मुझे ₹10 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?
विषय-सूची
प्रत्येक अच्छे फाइनेंशियल प्लान में कम से कम एक टर्म पॉलिसी शामिल होती है. टर्म प्लान शुद्ध लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट हैं, जो बहुत कम प्रीमियम पर अधिक सम अश्योर्ड प्रदान करते हैं. ये पॉलिसी अतिरिक्त मेच्योरिटी लाभ या रिवॉर्ड प्रदान नहीं करती हैं. ये आपके प्रियजनों को संकट के समय में फाइनेंशियल स्थिरता प्रदान करती हैं. आइए, समझते हैं कि ₹ 10 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस प्लान का क्या महत्व है और यह आपके परिवार के फाइनेंशियल भविष्य में कैसे मददगार है.
₹ 10 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस क्या होता है?
अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक को कुछ भी होता है, तो 10 करोड़ की टर्म पॉलिसी लाभार्थी को ₹ 10 करोड़ का भुगतान प्रदान करती है. व्यक्ति महंगाई को ध्यान में रखते हुए अधिक सम अश्योर्ड का विकल्प चुन सकते हैं और अपने प्रियजनों के लिए सुरक्षित फाइनेंशियल भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं.
₹10 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस क्यों खरीदें?
जब आप टर्म इंश्योरेंस लेते हैं, तो आपको सही सम अश्योर्ड चुननी चाहिए. अनावश्यकता से अधिक का सम अश्योर्ड महंगे प्रीमियम और आपके फाइनेंस पर अनावश्यक बोझ पैदा करेगा. अधिकांश लोग ऐसी सम अश्योर्ड चुनने का सुझाव देते हैं, जो आपके बकाया लोन, भविष्य की देनदारियों और आपकी वर्तमान आय के कम से कम दस गुना के बराबर हो. ₹ 20 करोड़ की टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी उन व्यक्तियों की मदद करेगी, जो वर्तमान में प्रति वर्ष लगभग ₹ 50 लाख या उससे अधिक कमाते हैं. यह राशि उनकी बंद हो चुकी आय की जगह लेने, कर्ज चुकाने और उनके परिवार के फाइनेंशियल भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करेगी.
₹ 10 करोड़ का टर्म प्लान कैसे काम करता है?
आइए देखते हैं कि टर्म पॉलिसी कैसे काम करती हैं. 30 साल की एक युवा महिला श्रद्धा, टर्म इंश्योरेंस खरीदना चाहती है. वह वर्तमान में प्रति वर्ष ₹50 लाख कमाती हैं. उसकी सगाई हो चुकी है और वह जल्द बच्चे चाहती है. वह अपने बच्चों को बड़ा करने के लिए अपना खुद का घर खरीदना चाहती है. होम लोन लेने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, उसने 30 वर्षों के लिए ₹10 करोड़ के टर्म प्लान का विकल्प चुना. वह शादी करती है, उनके दो बच्चे होते है, और वह अपने सपनों का घर खरीदने के लिए ₹50 लाख का लोन लेती है. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान श्रद्धा के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसके परिवार को ₹10 करोड़ का भुगतान मिलेगा. इस राशि से उसके पति को बकाया होम लोन का भुगतान करने में मदद मिलेगी, साथ ही इस बात का ध्यान रखते हुए कि अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए और अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए या अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसों की व्यवस्था करने के लिए, मुझे कितने टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता है, वह अपने जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए भी कुछ फंड का उपयोग कर सकता है.
₹10 करोड़ के टर्म इंश्योरेंस के क्या लाभ हैं?
₹ 10 करोड़ की टर्म पॉलिसी खरीदने से आपको निम्नलिखित लाभ मिलते हैं:
- किफायती प्रीमियम पर अधिक कवरेज
- प्रीमियम भुगतान के सुविधाजनक विकल्प
- ऐड-ऑन आपको अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए अनुकूल प्लान तैयार करने की सुविधा देते हैं.
- इनकम टैक्स एक्ट के तहत टैक्स लाभ*
- अपने परिवार के भविष्य के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा.
₹ 10 करोड़ का सही टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे चुनें
अपनी आवश्यकताओं के लिए आदर्श टर्म प्लान की पहचान करने के लिए, पॉलिसी खरीदने से पहले निम्नलिखित महत्वपूर्ण विवरणों पर विचार करें.
प्रीमियम
टर्म पॉलिसी लोकप्रिय हैं, क्योंकि वे किफायती दरों पर अधिक कवरेज प्रदान करती हैं. हमेशा विभिन्न टर्म इंश्योरेंस प्रदाताओं द्वारा ऑफर किए जाने वाले प्रीमियम की तुलना करें, ताकि आपको सबसे अच्छी डील मिले.
डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो
IRDAI नियमित रूप से विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो के बारे में अपडेट देता है. डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो जितना अधिक होगा, उतना बेहतर होता है.
ऐड-ऑन
हमेशा विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किए जाने वाले ऐड-ऑन की जांच करें. आप अपनी जीवनशैली की ज़रूरतों के अनुसार, राइडर्स के साथ अपना कवरेज बढ़ा सकते हैं और अपने परिवार के फाइनेंशियल भविष्य को बेहतर बना सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: ₹10 करोड़ का टर्म प्लान खरीदने के पात्रता मानदंड क्या हैं?
उत्तर: अधिक लाइफ कवरेज प्रदान करने वाले टर्म प्लान के लिए इंश्योरेंस कंपनियों की आय की आवश्यकताएं न्यूनतम हो सकती है. टर्म इंश्योरेंस पात्रता मानदंडों के हिस्से के रूप में, आपको ₹10 करोड़ के प्लान के लिए प्रत्येक कंपनी की आवश्यकताओं को जानना चाहिए.
प्रश्न: ₹10 करोड़ की कवरेज देने वाले टर्म प्लान की प्रीमियम राशि कितनी है?
उत्तर: अश्योर्ड राशि के अलावा, पॉलिसी की अवधि, आपकी जीवनशैली, आयु, स्वास्थ्य और आय प्रीमियम को प्रभावित करते हैं. आप अनुमानित प्रीमियम राशि को समझने के लिए टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं.
प्रश्न: अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान मेरी मृत्यु नहीं होती है, तो क्या होगा?
उत्तर: टर्म प्लान मेच्योरिटी पर कोई भुगतान प्रदान नहीं करते हैं. हालांकि इंश्योरेंस कंपनियां आजकल प्रीमियम रिटर्न प्लान वेरिएंट ऑफर करती हैं. अगर आप इसे चुनते हैं, तो आपको मेच्योरिटी तक भुगतान किए गए प्रीमियम के बराबर भुगतान प्राप्त होता है.
प्रश्न: ₹10 करोड़ का टर्म प्लान कैसे खरीदा जा सकता है?
उत्तर: जिन व्यक्तियों ने अपनी ह्यूमन लाइफ वैल्यु या HLV की गणना की है और उन्हें ₹10 करोड़ के टर्म प्लान की आवश्यकता है, वे आवश्यकता के अनुसार पॉलिसी प्राप्त करने के लिए एच डी एफ सी लाइफ की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
संबंधित आर्टिकल
- टर्म इंश्योरेंस की लागत - क्या सही है और क्या नहीं
- परिवार के लिए टर्म इंश्योरेंस - सब कुछ, जो आपको पता होना चाहिए
- आपको टर्म इंश्योरेंस ऑनलाइन क्यों खरीदना चाहिए
- हृदय रोग के मरीज़ टर्म इंश्योरेंस क्यों लें
ARN - ED/04/23/1620-HI
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
टर्म इंश्योरेंस के बारे में कुछ और आर्टिकल यहां दिए गए हैं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- शॉर्ट टर्म सेविंग प्लान
- टर्म इंश्योरेंस
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- पेंशन कैलकुलेटर
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- टर्म इंश्योरेंस प्लान
- टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं
- 1 करोड़ का सबसे बेहतर टर्म इंश्योरेंस प्लान
- पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
##फाइनेंशियल वर्ष 2023-24 के ऑडिट किए गए वार्षिक आंकड़े और पॉलिसी की संख्या के अनुसार इंडिविज़ुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो.
#बशर्ते हमें सभी संबंधित और आवश्यक डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए हों और अन्य किसी जांच की आवश्यकता न हो. क्लेम अनुरोध अप्रूव होने के बाद निर्धारित समय-सीमा के भीतर क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस पूरी की जाएगी
^ लाइफ और लाइफ प्लस प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध
*इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के अनुसार. टैक्स लाभ, टैक्स कानूनों में बदलाव के अधीन हैं.
*** लाइफ ऑप्शन के लिए ऑनलाइन प्रीमियम, धूम्रपान नहीं करने वाले, 20 वर्ष की आयु वाले पुरुषों के लिए है, जो नियमित भुगतान, मासिक फ्रीक्वेंसी के तहत 40 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए है, जिसमें लागू टैक्स और शुल्क शामिल नहीं हैं, जैसा लागू हो. (₹ 692 का मासिक प्रीमियम और ₹ 23 का दैनिक प्रीमियम.)