• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

₹ 5 लाख का टर्म इंश्योरेंस क्या होता है?

₹ 5 लाख की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी फाइनेंशियल स्थिरता और सहायता प्रदान करती है. ऐसे प्‍लान खरीदने पर, आप यह सुनिश्चित करते हैं कि अगर आपको कुछ हो जाए, तो आपके परिवार को फाइनेंशियल सहायता मिले. टर्म इंश्योरेंस प्लान में इन्वेस्‍ट करना अपने परिवार के भविष्य के लिए इन्वेस्‍ट करने जैसा है. अगर आपके साथ कुछ हो भी जाए, इसके भुगतान से उन्हें अपने भविष्य के फाइनेंशियल लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने जीवन स्तर को बनाए रखने में मदद मिलेगी.

10 लाख का टर्म इंश्योरेंस20 लाख का टर्म इंश्योरेंस25 लाख का टर्म इंश्योरेंस30 लाख का टर्म इंश्योरेंस

देरी करने का मतलब पछताना है

हो सकता है कि आप अपने परिवार की देखभाल करने के लिए हमेशा उनके साथ न रहें. और ऐसी स्थिति में टर्म प्लान यह सुनिश्चित करता है कि आपका परिवार फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रहे.

Term Insurance

कोटेशन मुफ्त पाएं

हम अपने कस्टमर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हैं और उन्हें अनावश्यक मैसेज नहीं भेजते हैं.

मैं एच डी एफ सी लाइफ और इसके प्रतिनिधियों को कॉल, ईमेल, SMS या व्हॉट्सऐप के माध्यम से मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. यह सहमति DNC/NDNC के तहत मेरे रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करती है (इसका मतलब है कि अगर आप किसी डू नॉट डिस्टर्ब लिस्ट में रजिस्टर्ड हैं, तो भी हम आपसे संपर्क कर सकेंगे).

Term Insurance

मुझे ₹5 लाख के टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

5 Lakhs Term Insurance
मार्च 06, 2024

 

हम सभी अपने परिवार को बचाव और सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करते हैं. टर्म प्लान आपको इसके लिए सक्षम बनाता है, भले ही आपको कुछ हो जाए. ये पॉ‍लिसी पूरी तरह से लाइफ इंश्योरेंस प्लान हैं. ये एक विशिष्ट अवधि के लिए कवरेज प्रदान करती हैं. अगर इस दौरान पॉलिसीधारक को कुछ भी होता है, तो उनके प्रियजनों को सम अश्योर्ड का भुगतान मिलता है. आइए ₹ 5 लाख के टर्म इंश्योरेंस प्लान के फायदों पर नज़र डालें.

₹ 5 लाख का टर्म इंश्योरेंस क्या होता है?

प्लान के सक्रिय रहने के दौरान, अगर आपको यानी पॉलिसीधारक को कुछ भी होता है, तो ₹5 लाख का टर्म प्लान आपके लाभार्थी को ₹5 लाख प्रदान करेगा. यह राशि आपके प्रियजनों को बंद हो चुकी आय की भरपाई करने और बकाया कर्ज़ से निपटने में सक्षम बनाएगी.

₹ 5 लाख का टर्म इंश्योरेंस क्यों खरीदें?

आम तौर पर लोग आपको अपनी वर्तमान आय से कम के कम दस गुना मूल्य का टर्म प्लान खरीदने का सुझाव देते हैं. केवल ₹5 लाख का सम अश्योर्ड प्रदान करने वाले प्लान अक्सर सप्लीमेंटरी प्लान होते हैं जो मौजूदा पॉलिसी के अलावा और बढ़ी हुई फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करते हैं. जिन व्यक्तियों ने हाल ही में लोन लिया है, वे ₹5 लाख की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं ता‍कि उन्‍हें कुछ हो जाए तो उनके प्रियजनों को लोन चुकाने में मदद मिल सके.

₹ 5 लाख का टर्म प्लान कैसे काम करता है?

मोहित ने 30 की अपनी शुरुआती उम्र में टर्म प्लान खरीदा. उन्होंने उच्च इंश्योरेंस रा‍शि और 30 साल की लंबी अवधि का विकल्प चुना. अपने 40 के दशक में, उन्हें फाइनेंशियल कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और उन्‍होंने ₹ 5 लाख का लोन लिया. मोहित नहीं चाहते थे कि अगर उन्‍हें कुछ भी हो जाए तो उनके प्रियजनों को फाइनेंशियल समस्या का सामना करना पड़े. इसलिए, उन्होंने केवल दस वर्षों के लिए ₹ 5 लाख का टर्म प्लान खरीदा, जो कि लोन की अवधि थी. उनके साथ कुछ भी होता है तो उनके प्रियजनों को राशि मिल जाएगी, जिससे वे बकाया राशि का भुगतान कर सकेंगे और जल्दी ही कर्ज मुक्त हो जाएंगे.

₹ 5 लाख का टर्म इंश्योरेंस लेने से क्या लाभ मिलते हैं?

₹5 लाख का टर्म प्लान खरीदने पर आपको निम्‍न लाभ मिलते हैं:

  • किफायती प्रीमियम
  • प्रीमियम भुगतान के सुविधाजनक विकल्प
  • विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त लाभों के साथ प्लान को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.
  • इनकम टैक्स एक्ट के तहत टैक्स लाभ को अधिकतम करें.*
  • अपने परिवार की फाइनेंशियल सुरक्षा सुनिश्चित करें.

₹ 5 लाख का सही टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें

₹ 5 लाख की टर्म पॉलिसी खरीदने से पहले, निम्‍न बातों पर गौर करें:

  • प्रीमियम

    कई इंश्योरर टर्म प्लान ऑफर करते हैं. उन कंपनियों की पहचान करें जो किफायती कीमत पर आपको इच्छित कवरेज प्रदान करती हैं.

  • क्लेम सेटलमेंट रेशियो

    सुनिश्चित करें कि इंश्योरेंस कंपनी का उच्च क्लेम सेटलमेंट रेशियो हो. इससे मन को शांति मिलती है कि वैध क्लेम अनुरोध फाइल करने के बाद आपके लाभार्थी को राशि प्राप्त होने की संभावना है.

  • ऐड-ऑन

    ऑफर में मौजूद ऐड-ऑन की जांच करें और अपनी जीवनशैली के अनुरूप और कवरेज को बढ़ाने वाले ऐड-ऑन को चुनें.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: ₹ 5 लाख का टर्म प्लान खरीदने के लिए पात्रता मापदंड क्या हैं?

उत्‍तर: 18 से 65 वर्ष के बीच की उम्र के सभी कामकाजी व्यक्ति ₹5 लाख का टर्म प्लान खरीद सकते हैं.

प्रश्न: ₹ 5 लाख का कवरेज प्रदान करने वाले टर्म प्लान की प्रीमियम राशि कितनी होती है?

उत्‍तर: प्रीमियम आपकी उम्र, मेडिकल हिस्‍ट्री, आय और पॉलिसी की अवधि पर निर्भर करता है. आप अपने प्रीमियम को समझने के लिए ऑनलाइन कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.

प्रश्न: अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान मेरी मृत्यु नहीं होती है, तो क्या होगा?

उत्‍तर: टर्म प्लान आपके जीवित रहने पर भुगतान प्रदान नहीं करते हैं. पर, अगर आप रिटर्न ऑफ प्रीमियम प्लान चुनते हैं, तो आपको मेच्योरिटी तक भुगतान किए गए सभी प्रीमियम के बराबर भुगतान मिल जाता है.

प्रश्न: मैं ₹ 5 लाख का टर्म प्लान कैसे खरीदूं?

A: आप सीधे हमारी वेबसाइट से ₹ 5 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं.

संबंधित आर्टिकल

ARN - ED/04/23/1532-HI

Talk to an Advisor right away

समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?

एडवाइज़र से
अभी बात करें

Talk to an Advisor right away

हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं

Francis Rodrigues फ्रांसिस रॉड्रिगेस

फ्रांसिस रॉड्रिगेस के पास इंश्योरेंस क्षेत्र में एक दशक का लंबा अनुभव है, और वे एच डी एफ सी लाइफ में SVP, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग की भूमिका में ऑनलाइन सेल्स चैनल के साथ-साथ डिजिटल और परफॉर्मेंस मार्केटिंग का प्रबंधन करते हैं. 2 दशकों के करियर में उन्हें शुरुआत से सेल्स चैनल और फंक्शनल टीम स्थापित करने का अच्छा खासा अनुभव रहा है.

LinkedIn profile

Author Profile लेखक:
Vishal Subharwal विशाल सुभरवाल

विशाल सुभरवाल एच डी एफ सी लाइफ में स्ट्रेटजी, मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, डिजिटल बिज़नेस और स्थिरता वाले पहलों का नेतृत्व करते हैं. वे पूरे संगठन के लिए स्ट्रेटजी बनाने और इसका सफल कार्यान्वन सुनिश्चित करने के लिए ज़िम्मेदार हैं.

LinkedIn profile

Reviewed By समीक्षाकर्ता:
HDFC life
HDFC life

HDFC लाइफ

लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया

एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है

हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.

Life Insurance Popular Search

लोकप्रिय खोजें

##फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के ऑडिट किए गए वार्षिक आंकड़े और पॉलिसी की संख्या के अनुसार इंडिविज़ुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो.

#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी
^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध

*इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार. टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.