चढ़ाव या इन्वेस्टमेंट लक्ष्यों के आधार पर फंड के बीच स्विच करने की बात आती है तो वे सुविधाजनक भी होते हैं. यह सुविधा पॉलिसीधारकों को उनकी बढ़ती और बदलती फाइनेंशियल आवश्यकताओं के आधार पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी को तैयार करने में मदद देती है. 

...अधिक पढ़ें

Determine investment horizon

चाइल्ड एजुकेशन और विवाह के खर्च

यह प्लान पॉलिसीधारकों के माता-पिता को पैसे बचाने और उनके बच्चे की शिक्षा या विवाह के लिए धन संचित करने में मदद करने के लिए अनुकूलित किया गया है. यह सुनिश्चित करता है कि माता-पिता के पास अपने बच्चों के जीवन में प्रमुख खर्चों में मदद करने के लिए सही राशि हो. 

...अधिक पढ़ें

Tax Benefits with Sanchay Plus Plan

टैक्स लाभ

एच डी एफ सी एसएल यंगस्टार सुपर प्रीमियम प्लान इनकम टैक्स एक्ट, 1961# के सेक्शन 80C के तहत टैक्स लाभ प्रदान करने वाले कई इंश्योरेंस प्लान में से एक है, जो भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स लाभ प्रदान करता है. इसके अलावा, मेच्योरिटी आय को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10(10D) के तहत टैक्स मुक्त माना जा सकता है, जो शर्तों को पूरा करने के अधीन है. यह सुविधा इसे सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड प्लान बनाती है जो एक अत्यधिक प्रभावी टैक्स-आधारित इन्वेस्टमेंट विकल्प भी है. 

...अधिक पढ़ें

चाइल्ड एजुकेशन प्लान के बारे में FAQ

1 मैं चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान को ऑनलाइन कैसे खरीद सकता/सकती हूं?

ऑनलाइन चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदना बहुत सरल और आसान है. बस एच डी एफ सी लाइफ होम पेज पर जाएं. नेविगेशन बार से, "इन्वेस्टमेंट प्लान" पर जाएं और 'चाइल्ड प्लान पर क्लिक करें’. फिर इंटरफेस से अपनी आवश्यकता के अनुसार प्लान चुनें और खरीदना शुरू करने के लिए 'अभी खरीदें' पर क्लिक करें.

2 चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदने की पात्रता क्या है?

चाइल्ड प्लान खरीदने के लिए पात्रता मापदंड ये हैं- बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए, माता-पिता या कानूनी अभिभावक भारतीय नागरिक होने चाहिए, साथ ही प्लान और इंश्योरर के अनुसार आयु के मापदंड अलग-अलग होते हैं.

3 भारत में चाइल्ड एजुकेशन प्लान पर कौन से टैक्स लाभ मिलते हैं?

आप दो प्रकार के टैक्स लाभ का आनंद ले सकते हैं- सबसे पहले आप इनकम टैक्स एक्ट 1961# के सेक्शन 80C के तहत ₹ 1.5 लाख तक के प्रीमियम की राशि पर टैक्स कटौती के लिए पात्र होंगे. इसके अलावा, सेक्शन 10(10D) के तहत इंश्योरर से प्राप्त लाइफ कवर या सम अश्योर्ड की राशि पर टैक्स में प्रति वर्ष ₹ 2.5 लाख तक की छूट दी जाती है.

4 भारत में चाइल्ड एजुकेशन के लिए सरकारी योजनाएं क्या हैं?

भारत में चाइल्ड एजुकेशन के लिए कुछ सरकारी योजनाएं हैं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, सीबीएसई उड़ान स्कीम, धनलक्ष्मी योजना, बालिका समृद्धि योजना आदि.

5 क्या मैं अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार चाइल्ड प्लान को कस्टमाइज़ कर सकता/सकती हूं?

हां, आप अपनी आवश्यकताओं के आधार पर चाइल्ड प्लान को कस्टमाइज़ कर सकते हैं, जिसमें पे-आउट स्ट्रक्चर, पॉलिसी की अवधि, प्रीमियम की राशि और आपके बच्चे की आवश्यकताओं के अनुरूप अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

6 चाइल्ड प्लान में इन्वेस्ट करने का क्या महत्व है?

चाइल्ड प्लान में इन्वेस्ट करने के कई महत्वपूर्ण कारण हैं, जो इस प्रकार हैं - फाइनेंशियल परेशानी आने पर इस पॉलिसी को कोलैटरल के रूप में रखकर अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए पैसे की व्यवस्था करना, बच्चे के मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ पैसे निकाल पाना और टैक्स में लाभ पाना.

7 चाइल्ड प्लान से पैसे कब निकाल सकते हैं?

चाइल्ड एजुकेशन इंश्योरेंस प्लान से केवल तभी पैसे निकाल सकते हैं जब यह मेच्योर हो जाता है. अन्यथा, केवल आंशिक निकासी संभव है. इनकी राशि चयनित प्लान के आधार पर भिन्न होती है. आमतौर पर, पॉलिसी शुरू होने के पांच वर्षों के बाद पॉलिसीधारक बिना किसी शुल्क या दंड के फंड वैल्यू का अधिकतम 20% निकाल सकते हैं. फंड से एकमुश्त आंशिक निकासी भी पांच पॉलिसी वर्ष पूरी होने के बाद की जा सकती है, बशर्ते लाइफ अश्योर्ड व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष हो. पॉलिसी वर्ष पूरे होने से पहले आंशिक निकासी के परिणामस्वरूप पॉलिसी समाप्त हो जाएगी.

8 क्या चाइल्ड प्लान टैक्स फ्री है?

चाइल्ड प्लान इनकम टैक्स एक्ट, 1961# के सेक्शन 10(10D) के तहत मृत्यु या मेच्योरिटी क्लेम लाभ पर टैक्स लाभ के अधीन हैं. इंश्योरेंस प्लान में भुगतान किए गए प्रीमियम पर भी सेक्शन 80C के तहत टैक्स में कटौती होती है. टैक्स के प्रचलित कानूनों के अनुसार बेनिफिट दिए जाते हैं

9 चाइल्ड प्लान कब खरीदें?

चाइल्ड प्लान खरीदने का कोई निर्धारित समय नहीं होता है. आपको यह प्लान तब खरीदना चाहिए जब आप तैयार हों और जितनी पहले लें, उतना बेहतर होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चे के जन्म के 90 दिनों के भीतर चाइल्ड प्लान लेना सबसे बेहतर होता है, क्योंकि इससे आपको चक्रवृद्धि ब्याज का भी लाभ भी मिलेगा. माता-पिता जितनी जल्दी अपने बच्चे के लिए प्लान शुरू करते हैं, उतना ही जोखिम कम होता है और उन्हें बेहतर रिटर्न मिलते हैं.

10 चाइल्ड प्लान आपके बच्चे के भविष्य को कैसे सुरक्षित करेगा?

चाइल्ड प्लान, इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ इंश्योरेंस प्लान भी हैं, जो समय के साथ-साथ आपकी राशि को जमा करते जाते हैं और आपके बच्चे के भविष्य की फाइनेंशियल जरूरतों के लिए प्लानिंग करने में मदद करते हैं. मेच्योरिटी पर, बच्चे को उसकी शिक्षा या विवाह के खर्चों को कवर करने के लिए एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है.

चाइल्ड प्लान में प्रीमियम में छूट (WoP) की सुविधा मिलती है, जो माता-पिता की निर्धारित अवधि में मृत्यु होने पर लागू होती है. दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में, सम अश्योर्ड का भुगतान नॉमिनेट किए गए लाभार्थी को कर दिया जाता है, जबकि इंश्योरेंस कंपनी, पॉलिसी की शेष अवधि के लिए बचे हुए प्रीमियम का भुगतान करना जारी रखती है. पॉलिसी की मेच्योरिटी के बाद, बच्चे को यहां बताए अनुसार मेच्योरिटी की राशि मिलती है.

आप इन्वेस्टमेंट की अवधि के दौरान चाइल्ड प्लान से पैसे निकाल सकते हैं. इस राशि का इस्तेमाल बच्चे को आने वाली किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए किया जा सकता है और परिवार पर पड़ने वाले फाइनेंशियल बोझ को कम किया जा सकता है. 

चाइल्ड प्लान में इन्वेस्ट करके माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने की अपनी ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए सही कदम उठा सकते हैं.

11 चाइल्ड लाइफ कवरेज क्या है?

चाइल्ड लाइफ कवरेज उस निर्धारित राशि को कहा जाता है जो पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक के साथ कुछ अप्रत्याशित घटना होने पर नॉमिनी को दी जाती है.

12 क्या मैं अपने 15 वर्ष के बच्चे के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीद सकता/सकती हूं?

हां, आप अपने 15 वर्षीय बच्चे के लिए चाइल्ड प्लान खरीद सकते हैं. हालांकि, जब इन्वेस्टमेंट की बात आती है, तो आप जितनी जल्दी शुरू करेंगे उतना बेहतर होगा.

13 नॉमिनी और लाभार्थी में क्या अंतर है?

चाइल्ड प्लान के अनुसार, अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक को कुछ हो जाता है तो पॉलिसीधारक के बच्चे और उसकी फाइनेंशियल जिम्मेदारियों की देखरेख नॉमिनी करता है. यह नॉमिनी की जिम्मेदारी होती है कि वह यह सुनिश्चित करे कि राशि निर्धारित व्यक्ति के पास ही जाए. लाभार्थी वह बच्चा या व्यक्ति होता है जिसे पॉलिसी से मिलने वाली राशि का भुगतान किया जाता है. कुछ स्थितियों में, नॉमिनी और लाभार्थी दोनों एक ही व्यक्ति हो सकता है.

14 चाइल्ड प्लान में लाभार्थी या नॉमिनी होना क्यों जरूरी है?

लाभार्थी वह व्यक्ति होता है जिसे पॉलिसीधारक से या माता-पिता से भुगतान मिलता है. माता-पिता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका लाभार्थी ऐसा व्यक्ति हो, जो चाइल्ड प्लान के बेनिफिट पाने की ज़िम्मेदारी को संभाल सकता हो. अगर ऐसा नहीं हो, तो उन्हें एक जिम्मेदार नॉमिनी नियुक्त करना चाहिए.

15 चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है?

चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट में शामिल हैं - आयु का प्रमाण, पहचान का प्रमाण, आय का प्रमाण, एड्रेस का प्रमाण और प्रपोज़ल फॉर्म.

16 चाइल्ड एजुकेशन भत्ते की गणना कैसे करें?

अपने बच्चे के शिक्षा के भत्ते के लिए माता-पिता को कितनी राशि चाहिए यह निर्धारित करने के लिए चाइल्ड एजुकेशन प्लानर बहुत उपयोगी होगा. यह सही राशि पर पहुंचने के लिए महंगाई, बदलते लाइफस्टाइल और बच्चे की बढ़ती आवश्यकताओं को ध्यान में रखता है.

17 चाइल्ड एजुकेशन प्लान कैसे चुनें?

चाइल्ड एजुकेशन इंश्योरेंस प्लान आमतौर पर बच्चे की आयु और निवेश वर्षों की संख्या के आधार पर चुना जाता है. आप यह भी तय कर सकते हैं कि आप चाइल्ड ULIP (यूनिट-लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान) या गारंटीड प्लान चाहते हैं. प्लान चुनने से पहले भुगतान विधि, संबंधित लागत, प्लान का पिछला प्रदर्शन और क्लेम सेटलमेंट रेशियो का कारक.

Popular Search

लोकप्रिय खोजें

1. बशर्ते सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया गया है और पॉलिसी लागू है.

#इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अनुसार. टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं. टैक्स लाभ और छूट इनकम टैक्स एक्ट, 1961 और इसके प्रावधानों की शर्तों के अधीन हैं. टैक्स कानून समय-समय पर बदल सकते हैं. कस्टमर से अनुरोध है कि वह इनकम टैक्स कानून के तहत आने वाली अपनी पर्सनल टैक्स देयताओं के संबंध में अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से या पर्सनल टैक्स सलाहकार से टैक्स सलाह लें.

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट कॉन्ट्रैक्ट के पहले पांच वर्षों के दौरान कोई लिक्विडिटी प्रदान नहीं करते हैं. पॉलिसीधारक, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट में इन्वेस्ट की गई राशि को पांचवें वर्ष के अंत तक पूरी तरह से या आंशिक रूप से नहीं निकाल पाएंगे या पॉलिसी को सरेंडर नहीं कर पाएंगे.

यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट, आम इंश्योरेंस प्रोडक्ट से अलग होते हैं और जोखिम कारकों के अधीन होते हैं. यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में भुगतान किए गए प्रीमियम, कैपिटल मार्केट से जुड़े इन्वेस्टमेंट जोखिमों के अधीन हैं और यूनिट की NAV, फंड के प्रदर्शन और कैपिटल मार्केट को प्रभावित करने वाले कारकों के आधार पर ऊपर या नीचे जा सकती है और इंश्योर्ड अपने निर्णयों के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा. एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड केवल इंश्योरेंस कंपनी का नाम है, कंपनी का नाम, कॉन्ट्रैक्ट का नाम किसी भी तरह से कॉन्ट्रैक्ट की क्वालिटी, उसकी भविष्य की संभावनाओं या रिटर्न को नहीं दर्शाता है. कृपया अपने इंश्योरेंस एजेंट से या जिनसे भी आप इंश्योरेंस ले रहे हैं, उनसे या इंश्योरर के पॉलिसी डॉक्यूमेंट के माध्यम से, संबंधित जोखिम और लागू होने वाले शुल्कों के बारे में जान लें. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ऑफर किए जाने वाले अलग-अलग फंड केवल फंड के नाम हैं और ये किसी भी तरह इन प्लान की गुणवत्ता और भविष्य में उनके प्रॉस्पेक्ट और रिटर्न को नहीं दर्शाते हैं.

ARN: ED/05/24/11734-HI