मुझे ₹5 लाख के टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?
विषय-सूची
हम सभी अपने परिवार को बचाव और सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करते हैं. टर्म प्लान आपको इसके लिए सक्षम बनाता है, भले ही आपको कुछ हो जाए. ये पॉलिसी पूरी तरह से लाइफ इंश्योरेंस प्लान हैं. ये एक विशिष्ट अवधि के लिए कवरेज प्रदान करती हैं. अगर इस दौरान पॉलिसीधारक को कुछ भी होता है, तो उनके प्रियजनों को सम अश्योर्ड का भुगतान मिलता है. आइए ₹ 5 लाख के टर्म इंश्योरेंस प्लान के फायदों पर नज़र डालें.
₹ 5 लाख का टर्म इंश्योरेंस क्या होता है?
प्लान के सक्रिय रहने के दौरान, अगर आपको यानी पॉलिसीधारक को कुछ भी होता है, तो ₹5 लाख का टर्म प्लान आपके लाभार्थी को ₹5 लाख प्रदान करेगा. यह राशि आपके प्रियजनों को बंद हो चुकी आय की भरपाई करने और बकाया कर्ज़ से निपटने में सक्षम बनाएगी.
₹ 5 लाख का टर्म इंश्योरेंस क्यों खरीदें?
आम तौर पर लोग आपको अपनी वर्तमान आय से कम के कम दस गुना मूल्य का टर्म प्लान खरीदने का सुझाव देते हैं. केवल ₹5 लाख का सम अश्योर्ड प्रदान करने वाले प्लान अक्सर सप्लीमेंटरी प्लान होते हैं जो मौजूदा पॉलिसी के अलावा और बढ़ी हुई फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करते हैं. जिन व्यक्तियों ने हाल ही में लोन लिया है, वे ₹5 लाख की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं ताकि उन्हें कुछ हो जाए तो उनके प्रियजनों को लोन चुकाने में मदद मिल सके.
₹ 5 लाख का टर्म प्लान कैसे काम करता है?
मोहित ने 30 की अपनी शुरुआती उम्र में टर्म प्लान खरीदा. उन्होंने उच्च इंश्योरेंस राशि और 30 साल की लंबी अवधि का विकल्प चुना. अपने 40 के दशक में, उन्हें फाइनेंशियल कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और उन्होंने ₹ 5 लाख का लोन लिया. मोहित नहीं चाहते थे कि अगर उन्हें कुछ भी हो जाए तो उनके प्रियजनों को फाइनेंशियल समस्या का सामना करना पड़े. इसलिए, उन्होंने केवल दस वर्षों के लिए ₹ 5 लाख का टर्म प्लान खरीदा, जो कि लोन की अवधि थी. उनके साथ कुछ भी होता है तो उनके प्रियजनों को राशि मिल जाएगी, जिससे वे बकाया राशि का भुगतान कर सकेंगे और जल्दी ही कर्ज मुक्त हो जाएंगे.
₹ 5 लाख का टर्म इंश्योरेंस लेने से क्या लाभ मिलते हैं?
₹5 लाख का टर्म प्लान खरीदने पर आपको निम्न लाभ मिलते हैं:
- किफायती प्रीमियम
- प्रीमियम भुगतान के सुविधाजनक विकल्प
- विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त लाभों के साथ प्लान को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
- इनकम टैक्स एक्ट के तहत टैक्स लाभ को अधिकतम करें.*
- अपने परिवार की फाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करें.
₹ 5 लाख का सही टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें
₹ 5 लाख की टर्म पॉलिसी खरीदने से पहले, निम्न बातों पर गौर करें:
प्रीमियम
कई इंश्योरर टर्म प्लान ऑफर करते हैं. उन कंपनियों की पहचान करें जो किफायती कीमत पर आपको इच्छित कवरेज प्रदान करती हैं.
क्लेम सेटलमेंट रेशियो
सुनिश्चित करें कि इंश्योरेंस कंपनी का उच्च क्लेम सेटलमेंट रेशियो हो. इससे मन को शांति मिलती है कि वैध क्लेम अनुरोध फाइल करने के बाद आपके लाभार्थी को राशि प्राप्त होने की संभावना है.
ऐड-ऑन
ऑफर में मौजूद ऐड-ऑन की जांच करें और अपनी जीवनशैली के अनुरूप और कवरेज को बढ़ाने वाले ऐड-ऑन को चुनें.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: ₹ 5 लाख का टर्म प्लान खरीदने के लिए पात्रता मापदंड क्या हैं?
उत्तर: 18 से 65 वर्ष के बीच की उम्र के सभी कामकाजी व्यक्ति ₹5 लाख का टर्म प्लान खरीद सकते हैं.
प्रश्न: ₹ 5 लाख का कवरेज प्रदान करने वाले टर्म प्लान की प्रीमियम राशि कितनी होती है?
उत्तर: प्रीमियम आपकी उम्र, मेडिकल हिस्ट्री, आय और पॉलिसी की अवधि पर निर्भर करता है. आप अपने प्रीमियम को समझने के लिए ऑनलाइन कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.
प्रश्न: अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान मेरी मृत्यु नहीं होती है, तो क्या होगा?
उत्तर: टर्म प्लान आपके जीवित रहने पर भुगतान प्रदान नहीं करते हैं. पर, अगर आप रिटर्न ऑफ प्रीमियम प्लान चुनते हैं, तो आपको मेच्योरिटी तक भुगतान किए गए सभी प्रीमियम के बराबर भुगतान मिल जाता है.
प्रश्न: मैं ₹ 5 लाख का टर्म प्लान कैसे खरीदूं?
A: आप सीधे हमारी वेबसाइट से ₹ 5 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं.
संबंधित आर्टिकल
- जॉइंट लाइफ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है?
- भारत में टर्म इंश्योरेंस खरीदने के लिए पात्रता मापदंड
- क्या टर्म इंश्योरेंस के ऐड-ऑन और वैकल्पिक विशेषताएं वास्तव में लाभदायक हैं?
- टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की आयु सीमा क्या है?
ARN - ED/04/23/1532-HI
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
टर्म इंश्योरेंस के बारे में कुछ और आर्टिकल यहां दिए गए हैं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- शॉर्ट टर्म सेविंग प्लान
- टर्म इंश्योरेंस
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- पेंशन कैलकुलेटर
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान
- टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं
- 1 करोड़ का सबसे बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
##फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के ऑडिट किए गए वार्षिक आंकड़े और पॉलिसी की संख्या के अनुसार इंडिविज़ुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो.
#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी
^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध
*इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार. टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.