मुझे ₹25 लाख के टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?
विषय-सूची
हर कोई अपना भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है. काम करने वाले अधिकांश लोग ऐसी फाइनेंशियल योजनाएं बनाते हैं, जिनमें उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बचत और इन्वेस्टमेंट करना शामिल होता है. हालांकि, कई लोग टर्म प्लान का महत्व भूल जाते हैं, जैसे 25 लाख के लिए सबसे बढ़िया टर्म इंश्योरेंस प्लान, 1 करोड़ के लिए सबसे बढ़िया टर्म इंश्योरेंस प्लान आदि. टर्म पॉलिसी में लाइफ कवरेज मिलता है, जिससे आपके प्रियजनों को मुश्किल के समय में फाइनेंशियल सुरक्षा और स्थिरता मिलती है.
₹ 25 लाख का टर्म इंश्योरेंस क्या होता है?
₹ 25 लाख की टर्म पॉलिसी में सीमित समय के लिए ₹ 25 लाख का लाइफ कवरेज मिलता है. आजकल कुछ पॉलिसी व्यक्ति के पूरे जीवनकाल के लिए भी कवरेज ऑफर करती हैं. अगर प्लान एक्टिव रहने के दौरान पॉलिसीधारक के साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है, तो लाभार्थी को ₹ 25 लाख का भुगतान मिलता है.
₹ 25 लाख का टर्म इंश्योरेंस क्यों खरीदें?
आपको हमेशा अपनी वर्तमान सालाना आय के कम से कम 10 से 15 गुना लाइफ कवरेज का विकल्प चुनना चाहिए. अगर आप उच्च महंगाई दर को भी ध्यान में रख रहे हैं, तो आप अपनी कमाई के 20 गुना के बराबर कवरेज पर भी विचार कर सकते हैं. जैसा कि आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं, ₹ 25 लाख की टर्म पॉलिसी, आय की कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है, लेकिन, इससे आपके परिवार को अपनी लाइफस्टाइल को बनाए रखने में या भविष्य के खर्चों को पूरा करने में मदद करने के लिए अतिरिक्त भुगतान मिल सकता है.
₹ 25 लाख का टर्म प्लान कैसे काम करता है?
आइए, इन बातों को ध्यान में रखते हुए एक उदाहरण देखते हैं. अजय ने 20 वर्ष की उम्र में इन्वेस्ट करना शुरू किया. उसने एक इन्वेस्टमेंट प्लान चुना, जिसमें उसे लाइफ इंश्योरेंस कवरेज भी शामिल था. अजय यह जानते हैं कि प्लान से मिलने वाले भुगतान से उनकी पत्नी और बच्चों के लिए भविष्य में उनकी आय की कमी पूरी हो जाएगी. 30 वर्ष की उम्र में, उन्होंने एक घर खरीद लिया. अजय ने उस घर की लागत को कवर करने के लिए एक लोन लिया. उनके ओरिजिनल लाइफ कवरेज से उन्हें लोन का भुगतान करने में और उनकी आय की कमी को पूरा करने में मदद नहीं मिलेगी, इसलिए उन्होंने 15 वर्ष के लिए ₹ 25 लाख का अतिरिक्त टर्म प्लान लिया. अगर इस अवधि के दौरान अजय के साथ कोई अप्रत्याशित घटना हो जाती है, तो उनके परिवार को दोनों प्लान से भुगतान मिलेगा. वे टर्म पॉलिसी से मिली राशि का इस्तेमाल करके क़र्ज़ का पुनर्भुगतान कर सकते हैं और दूसरे प्लान से मिली राशि का इस्तेमाल करके अपनी लाइफस्टाइल को बनाए रख सकते हैं.
₹ 25 लाख के टर्म इंश्योरेंस प्लान से क्या लाभ मिलते हैं?
जब आप ₹ 25 लाख की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं, तो आप इससे ये लाभ मिलते हैं:
- किफायती प्रीमियम
- प्रीमियम भुगतान के सुविधाजनक विकल्प
- टर्म इंश्योरेंस के कुछ अतिरिक्त लाभों का विकल्प चुनकर अपने प्लान को कस्टमाइज़ करें
- इनकम टैक्स एक्ट में दिए गए टैक्स लाभ पाएं*
- अपने प्रियजनों को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित करें
₹ 25 लाख का टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें
₹ 25 लाख की टर्म पॉलिसी लेते समय, आपको इन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना चाहिए:
प्रीमियम
अधिकांश टर्म प्लान समान प्रकार के लाभ प्रदान करते हैं. कोई भी विकल्प चुनने से पहले प्रत्येक पॉलिसी और प्रीमियम का मूल्यांकन करें.
इंडिविजुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो
IRDAI, नियमित रूप से इंश्योरेंस कंपनियों के इंडिविजुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो
का विवरण जारी करता है. हमेशा उस इंश्योरर को चुनें, जिसका क्लेम रेशियो सबसे अधिक होता है. अगर आपके लाभार्थी सही क्लेम फाइल करते हैं, तो उनका क्लेम सेटल किए जाने की अधिक संभावना होती है. ऐड-ऑन
हमेशा विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किए जाने वाले ऐड-ऑन की जांच करें. आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार ऐड-ऑन चुनकर अपना कवरेज बढ़ा सकते हैं और अपने परिवार के फाइनेंशियल भविष्य को बेहतर बना सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: ₹ 25 लाख का टर्म प्लान खरीदने के लिए पात्रता मापदंड क्या हैं?
उत्तर: आय प्राप्त करने वाले, 18 से 65 के बीच की उम्र के कोई भी व्यक्ति टर्म प्लान खरीद सकते हैं.
प्रश्न: ₹ 25 लाख का कवरेज प्रदान करने वाले टर्म प्लान की प्रीमियम राशि कितनी होती है?
उत्तर: टर्म पॉलिसी की प्रीमियम राशि आपकी लाइफस्टाइल, आयु, स्वास्थ्य, आय की रेंज और अन्य चीज़ों पर निर्भर करती है.
प्रश्न: अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान मेरी मृत्यु नहीं होती है, तो क्या होगा?
उत्तर: मेच्योरिटी होने पर टर्म प्लान, कवरेज देना बंद कर देते हैं. वे अतिरिक्त लाभ प्रदान नहीं करते. हालांकि, अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियां 'प्रीमियम की वापसी' वेरिएंट की सुविधा देती हैं. अगर आप यह वेरिएंट चुनते हैं, तो पॉलिसी की अवधि समाप्त हो जाने के बाद आपको, भुगतान किए गए सभी प्रीमियम के बराबर की राशि मिलेगी.
प्रश्न: मैं ₹ 25 लाख का टर्म प्लान कैसे खरीदूं?
उत्तरः आपको अपनी ह्यूमन लाइफ वैल्यू (HLV) की गणना करनी चाहिए, जो भविष्य में आय के खर्चों, इन्वेस्टमेंट और देयताओं के वर्तमान मूल्य को दर्शाती है. HLV की गणना कर लेने के बाद, आप सीधे हमारी वेबसाइट से ₹ 25 लाख की सरल लाइफ इंश्योरेंस टर्म पॉलिसी खरीद सकते हैं.
संबंधित आर्टिकल
- टर्म इंश्योरेंस की लागत - क्या सही है और क्या नहीं
- परिवार के लिए टर्म इंश्योरेंस - सब कुछ, जो आपको पता होना चाहिए
- आपको टर्म इंश्योरेंस ऑनलाइन क्यों खरीदना चाहिए
- हृदय रोग के मरीज़ टर्म इंश्योरेंस क्यों लें
- मुझे कितनी राशि का टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए
ARN - ED/04/23/1701-HI
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
टर्म इंश्योरेंस के बारे में कुछ और आर्टिकल यहां दिए गए हैं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- शॉर्ट टर्म सेविंग प्लान
- टर्म इंश्योरेंस
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- पेंशन कैलकुलेटर
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान
- टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं
- 1 करोड़ का सबसे बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
##फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के ऑडिट किए गए वार्षिक आंकड़े और पॉलिसी की संख्या के अनुसार इंडिविज़ुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो.
#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी
^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध
*इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार. टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.
***लाइफ ऑप्शन के लिए ऑनलाइन प्रीमियम, धूम्रपान नहीं करने वाले, 25 वर्ष की आयु वाले पुरुषों के लिए है, जो नियमित भुगतान, वार्षिक फ्रीक्वेंसी के तहत 30 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए है, जिसमें लागू टैक्स और शुल्क शामिल नहीं हैं. (4414/365=12.09 का वार्षिक प्रीमियम)