25 वर्ष के रिटायरमेंट प्लान के साथ फाइनेंशियल सुरक्षा प्राप्त करें
विषय-सूची
इस पॉलिसी में, इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो के इन्वेस्टमेंट जोखिम पॉलिसीधारक को वहन करने होते हैं
हर कामकाजी व्यक्ति भविष्य के लिए बचत और इन्वेस्ट करने के महत्व को समझते हैं. पर्याप्त प्लानिंग न होने पर, आपके पास रिटायर्ड जीवन का आनंद लेने के लिए पर्याप्त धन न होने का रिस्क होता है. युवा प्रोफेशनल ने अपने रिटायरमेंट के वर्षों को सुरक्षित करने और फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस, जल्दी रिटायरमेंट (FIRE) प्राप्त करने के लिए जल्दी इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है. आइए, जानें कि रिटायरमेंट का आनंद लेने के लिए आप 25-वर्षीय रिटायरमेंट प्लान का उपयोग कैसे कर सकते हैं.
25-वर्षीय रिटायरमेंट प्लान क्या है?
25-वर्षीय रिटायरमेंट प्लान 25 वर्षों में रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए फाइनेंशियल टूल प्रदान करता है. कई रिटायरमेंट प्लान फंड को बढ़ाने और गारंटीड रिटर्न प्रदान करने के लिए कंपाउंडिंग ब्याज का उपयोग करते हैं. जब आपके पास प्लान करने के लिए 25 वर्ष हों, तो आप एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 रिटायर* जैसे यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) का विकल्प चुन सकते हैं. यह पॉलिसी आपको अपना प्रीमियम इन्वेस्ट करने के लिए फंड चुनने की सुविधा देती है. ये मार्केट-लिंक्ड रिटर्न और लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के साथ गारंटीड वेस्टिंग राशि प्रदान करते हैं, जिससे आप अपने परिवार के फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.
25-वर्षीय रिटायरमेंट प्लान कैसे काम करता है?
हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं कि 25 वर्षीय रिटायरमेंट प्लान कैसे काम करता है. आकाश एक 30 वर्षीय मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हैं. कॉलेज के समय से ही उन्होंने एक सख्त सेविंग प्लान का पालन किया है, जिससे उन्हें अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिली. आकाश ने काम करने के दौरान भी यही रणनीति अपनाई. उन्होंने अपनी आय का 20% अलग सेविंग अकाउंट में रखा. आकाश ने बचाई गई राशि का उपयोग अपने एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 रिटायर प्लान के लिए 25 वर्षों के लिए ₹ 1,50,000 रुपये के वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करने के लिए किया. उन्होंने मार्केट-लिंक्ड रिटर्न अर्जित करने के लिए डेट और इक्विटी फंड का मिला-जुला रूप चुना. 15 वर्षों के बाद, आकाश ने अपने फंड आवंटन में बदलाव करने का निर्णय लिया. वह अपने फंड की सुरक्षा और स्थिर रिटर्न अर्जित करने के लिए ज़्यादा इक्विटी वाले इन्वेस्टमेंट से ज़्यादा डेट वाले पोर्टफोलियो में चले गए. आकाश ने 57 वर्ष की उम्र में जल्दी रिटायर होने का निर्णय लिया. उन्होंने संचित राशि का 60% निकाल लिया और शेष राशि से इमीडिएट एन्युटी खरीदी. यह उनके शेष जीवन के लिए एक स्थिर आय प्रदान कर रही है, जिससे वह अपनी रिटायरमेंट का आनंद ले सकते हैं और अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं. आकाश ने जिन 25 वर्षों तक रिटायरमेंट प्लान बनाए रखा, उसके लिए उन्हें लाइफ इंश्योरेंस कवरेज भी मिला. अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान उन्हें कुछ भी होता, तो उनके लाभार्थी या उत्तराधिकारी को भुगतान प्राप्त होता.
25-वर्षीय रिटायरमेंट प्लान क्यों चुनें?
आइए बेहतर ढंग से समझें कि आपको 25-वर्षीय प्लान क्यों चुनना चाहिए.
लंबी इन्वेस्टमेंट समयावधि
25-वर्षीय प्लान आपके जीवन के स्वर्णिम वर्षों के लिए एक महत्वपूर्ण धनराशि तैयार करने के लिए पर्याप्त समय प्रदान करता है. आप अपने फाइनेंस पर पड़े महंगाई के असर से मुकाबला करने और सुरक्षित रिटायरमेंट का लाभ उठाने के लिए अपने धन को बढ़ा सकते हैं.
फाइनेंस को व्यवस्थित रखने में मदद मिलती है
25-वर्षीय प्लान आपको नियमित रूप से बचत और इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है. यह अच्छा फाइनेंशियल अनुशासन बनाए रखता है, जो आपको अन्य फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है.
लाइफ इंश्योरेंस कवरेज
ये प्लान लाइफ कवरेज भी प्रदान करते हैं, जो आपके परिवार के फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित करते हैं. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपके साथ कुछ भी होता है, तो आपके लाभार्थी को भुगतान प्राप्त होता है, जिससे आपके परिवार को कठिन समय के दौरान फाइनेंशियल स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलती है.
गारंटिड रिटर्न#
25-वर्षीय रिटायरमेंट प्लान आपके फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित करते हुए गारंटीड लाभ प्रदान करता है. साथ में, अतिरिक्त इंश्योरेंस कवरेज यह सुनिश्चित करता है कि अगर आपको कुछ हो भी जाए तो आपके प्रियजनों की फाइनेंशियल स्थिरता बनी रहे.
निवेश में फ्लेक्सिबिलिटी
एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 रिटायर प्लान यह चुनने की सुविधा प्रदान करता है कि आपका पैसा कैसे इन्वेस्ट किया जाए और कैसे बढ़ाया जाए. अगर आप जोखिम लेने से बचते हैं, तो आप मेच्योरिटी पर गारंटीड वेस्टिंग लाभ का विकल्प चुन सकते हैं या अपने इन्वेस्टमेंट को डेट फंड जैसे सुरक्षित विकल्पों तक लिमिट कर सकते हैं.
टैक्स लाभ
एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 रिटायर* प्लान लागू कानूनों के आधार पर टैक्स लाभ## प्रदान करता है.
25-वर्षीय रिटायरमेंट प्लान चुनने से पहले निम्न बातों पर विचार करें
25-वर्षीय प्लान चुनने से पहले आपको इन कारकों का मूल्यांकन करना चाहिए.
रिटायरमेंट समय-सीमा
आप कब रिटायर होना चाहते हैं?? कुछ लोग जल्दी रिटायरमेंट का विकल्प चुनते हैं, वहीं, कुछ लोग जो 60 की उम्र में भी अच्छे स्वास्थ्य के मालिक हैं, वे सामान्य से देर से रिटायर होने की उम्मीद रखते हैं. अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों पर विचार करें और अपनी आदर्श रिटायरमेंट उम्र की रूपरेखा तय करें. आप जिस समय-सीमा के साथ काम कर रहे हैं उसे समझें और ऐसे प्लान खोजें जो आपको उसके अनुसार एक फंड तैयार करने में मदद करे.
रिटायरमेंट लक्ष्य
जब आपके पास 9 से 5 की नौकरी नहीं होती है, तो आप अपना समय कैसे व्यतीत करना चाहेंगे? कई रिटायर्ड व्यक्ति छोटी कंसल्टेंसी या परामर्श सेवाएं शुरू करते हैं या संगीत वाद्ययंत्र बजाना सीखते हैं. मूल्यांकन करें कि आपके रिटायरमेंट लक्ष्यों की लागत कितनी हो सकती है. फिर उन प्लान की तलाश करें जो उन्हें पूरा करने में आपकी मदद करेंगे.
मौजूदा संपत्ति
अपने भविष्य के फाइनेंस की प्लानिंग करते समय, मौजूदा संपत्तियों के बारे में न भूलें. प्रॉपर्टी और अन्य इन्वेस्टमेंट से अपनी भावी आय पर विचार करें. आकलन करें कि आपको अभी भी कितनी राशि की आवश्यकता है और अंतर को पूरा करने में आपकी मदद करने वाले प्लान की तलाश करें.
इंश्योरेंस कवरेज
रिटायरमेंट प्लान इंश्योरेंस कवरेज ऑफर करते हैं. आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पॉलिसी आपके प्रियजनों को उनकी फाइनेंशियल स्थिरता बनाए रखने के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान करे. अपनी ह्यूमन लाइफ वैल्यू (HLV) की गणना करें और आवश्यक कवर प्रदान करने वाले प्लान की तलाश करें.
महंगाई दर
महंगाई दर और यह आपके भविष्य के फाइनेंस को कैसे प्रभावित कर सकता है, इस पर विचार करें. आप अपने फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित करने के लिए महंगाई से अधिक रिटर्न प्रदान करने वाले रिटायरमेंट विकल्पों की तलाश करना चाहते हैं.
जब आप जान जाएं कि आप किस दिशा में काम कर रहे हैं, तो आप एक 25-वर्षीय रिटायरमेंट प्लान की तलाश कर सकते हैं जो आपकी ज़रूरतों को पूरा करता हो. 25 वर्षों तक सेविंग और इन्वेस्टमेंट करने से पर्याप्त धनराशि बनाने के लिए पर्याप्त समय मिलता है, ताकि आप अपने रिटायरमेंट लक्ष्यों को पूरा कर सकें. सुनिश्चित करें कि भविष्य के लिए प्लान चुनने से पहले आप अपनी रिटायरमेंट समय-सीमा और लक्ष्यों का मूल्यांकन करें.
संबंधित आर्टिकल
- एच डी एफ सी लाइफ सिस्टमेटिक रिटायरमेंट प्लान की विशेषताएं और लाभ
- वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?? अभी पता लगाएं
- रिटायरमेंट प्लान के लिए वेस्टिंग आयु: अर्थ और लाभ
- एच डी एफ सी लाइफ न्यू इमीडिएट एन्युटी प्लान की विशेषताएं और लाभ
- रिटायर होने के बाद आपको कितने पैसों की आवश्यकता होगी?
- अपनी आयु के अनुसार रिटायरमेंट का प्लान कैसे बनाएं
ARN - ED/06/23/2563-HI
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
रिटायरमेंट प्लान के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां यहां पाएं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट विकल्प
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- रिटायरमेंट कैल्क्यूलेटर
- पेंशन कैलकुलेटर
- पैसा वापस नीति
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस
- लाइफ इंश्योरेंस
- लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी
##टैक्स बेनिफिट, इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के प्रावधानों के अधीन हैं. टैक्स से जुड़े कानूनों में बदलाव हो सकते हैं.
# पॉलिसी अवधि के दौरान सर्वाइवल पर गारंटीड लाभ का भुगतान किया जाता है, बशर्ते प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया गया हो.
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट कॉन्ट्रैक्ट के पहले पांच वर्षों के दौरान कोई लिक्विडिटी प्रदान नहीं करते हैं. पॉलिसीधारक, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट में इन्वेस्ट की गई राशि को पांचवें वर्ष के अंत तक पूरी तरह से या आंशिक रूप से नहीं निकाल पाएंगे या पॉलिसी को सरेंडर नहीं कर पाएंगे.
* एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 रिटायर (UIN नंबर: 101L108V04,) एक यूनिट लिंक्ड पेंशन प्रोडक्ट है. इस प्रोडक्ट में लाइफ इंश्योरेंस कवरेज उपलब्ध है.
यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट, आम इंश्योरेंस प्रोडक्ट से अलग होते हैं और जोखिम कारकों के अधीन होते हैं. यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में भुगतान किए गए प्रीमियम, कैपिटल मार्केट से जुड़े इन्वेस्टमेंट जोखिमों के अधीन हैं और यूनिट की NAV, फंड के प्रदर्शन और कैपिटल मार्केट को प्रभावित करने वाले कारकों के आधार पर ऊपर या नीचे जा सकती है और इंश्योर्ड अपने निर्णयों के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा. एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड केवल इंश्योरेंस कंपनी का नाम है, एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 रिटायर (UIN नंबर: 101L108V04,) केवल यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस कॉन्ट्रैक्ट का नाम है. कंपनी का नाम, कॉन्ट्रैक्ट का नाम किसी भी तरह से कॉन्ट्रैक्ट की गुणवत्ता, इसकी भविष्य की संभावनाओं या रिटर्न को इंगित नहीं करता है. कृपया अपने इंश्योरेंस एजेंट से या जिनसे भी आप इंश्योरेंस ले रहे हैं, उनसे या इंश्योरर के पॉलिसी डॉक्यूमेंट के माध्यम से, संबंधित जोखिम और लागू होने वाले शुल्कों के बारे में जान लें. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ऑफर किए जाने वाले अलग-अलग फंड केवल फंड के नाम हैं और ये किसी भी तरह इन प्लान की गुणवत्ता और भविष्य में उनके प्रॉस्पेक्ट और रिटर्न को नहीं दर्शाते हैं. इंश्योरेंस पॉलिसी एच डी एफ सी लाइफ द्वारा अंडरराइट की जाती हैं. इंश्योरेंस पॉलिसी की खरीद स्वैच्छिक होती है