अगर आपकी सेलरी ₹25,000 है, तो अपने परिवार के भविष्य के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना समझदारी है
विषय-सूची
नौकरी में पहली बार सैलरी बढ़ने के साथ-साथ इन्वेस्ट करने की इच्छा भी जाग जाती है. ₹ 25,000 के पे पैकेट से यह सुनिश्चित होता है कि आप अपने भविष्य की सेविंग और इन्वेस्टमेंट के लिए सैलरी का कुछ भाग एक व्यवस्थित तरीके से इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसका यह भी मतलब होता है कि अब आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके न होने पर भी आपके परिवार को आर्थिक रूप से किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसलिए टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके और आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाना शुरू करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
वेतन का एक हिस्सा टर्म इंश्योरेंस में लगाना क्यों महत्वपूर्ण है?
कमाए गए एक-एक पैसे को नियमित खर्चों, बचत और लग्जरी जीवनशैली के लिए सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करना होगा. अपने प्रियजनों के प्रति आपके दायित्वों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. ऐसे में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से आपको इन दोनों ही ज़रूरतों के बीच आसानी से संतुलन बनाने में मदद मिल सकती है. यह समझने के लिए कि टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे काम करता है, आइए जानें कि इस प्लान से आपकी कौन-सी चिंताएं दूर हो सकती हैं.
अगर पॉलिसी अवधि के भीतर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे मामले में टर्म इंश्योरेंस प्लान फाइनेंशियल सुरक्षा ऑफर करता है. शोक संतप्त परिवार को पूर्व-निर्धारित राशि का सम अश्योर्ड प्रदान किया जाता है, जो उन्हें आर्थिक परेशानियों से बचा सकता है. इस लंपसम राशि का उपयोग परिवार की अल्पकालिक या दीर्घकालिक फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा, इस डेथ बेनिफिट का उपयोग पॉलिसीधारक द्वारा लिए गए एजुकेशन लोन का पुनर्भुगतान करने के लिए किया जा सकता है, जिससे परिवार को अतिरिक्त बोझ से बचाया जा सकता है.
अगर आप हर महीने 25 हज़ार कमाते हैं, तो आपको कितना इन्वेस्ट करना चाहिए?
विशेषज्ञों के अनुसार, आपके पास एक ऐसी लाइफ कवर राशि होनी चाहिए, जो आपकी वार्षिक आय की 10-12 गुना हो. इस प्रकार से, ₹ 25,000 की सैलरी से आपका ₹ 36 लाख का सम अश्योर्ड बनता है. अलग-अलग कंपनियां इस लाइफ कवर के लिए अलग-अलग प्रीमियम दरों वाले विभिन्न टर्म इंश्योरेंस प्लान ऑफर करती हैं. आपको अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार सबसे बेहतर प्लान चुनना होगा.
किसी व्यक्ति की आयु, आय, पॉलिसी की अवधि, चिकित्सा स्थिति और अन्य कारकों के आधार पर प्रीमियम की गणना की जाती है. अगर आपकी सैलरी ₹ 25,000 है, तो ₹ 500 से भी कम के मासिक प्रीमियम के साथ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेना इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस प्लान का सबसे बढ़िया बेनिफिट यह है कि इसमें आयु या आय से जुड़ा कोई पात्रता मापदंड नहीं है.
टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं और लाभ
टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान में कुछ निर्धारित विशेषताएं और लाभ होते हैं, जो उन्हें एक योग्य विकल्प बनाते हैं.
- किफायती: आमतौर पर, अपने करियर के शुरुआती चरणों में ऐसे टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना इन्वेस्टमेंट के लिए बड़ा किफायती होता है, जिनकी प्रीमियम की राशि कम होती है.
- डेथ बेनिफिट: टर्म इंश्योरेंस केवल असामयिक (समय से पहले होने वाली) मृत्यु को कवर करने के लिए होता है, और इसमें कोई सर्वाइवल लाभ नहीं दिया जाता है. हालांकि, कम प्रीमियम दर होने के बाद भी इसमें सम अश्योर्ड बहुत अधिक होता है.
- कवरेज की अवधि: युवा इन्वेस्टर को ध्यान में रखते हुए बनाए गए टर्म इंश्योरेंस प्लान उन्हें 30-35 वर्षों तक व्यापक लाइफ कवरेज देने के लिए तैयार किए गए हैं.
- राइडर: इसमें दुर्घटनाओं के साथ-साथ गंभीर और टर्मिनल बीमारियों के लिए कवर लिया जा सकता है. कुछ टर्म इंश्योरेंस प्लान ऑप्शनल राइडर के माध्यम से ऐसे कवर लेने का अवसर देते हैं.
- टैक्स में छूट: टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ के रूप में प्रीमियम और डेथ बेनिफिट में सेक्शन 80C और 10(10D) के तहत टैक्स में छूट मिलती है*. इसीलिए, यह इन्वेस्टमेंट का एक आसान विकल्प है.
- प्रीमियम वापस पाने का विकल्प: अगर पॉलिसीधारक, पॉलिसी की पूरी अवधि तक जीवित रहता है, तो जनरल टर्म इंश्योरेंस प्लान से कोई भुगतान नहीं मिलता है. हालांकि, प्रीमियम वापस पाने के विकल्प वाली टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में मेच्योरिटी पर, आपके द्वारा भुगतान किए गए सभी प्रीमियम आपको लौटा दिए जाते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
प्रश्न: टर्म इंश्योरेंस के लिए हमें कितने समय तक भुगतान करना होगा?
उत्तरः आदर्श रूप से, व्यक्ति को अपने रिटायरमेंट की आयु के आधार पर पॉलिसी चुनना चाहिए. टर्म इंश्योरेंस कंपनियां अधिकतर 5-40 वर्षों की पॉलिसी ऑफर करती हैं.
प्रश्न: क्या मुझे 5-वर्ष की अवधि वाली पॉलिसी मिल सकती है?
उत्तर: हां, यह टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए सबसे कम अवधि वाले प्लान में से एक है. लेकिन इसकी प्रीमियम की राशि कम नहीं होगी.
प्रश्न: क्या यह टर्म इंश्योरेंस खरीदने योग्य है?
उत्तर: हां, क्योंकि अगर आपके साथ कोई अप्रत्याशित घटना होती है और किसी कारणवश आप अपने परिवार की देखभाल के लिए मौजूद नहीं रहते हैं, तो इस प्लान से आपके परिवार को फाइनेंशियल परेशानियों से निपटने में मदद मिलेगी.
संबंधित आर्टिकल
- टर्म इंश्योरेंस के लाभ
- टर्म इंश्योरेंस प्लान की विशेषताएं
- टर्म इंश्योरेंस राइडर्स की एक कॉम्प्रिहेंसिव गाइड
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
टर्म इंश्योरेंस के बारे में कुछ और आर्टिकल यहां दिए गए हैं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- शॉर्ट टर्म सेविंग प्लान
- टर्म इंश्योरेंस
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- पेंशन कैलकुलेटर
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- टर्म इंश्योरेंस प्लान
*टैक्स बेनिफिट, इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C, 10(10D) और अन्य प्रावधानों की शर्तों के अधीन हैं.
^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध
##फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के ऑडिट किए गए वार्षिक आंकड़े और पॉलिसी की संख्या के अनुसार इंडिविज़ुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो.
#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी
ARN - ED/05/23/2240-HI