10-वर्षीय टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान के लिए संपूर्ण गाइड
विषय-सूची
हमारे जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई यही है कि चीजें किसी भी क्षण बदल सकती हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहें और इंतजार करें कि कोई आपात स्थिति आए और हमें तबाह कर दे. इसके बजाय, ऐसे समाधान खोजना आवश्यक होता है जो न केवल हमारे फाइनेंस की सुरक्षा करें, बल्कि अनपेक्षित परिस्थितियों में हमारे परिवारों की भी सुरक्षा करें. यहीं पर, टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रवेश होता है.
भले ही किसी परिवार ने अपने कमाने वाले को खो दिया हो, टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी यह सुनिश्चित करती है कि उन्हें अपनी जीवनशैली से समझौता न करना पड़े. बहुत से लोग 10-वर्षीय टर्म इंश्योरेंस का विकल्प चुन रहे हैं जो नियमित प्रीमियम के भुगतान पर 10 साल की अवधि के लिए कवर प्रदान करता है. यहां पर, आपको 20-30 साल तक के लिए किसी लॉन्ग-टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रतिबद्ध नहीं रहना पड़ता, और साथ ही, आपको पर्याप्त लाभ भी प्राप्त होते हैं.
10-वर्षीय टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे काम करती है?
यह प्रक्रिया अन्य टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह ही काम करती है. पॉलिसीधारक को नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होता है. यहां पर, अवधि 10 वर्ष है, इसलिए 10 वर्ष की अवधि के लिए कवरेज सुनिश्चित करने के लिए प्रीमियम का भुगतान निश्चित अंतराल के बाद किया जाना चाहिए. अगर इस अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा?? उनकी अनुपस्थिति में खर्चों को कवर करने के लिए उनके परिवार को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाएगा.
10-वर्षीय टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों चुनें?
10-वर्षीय टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी उन लोगों के लिए अच्छी तरह काम करती है जो अपनी अनुपस्थिति में अपने परिवार को सुरक्षित करना चाहते हैं. यह उन लोगों के लिए भी लाभदायक है जो 10 साल के बाद अपने बच्चे की शिक्षा या शादी जैसे कुछ बड़े खर्चों का पूर्वानुमान कर रहे होते हैं.
अब जब हम जान चुके हैं कि यह किसके काम आ सकता है, तो आइए अब 10-वर्षीय टर्म इंश्योरेंस प्लान के लाभों पर चर्चा करें:
- पॉलिसीधारक के परिवार के लिए 10 वर्षों तक जोखिम सुरक्षा
- यह बेहतर प्लानिंग प्रदान करता है, जिससे आपको 10 वर्षों की अवधि में किन्हीं खास जिम्मेदारियों के लिए फाइनेंस निर्धारित करने में मदद मिलती है
- अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है
- इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इनकम टैक्स लाभ*
- अगर पॉलिसीधारक अवधि समाप्त होने से पहले पॉलिसी को छोड़ने का निर्णय लेता है, तो सरेंडर लाभ मिलता है
- कई राइडर्स के माध्यम से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाती है
- किफायती प्रीमियम ताकि कवरेज सुनिश्चित करने के लिए पॉलिसीधारक पर अधिक खर्च का दवाब न पड़े
- कुछ मामलों में टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर लोन लिया जा सकता है
10-वर्षीय टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे की जाती है?
प्रीमियम की गणना पॉलिसीधारक की उम्र, वार्षिक आय, सम अश्योर्ड, मेडिकल हिस्ट्री और धूम्रपान करने के इतिहास समेत कई कारकों के आधार पर की जाती है. अगर किसी को अधिक हेल्थ रिस्क है, तो आगे भविष्य में संभावित परिणामों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम अधिक हो सकता है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. क्या कोई भी 10-वर्षीय टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ उठा सकता है?
18-65 वर्ष के दायरे में आने वाला कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकता है.
2. क्या मृत्यु लाभ को 10-वर्षीय टर्म प्लान की अवधि के बाद बढ़ाया जा सकता है?
नहीं. यह लाभ केवल पॉलिसी की अवधि तक ही लागू होते हैं.
3. क्या पॉलिसीधारक को प्रीमियम का भुगतान न करने की स्थिति में भी पॉलिसी के लाभ मिलते हैं?
हर इंश्योरेंस प्रोवाइडर के नियम अलग-अलग होते हैं. अधिकांश इंश्योरेंस प्रोवाइडर ग्रेस पीरियड ऑफर करते हैं, अगर आप उस समय के अंदर भी प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो आपको लाभ नहीं मिलते हैं.
संबंधित आर्टिकल
- टर्म इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना क्यों अच्छा होता है?
- अपने लिए सही टर्म प्लान चुनते समय इन कारकों को ध्यान में रखें
- टर्म इंश्योरेंस क्या है? परिभाषा और अर्थ
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
टर्म इंश्योरेंस के बारे में कुछ और आर्टिकल यहां दिए गए हैं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- शॉर्ट टर्म सेविंग प्लान
- टर्म इंश्योरेंस
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- पेंशन कैलकुलेटर
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान
- टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं
- 1 करोड़ का सबसे बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
##फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के ऑडिट किए गए वार्षिक आंकड़े और पॉलिसी की संख्या के अनुसार इंडिविज़ुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो.
#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी
^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध
*इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार. टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.
ARN - ED/05/23/1812-HI