मुझे ₹3 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?
विषय-सूची
भविष्य के लिए तैयारी करना हमेशा बहुत परेशानी भरा होता है. आपको ये कभी पता नहीं होता कि जीवन में आगे आपके साथ क्या होने वाला है, और फिर यह सोचना कि अगर आपके परिवार को आपके बिना सब कुछ संभालना पड़े, तो सब असंभव-सा लगता है. हालांकि, कोई भी, कभी भी आपकी जगह नहीं ले सकता, लेकिन अगर आप अपने परिवार को फाइनेंशियल तौर पर सुरक्षित रखते हैं, तो उन्हें मुश्किल समय में पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. टर्म पॉलिसी लेकर आप अपने प्रियजनों को फाइनेंशियल तौर पर सुरक्षित कर सकते हैं. टर्म प्लान चुनते समय, आपको अपनी ह्यूमन लाइफ वैल्यू (HLV) के आधार पर सम अश्योर्ड चुनना चाहिए, जो कि भविष्य में आय और खर्चों, इन्वेस्टमेंट और देयताओं की वर्तमान वैल्यू को दर्शाती है. आइए, ₹ 3 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस प्लान की आवश्यकता को और अच्छे से समझते हैं.
₹ 3 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस क्या होता है?
₹ 3 करोड़ के टर्म प्लान से आपके द्वारा चुने गए वेरिएंट के आधार पर आपको सीमित अवधि के लिए या आपके पूरे जीवन के लिए ₹ 3 करोड़ का लाइफ कवरेज मिलता है. अगर इस अवधि के दौरान पॉलिसीधारक को कुछ होता है, तो लाभार्थी को ₹ 3 करोड़ का भुगतान किया जाता है.
₹3 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस क्यों खरीदें?
भविष्य के गर्भ में आपके जीवन के लिए चाहे कुछ भी क्यों न छुपा हो, लेकिन आपको अपने परिवार के फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ₹3 करोड़ की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी ज़रूर खरीदनी चाहिए. आवश्यक सम अश्योर्ड को और अच्छे से समझने के लिए आपको अपनी HLV की गणना करनी चाहिए. अगर आप अभी सालाना ₹20 लाख से ₹30 लाख के बीच कमाते हैं, तो ₹3 करोड़ की राशि से भविष्य में आपकी आय की क्षतिपूर्ति हो जाएगी. अगर आप इससे कम कमाते हैं, लेकिन आपने कुछ कर्ज़ भी लिया है, तो इस राशि से आपके प्रियजनों को कर्ज़ का भुगतान करने के लिए आवश्यक राशि मिल जाएगी.
₹ 3 करोड़ का टर्म प्लान कैसे काम करता है?
आइए, इसे एक उदाहरण से समझते हैं. राजीव ने शादी करने से पहले 30 वर्ष की उम्र में 35 वर्ष की अवधि और रु. 3 करोड़ के सम अश्योर्ड वाला एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान खरीदा. उनके 60वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले, राजीव को हार्ट अटैक आया, और उनके जाने के बाद पूरी ज़िम्मेदारी उनकी पत्नी और बच्चे पर आ गई. हालांकि वे कमाने वाले अकेले व्यक्ति नहीं थे, फिर भी उन्होंने अपने परिवार की लाइफस्टाइल में मदद भी की थी और होम लोन का भी भुगतान किया था. राजीव की पत्नी को ₹ 3 करोड़ का भुगतान मिला, जिससे उन्हें बकाया क़र्ज़ का भुगतान करने में मदद मिली. उनकी पत्नी ने बाकी बचे पैसों को अपने रिटायरमेंट को फाइनेंस करने में मदद करने के लिए रख लिया.
₹3 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस के क्या लाभ हैं?
₹ 3 करोड़ के टर्म प्लान में ये लाभ मिलते हैं:
- किफायती प्रीमियम पर अधिक कवरेज
- प्रीमियम भुगतान के सुविधाजनक विकल्प
- राइडर के साथ अतिरिक्त लाभ
- इनकम टैक्स एक्ट के कानूनों के अनुसार टैक्स लाभ *
- परिवार के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा
₹ 3 करोड़ का सही टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें
₹ 3 करोड़ की टर्म पॉलिसी खरीदने से पहले, आपको अपने विकल्पों का आकलन कर लेना चाहिए और इन बातों पर ध्यान देना चाहिए:
क्लेम सेटलमेंट रेशियो
IRDAI, नियमित रूप से प्रत्येक इंश्योरेंस कंपनी के क्लेम सेटलमेंट रेशियो के बारे में लोगों को अपडेट करता रहता है. यह आपको बताता है कि कंपनी को मिले सभी अनुरोधों में से कंपनी ने कितने क्लेम का सेटलमेंट किया है. इसका रेशियो जितना अधिक होगा, विश्वसनीयता उतनी ही अधिक होगी.
राइडर
हमेशा विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किए जाने वाले राइडर्स की जांच करें. आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार राइडर चुनकर अपना कवरेज बढ़ा सकते हैं और अपने परिवार के फाइनेंशियल भविष्य को बेहतर बना सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: ₹3 करोड़ का टर्म प्लान खरीदने के पात्रता मानदंड क्या हैं?
उत्तर: ₹ 3 करोड़ का टर्म प्लान खरीदने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 65 के बीच होनी चाहिए और उनके पास आय का स्थिर स्रोत होना चाहिए. आपकी इंश्योरेंस कंपनी के आधार पर, आपको न्यूनतम आय की आवश्यकता पूरी करनी पड़ सकती है. कुछ कंपनियां आपके HLV का भी आकलन करती हैं, इसलिए हर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा ऑफर किया गया सम अश्योर्ड अलग हो सकता है.
प्रश्न: ₹3 करोड़ की कवरेज देने वाले टर्म प्लान की प्रीमियम राशि कितनी है?
उत्तर: प्रीमियम की राशि आपकी पॉलिसी की अवधि, आपकी उम्र, स्वास्थ्य, आय और लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है.
प्रश्न: अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान मेरी मृत्यु नहीं होती है, तो क्या होगा?
उत्तर: जब पॉलिसी की अवधि समाप्त हो जाती है, तो लाइफ कवरेज भी समाप्त हो जाता है. अगर आप प्लान की पूरी अवधि तक जीवित रहते हैं, तो आपको कोई लाभ नहीं मिलता है. हालांकि, अगर आप प्रीमियम की वापसी का विकल्प चुनते हैं, तो आपको मेच्योरिटी पर प्रीमियम वापस मिल जाएंगे.
प्रश्न: ₹3 करोड़ का टर्म प्लान कैसे खरीदा जा सकता है?
उत्तर: आप सीधे हमारी वेबसाइट से ₹3 करोड़ की टर्म पॉलिसी खरीद सकते हैं.
संबंधित आर्टिकल
- जॉइंट लाइफ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है?
- भारत में टर्म इंश्योरेंस खरीदने के लिए पात्रता मापदंड
- क्या टर्म इंश्योरेंस के ऐड-ऑन और वैकल्पिक विशेषताएं वास्तव में लाभदायक हैं?
- टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की आयु सीमा क्या है?
ARN - ED/04/23/1530-HI
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
टर्म इंश्योरेंस के बारे में कुछ और आर्टिकल यहां दिए गए हैं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- शॉर्ट टर्म सेविंग प्लान
- टर्म इंश्योरेंस
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- पेंशन कैलकुलेटर
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान
- टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं
- 1 करोड़ का सबसे बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
##फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के ऑडिट किए गए वार्षिक आंकड़े और पॉलिसी की संख्या के अनुसार इंडिविज़ुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो.
#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी
^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध
*इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार. टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.
***एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट सुपर (UIN: 101N145V04) के लाइफ आप्शन के लिए ऑनलाइन प्रीमियम, 20 वर्ष की आयु के धूम्रपान न करने वाले, पुरुष अश्योर्ड के लिए है, जो नियमित भुगतान, वार्षिक फ्रीक्वेंसी के तहत 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए है, जिसमें लागू टैक्स और शुल्क शामिल नहीं हैं. (622/30=20.7 का मासिक प्रीमियम).
**7% ऑनलाइन डिस्काउंट केवल 1st वर्ष के प्रीमियम पर उपलब्ध है
~₹54,600 ( सेक्शन 80C के तहत ₹46,800 और सेक्शन 80D के तहत ₹7,800 ) के टैक्स लाभ की गणना, 30% की उच्चतम टैक्स स्लैब दर पर सेक्शन 80C के तहत ₹ 1,50,000 के लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम और सेक्शन 80D के तहत ₹25,000 के हेल्थ प्रीमियम (क्रिटिकल इलनेस राइडर) के अनुसार की जाती है. टैक्स लाभ इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C, 80D, 10(10D) के तहत शर्तों के अधीन हैं. अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने टैक्स सलाहकार से परामर्श करें.