• वेबपेज
  • डॉक्यूमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट
  • एचडीएफसी लाइफ क्लासिकश्योर प्लसइन्वेस्टमेंट

NRI कस्टमर्स के लिए

(पॉलिसी खरीदने के लिए)

(अगर आप हमारे मौजूदा कस्टमर हैं)

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

(नए और जारी एप्लीकेशन)

ब्रांच खोजें

मौजूदा कस्टमर के लिए

(जारी की गई पॉलिसी)

फंड परफॉर्मेंस चेक करें

इस प्रोडक्ट को रेटिंग दें

एच डी एफ सी लाइफ न्यू इमिडिएट एन्युटी प्लान क्यों चुनें

गारंटीड1 रिटर्न और डेथ बेनिफिट के साथ आने वाला सिंगल प्रीमियम, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड एन्युटी प्लान

Why go for HDFC Life New Immediate Annuity Plan
  • इस सिंगल लाइफ एन्युटी और जॉइंट लाइफ एन्युटी के एक से अधिक प्लान ऑप्शन में से चुनें

  • बड़े खरीद मूल्य के लिए ज़्यादा एन्युटी दरों का लाभ

  • मृत्यु और गंभीर बीमारी होने पर इन्वेस्टमेंट की राशि के रिटर्न का ऑप्शन

  • मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक रूप से एन्युटी प्राप्त करने का विकल्प

  • बैंकों/ फाइनेंशियल संस्थाओं के लिए रिवर्स मॉरगेज स्कीम के तहत घर के मालिकों को एन्युटी भुगतान करने की प्रतिबद्धताओं के संबंध में इमिडिएट एन्युटी खरीदने का विकल्प.

  • इस सिंगल लाइफ एन्युटी और जॉइंट लाइफ एन्युटी के एक से अधिक प्लान ऑप्शन में से चुनें

  • बड़े खरीद मूल्य के लिए ज़्यादा एन्युटी दरों का लाभ

  • मृत्यु और गंभीर बीमारी होने पर इन्वेस्टमेंट की राशि के रिटर्न का ऑप्शन

  • मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक रूप से एन्युटी प्राप्त करने का विकल्प

  • बैंकों/ फाइनेंशियल संस्थाओं के लिए रिवर्स मॉरगेज स्कीम के तहत घर के मालिकों को एन्युटी भुगतान करने की प्रतिबद्धताओं के संबंध में इमिडिएट एन्युटी खरीदने का विकल्प.

Why go for HDFC Life New Immediate Annuity Plan
  1. "गारंटी" और "गारंटीड" शब्द का मतलब है कि पॉलिसी खरीदने के बाद एन्युटी भुगतान फिक्स या निर्धारित हो जाता है.
  1. "गारंटी" और "गारंटीड" शब्द का मतलब है कि पॉलिसी खरीदने के बाद एन्युटी भुगतान फिक्स या निर्धारित हो जाता है.

अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सही चुनाव करें

हमारे 11 ऑप्शन में से चुनें

अपने एन्युटी विकल्प चुनें

सिंगल लाइफ एन्युटी विकल्प

जॉइंट लाइफ (दो व्यक्ति) एन्युटी विकल्प

खरीद मूल्य की वापसी के बिना

(चुनी गई फ्रीक्वेंसी के अनुसार एन्युटी भुगतान का आनंद लें)

पात्रता मापदंड चेक करें

एच डी एफ सी लाइफ न्यू इमिडिएट एन्युटी प्लान खरीदने से पहले

पात्रता मापदंड

    पात्रता मापदंड

न्यूनतम1

अधिकतम

प्रवेश आयु

18 वर्ष2

गंभीर बीमारी का पता चलने पर खरीद मूल्य की वापसी के साथ लाइफ एन्युटी: 85 वर्ष

अन्य सभी ऑप्शन: 99 वर्ष

वार्षिक एन्युटी भुगतान

₹ 10,000

कोई लिमिट नहीं

अर्धवार्षिक एन्युटी भुगतान

₹ 5,000

कोई लिमिट नहीं

तिमाही एन्युटी भुगतान

₹ 3,000

कोई लिमिट नहीं

मासिक एन्युटी भुगतान

₹ 1,000

कोई लिमिट नहीं



1. इस वैल्यू से कम वार्षिकी भुगतान ही ऑफर किए जाएंगे:

  • जहां आय एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी किए गए या प्रशासित किए गए कॉन्ट्रैक्ट से होती है, जहां एन्युटी की खरीद अनिवार्य होती है.
  • पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा विनियमित नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के सब्सक्राइबर के लिए

2. 18 वर्ष की आयु से कम आयु के एन्युटी पाने वाले व्यक्तियों को तब स्वीकार किया जाएगा, जब प्राप्तियां इंश्योरेंस कॉन्ट्रैक्ट के द्वारा जारी या सुपरेन्युएशन स्कीम के मामले में कंपनी या नियोक्ता-कर्मचारी द्वारा प्रशासित हो, जहां सरकारी योजनाओं, कर्मचारियों या लाभार्थियों सहित विशेष परिस्थितियों के मामले में एन्युटी की अनिवार्य खरीद की आवश्यकता होती है या कंपनी के विवेकाधीन होती है. अगर यह प्रोडक्ट, UK की टैक्स फ्री एसेट के माध्यम से QROPS (क्वॉलिफाइंग रिकग्नाइज्ड ओवरसीज पेंशन स्कीम ) के तौर पर खरीदा जाता है, तो इसे केवल 55 वर्ष या उससे अधिक (पिछले जन्मदिन पर जो आयु हो उसके अनुसार) आयु वाले कस्टमर को ही ऑफर किया जाएगा

रिटायरमेंट प्लान के बारे में बेहतर ढंग से जानें!

हमारे रिटायरमेंट प्लान के बारे में अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें.


Talk to Advisor

समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?

एडवाइज़र से
अभी बात करें

Talk to Advisor

हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं

पर्सनल जानकारी

वर्ष
वर्ष

फाइनेंशियल विवरण

आपके परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक लाइफ इंश्योरेंस यह हैः

0

यहां दिखाए गए वैल्यू केवल उदाहरण के लिए हैं. प्रदान की गई जानकारी के आधार पर परिणाम उत्पन्न किए जाते हैं. इसका उद्देश्य इन्वेस्टमेंट संबंधी निर्णय का आधार बनना नहीं है और केवल इसके आधार पर इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हम आपको एच डी एफ सी लाइफ न्यू इमीडिएट एन्युटी प्लान के बारे में सब कुछ बताएंगे

1 एन्युटी प्लान कैसे काम करता है?

  • एन्युटी प्लान पेंशन प्रोडक्ट हैं, अगर आप मेहनत से कमाए गए अपने पैसों को लंबे समय वाली रिटायरमेंट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो एन्युटी प्रोडक्ट की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं.
  • एन्युटी प्लान में, एक व्यक्ति एक तय अवधि के लिए एकमुश्त राशि या नियमित रूप से कुछ किश्तों का भुगतान करता है ताकि उसे जीवित रहने तक या पहले से तय की गई अवधि के लिए नियमित अंतराल में कुछ भुगतान प्राप्त होते रहें. 
  • इंश्योरेंस कंपनियां आपके पैसे को इन्वेस्ट करती हैं और फिर आपके रिटायर होने पर इन्वेस्टमेंट से मिलने वाली इनकम आपको देती है. यह एन्युटी प्लान आपके फाइनेंशियल जोखिम को कवर करता है और आपको आरामदायक जीवन देने के लिए आपके जीवन के आखिरी दिनों में आपको लगातार इनकम मिलती रहती है.  

2 मुझे एन्युटी कब खरीदनी चाहिए?

अगर आप एन्युटी से तुरंत भुगतान चाहते हैं, तो आप 'इमीडिएट एन्युटी प्लान' का विकल्प चुन सकते हैं’. लेकिन, अगर आप चाहते हैं कि आपको एक निर्दिष्ट अवधि (आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद) के बाद अपना नियमित पेंशन भुगतान मिले, तो आप 'डेफर्ड एन्युटी प्लान' चुन सकते हैं. आप 45 या 50 वर्ष की आयु से पहले एन्युटी प्लान खरीद सकते हैं, लेकिन आमतौर पर इनकम एन्युटी शुरू करने की आयु 60 और उससे अधिक होती है, जो अधिकतम भुगतान की अनुमति देती है.

3 एन्युटी में किस दर से रिटर्न मिलता है?

एन्युटी पर रिटर्न की दर इस पर निर्भर करती है कि आपने किस एन्युटी प्लान में इन्वेस्ट किया है. 'खरीद मूल्य की वापसी के साथ लाइफ एन्युटी' एक लोकप्रिय विकल्प है, जो एक FD की तरह काम करता है, जहां इन्वेस्टर को जीवनभर के लिए इनकम प्राप्त होगी, और इन्वेस्टर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बेनिफिट का भुगतान किया जाएगा. इस एन्युटी में सालाना भुगतान की राशि 60 साल के व्यक्ति के लिए खरीद मूल्य की 5.7-6.4% होती है. आप शुरूआती इन्वेस्टमेंट को वापस लिए बिना लाइफटाइम एन्युटी का विकल्प भी चुन सकते हैं. ब्याज की दर प्रति वर्ष 7.6-8.1% होती है जो एन्युटी के सभी प्रकारों में सबसे अधिक है क्योंकि इसमें इन्वेस्टर द्वारा नॉमिनी को फंड लौटाने की आवश्यकता नहीं होती.

4 मुझे एन्युटी में कितना इन्वेस्ट करना चाहिए?

आप एन्युटी में जितना चाहें उतना इन्वेस्ट कर सकते हैं, इसमें इन्वेस्ट करने की कोई सीमा नहीं है. डेफर्ड या इमिडिएट एन्युटी में से कोई सी भी एन्युटी चुनते समय ये कुछ आवश्यक चीजें हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए: 

  • आपकी वास्तविक फाइनेंशियल आवश्यकताएं
  • आपके लॉन्ग-टर्म वाले फाइनेंशियल लक्ष्य
  • आपकी वर्तमान बचत/इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो
  • मंहगाई का असर.
  • आपके लिए उपलब्ध विकल्प

नियम और शर्तें लागू

  1. "गारंटी" और "गारंटीड" शब्द का मतलब है कि पॉलिसी खरीदने के बाद एन्युटी भुगतान फिक्स या निर्धारित हो जाता है.

ARN: ED/07/24/13613-HI