एच डी एफ सी लाइफ कैंसर केयर क्यों लें?
एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्रोटेक्शन प्लान, जो कैंसर के शुरुआती और प्रमुख चरणों को कवर करता है
- प्रमुख और शुरुआती चरण के कैंसर के डायग्नोसिस पर एकमुश्त भुगतान प्राप्त करें
- कैंसर के डायग्नोसिस पर अगले 3 पॉलिसी वर्षों के लिए प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे
- प्लैटिनम विकल्प के तहत अगले 5 वर्षों के लिए इनकम लाभ प्राप्त करें
- गोल्ड और प्लेटिनम विकल्पों के तहत हर वर्ष सम इंश्योर्ड (SI) 10% बढ़ा दिया जाएगा, जो शुरुआती सम इंश्योर्ड का अधिकतम 200% तक होगा
- सभी लाभ और भुगतान अन्य किसी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान से भिन्न हैं
- प्रमुख और शुरुआती चरण के कैंसर के डायग्नोसिस पर एकमुश्त भुगतान प्राप्त करें
- कैंसर के डायग्नोसिस पर अगले 3 पॉलिसी वर्षों के लिए प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे
- प्लैटिनम विकल्प के तहत अगले 5 वर्षों के लिए इनकम लाभ प्राप्त करें
- गोल्ड और प्लेटिनम विकल्पों के तहत हर वर्ष सम इंश्योर्ड (SI) 10% बढ़ा दिया जाएगा, जो शुरुआती सम इंश्योर्ड का अधिकतम 200% तक होगा
- सभी लाभ और भुगतान अन्य किसी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान से भिन्न हैं
आपका प्लान. आपके लाभ
निम्नलिखित में से कोई भी या सभी लाभ चुनने की सुविधा
इंश्योरेंस कवर खरीदने का अपना मुख्य उद्देश्य चुनें
- बेस बेनिफिट
- बढ़े हुए लाभ
- इनकम बेनिफिट
बेस बेनिफिट
सिल्वर ऑप्शन
-
कैंसर डायग्नोसिस लाभ: निम्न डायग्नोसिस होने पर एकमुश्त लाभ प्रदान किया जाएगा:
- कार्सिनोमा-इन-सीटू (CIS) या शुरुआती चरण के कैंसर (SI का 25%)
- गंभीर कैंसर (शुरुआती चरण के कैंसर के क्लेम्स या CIS क्लेम को घटाकर SI का 100%)
- प्रीमियम वेवर लाभ: शुरुआती चरण के कैंसर या कार्सिनोमा-इन-सीटू (CIS) डायग्नोसिस होने पर अगले 3 पॉलिसी वर्षों के प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे
-
डिस्क्लेमर:
पूरी जानकारी के लिए, कृपया प्रोडक्ट ब्रोशर पढ़ें.
गोल्ड ऑप्शन
-
कैंसर डायग्नोसिस लाभ: निम्न डायग्नोसिस होने पर एकमुश्त लाभ प्रदान किया जाएगा:
- कार्सिनोमा-इन-सीटू (CIS) या शुरुआती चरण के कैंसर (SI का 25%)
- गंभीर कैंसर (शुरुआती चरण के कैंसर के क्लेम्स या CIS क्लेम को घटाकर SI का 100%)
- प्रीमियम वेवर लाभ: शुरुआती चरण के कैंसर या कार्सिनोमा-इन-सीटू (CIS) डायग्नोसिस होने पर अगले 3 पॉलिसी वर्षों के प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे
-
डिस्क्लेमर:
पूरी जानकारी के लिए, कृपया प्रोडक्ट ब्रोशर पढ़ें.
प्लेटिनम ऑप्शन
-
कैंसर डायग्नोसिस लाभ: निम्न डायग्नोसिस होने पर एकमुश्त लाभ प्रदान किया जाएगा:
- कार्सिनोमा-इन-सीटू (CIS) या शुरुआती चरण के कैंसर (SI का 25%)
- गंभीर कैंसर (शुरुआती चरण के कैंसर के क्लेम्स या CIS क्लेम को घटाकर SI का 100%)
- प्रीमियम वेवर लाभ: शुरुआती चरण के कैंसर या कार्सिनोमा-इन-सीटू (CIS) डायग्नोसिस होने पर अगले 3 पॉलिसी वर्षों के प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे
-
डिस्क्लेमर:
पूरी जानकारी के लिए, कृपया प्रोडक्ट ब्रोशर पढ़ें.
पात्रता मापदंड चेक करें
एच डी एफ सी लाइफ कैंसर केयर प्लान खरीदने से पहले
पात्रता मापदंड
पात्रता मापदंड | न्यूनतम | अधिकतम |
---|---|---|
प्रवेश आयु | 5 वर्ष | 65 वर्ष |
मेच्योरिटी की आयु | 15 वर्ष | 85 वर्ष |
पॉलिसी की अवधि | 5 वर्ष | 85 वर्ष - प्रवेश आयु |
सम इंश्योर्ड |
₹ 10 लाख | ₹ 50 लाख |
प्रीमियम भुगतान की फ्रीक्वेंसी | वार्षिक | |
अर्ध-वार्षिक | ||
त्रैमासिक | ||
मासिक |
सर्वाइवल अवधि
स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी स्थिति के डायग्नोसिस होने की तिथि और बेनिफिट का भुगतान पाने के लिए योग्य होने की तिथि के बीच 7 दिन की सर्वाइवल अवधि लागू होगी.
एक्सक्लूज़न: कैंसर इंश्योरेंस
शराब या नशीले पदार्थ के सेवन या अपनी इच्छा से लिए गए नशीले पदार्थ, दवाई या नींद की दवाई के कारण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से होने वाले या उसके कारण या उसके (पूरी तरह या कुछ अंश की) वजह से होने वाले :
- स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी जन्मजात स्थिति
- पहले से मौजूद कोई बीमारी
- किसी भी प्रमुख कैंसर, कार्सिनोमा-इन-सिटू या कैंसर के शुरुआती चरण से जुड़े मामले में पॉलिसी के तहत तब तक बेनिफिट नहीं दिया जाएगा, जब तक कि वह ऐसी दवा न हो जिसे बिना डॉक्टर की सलाह के लिया जा सके या उस दवाई को पैकेट पर निर्देशित मात्रा के अनुसार लिया गया हो;
- परमाणु, जैविक या रासायनिक संदूषण (NBC),
- इन स्थितियों में पॉलिसी समाप्त हो जाएगी और पॉलिसी के तहत कोई बेनिफिट नहीं दिए जाएंगे अगर • डायग्नोसिस होता है या • संकेत या लक्षण दिखाई देते हैं (डायग्नोस हुए कैंसर से जुड़े).
प्रतीक्षा अवधि के दौरान पहली बार दिखाई दने पर.
कृपया बेनिफिट की अधिक जानकारी के लिए प्रोडक्ट ब्रोशर देखें.
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
हम आपको एच डी एफ सी लाइफ कैंसर केयर के बारे में सभी ज़रूरी जानकारी देंगे
1 एच डी एफ सी लाइफ कैंसर केयर पॉलिसी क्या है?
एच डी एफ सी लाइफ आपके लिए लेकर आया है एक कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर केयर प्लान, जो कैंसर के शुरुआती और गंभीर, दोनों चरणों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है.
यह प्लान न केवल कैंसर के शुरुआती चरण का पता चलने पर आपको भुगतान करता है, बल्कि अगले 3 पॉलिसी वर्षों के लिए प्रीमियम पर छूट भी देता है.
इस पॉलिसी के तहत गोल्ड और प्लेटिनम ऑप्शन में सम इंश्योर्ड हर साल बढ़ता जाता है. इसके अलावा, प्लेटिनम ऑप्शन के तहत इनकम बेनिफिट भी मिलता है.
2 मुझे एच डी एफ सी लाइफ कैंसर केयर पॉलिसी की आवश्यकता क्यों है?
देश में कैंसर के बढ़ते मामलों के कारण अपने प्रियजनों को इससे सुरक्षित रखना आवश्यक है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप और आपका परिवार कैंसर से फाइनेंशियल तौर पर सुरक्षित रहे, एच डी एफ सी लाइफ आपके लिए एच डी एफ सी लाइफ कैंसर केयर प्लान लाया गया है, जो एमरजेंसी की स्थितियों में आपकी मदद करेगा और बिना किसी परेशानी के आपके जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी मदद करेगा. इस प्लान की विभिन्न विशेषताएं इस प्रकार हैं:
कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर प्लान, जो कैंसर के शुरुआती या गंभीर चरणों के लिए आपको और आपके परिवार को फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है
कैंसर के शुरुआती या गंभीर चरणों के बारे में पता चलने पर एकमुश्त भुगतान किया जाता है
शुरुआती चरण के कैंसर का मान्य क्लेम मिलने पर अगले 3 पॉलिसी वर्षों के लिए भविष्य के प्रीमियम को माफ कर दिया जाएगा
प्लेटिनम ऑप्शन के तहत, गंभीर चरण के कैंसर का पता चलने पर अगले 5 वर्षों के लिए इनकम बेनिफिट दिए जाते हैं
गोल्ड और प्लेटिनम ऑप्शन के तहत, सम इंश्योर्ड को हर वर्ष 10% बढ़ा दिया जाएगा. यह तब तक जारी रहेगा, जब तक बढ़ा हुआ सम इंश्योर्ड, शुरुआती सम इंश्योर्ड के 200% के बराबर न हो जाए या कोई क्लेम किया जाए, दोनों में से जो भी पहले हो.
सभी लाभ और भुगतान अन्य किसी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान से भिन्न हैं
- इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80D के तहत ₹ 55,000 तक के भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स बेनिफिट दिए जाते हैं.2
2. टैक्स के मौजूदा कानून के अनुसार ऊपर दिए गए टैक्स बेनिफिट दिए जाते हैं. अगर टैक्स कानून बदलता है तो आपके टैक्स बेनिफिट भी बदल सकते हैं. इनकम टैक्स के कानून के तहत अपनी पर्सनल टैक्स देयताओं के लिए अपने टैक्स सलाहकार से परामर्श करें.
3 इस प्रोडक्ट के लिए कौन से प्लान विकल्प उपलब्ध हैं?
इस प्रोडक्ट में 3 प्लान ऑप्शन उपलब्ध हैं, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम. बेस बेनिफिट सभी 3 ऑप्शन उपलब्ध है. बेनिफिट में बढ़ोतरी, गोल्ड और प्लेटिनम ऑप्शन में दिए जाते हैं, जबकि इनकम बेनिफिट केवल प्लेटिनम ऑप्शन में उपलब्ध है.
4 उच्च सम अश्योर्ड पर डिस्काउंटेड प्रीमियम क्या होता है?
₹ 10,00,000 से अधिक बढ़े सम इंश्योर्ड के लिए कम प्रीमियम दरों के रूप में छूट मिलेगी.
5 इस प्लान के लिए प्रीमियम का भुगतान करने की फ्रीक्वेंसी क्या है?
इस प्लान के लिए उपलब्ध प्रीमियम भुगतान की फ्रीक्वेंसी वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक है.
6 अगर मैं कोई क्लेम नहीं करूं, तो क्या बाद के वर्ष में मेरी सम इंश्योर्ड लिमिट बढ़ेगी?
हां, बाद के वर्ष में सम इंश्योर्ड लिमिट बढ़ जाएगी, लेकिन यह बढ़ा हुआ बेनिफिट उन पॉलिसीधारकों को दिया जाता है, जिन्होंने गोल्ड और प्लेटिनम प्लान चुना है. इस बेनिफिट के तहत, सम इंश्योर्ड, पॉलिसी की पहली एनिवर्सरी से हर वर्ष शुरुआती सम इंश्योर्ड के 10% की दर से बढ़ेगा.
यह वृद्धि तब तक तक जारी रहेगी जब तक:
बढ़ा हुआ सम इंश्योर्ड, शुरुआती सम इंश्योर्ड का 200% हो जाए और
कोई क्लेम किया जाए.
क्लेम करने के बाद, भविष्य के सभी क्लेम, पहले क्लेम के समय के बढ़े हुए सम इंश्योर्ड के आधार पर होंगे. बढ़े हुए सम इंश्योर्ड में और कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
7 इस प्लान के तहत भुगतान कैसे होगा?
चुने गए प्लान ऑप्शन के आधार पर भुगतान किया जाएगा.
सिल्वर ऑप्शन में एकमुश्त बेनिफिट दिया जाता है:
निम्न डायग्नोस होने पर |
लागू सम इंश्योर्ड का % |
शुरुआती चरण का कैंसर या कार्सिनोमा-इन-सीटू (CIS) |
25 |
गंभीर स्टेज का कैंसर |
शुरुआती चरण के कैंसर के क्लेम्स या CIS क्लेम को घटाकर 100, अगर कोई हो |
शुरुआती चरण के कैंसर या कार्सिनोमा-इन-सिटू (CIS) के डायग्नोसिस के मान्य क्लेम के अतिरिक्त, 3 पॉलिसी वर्षों की अवधि के लिए प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे. अगर बची हुई अवधि 3 वर्ष से कम है, तो शेष अवधि के लिए प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे
गोल्ड ऑप्शन: इस ऑप्शन के तहत पॉलिसीधारक को सिल्वर ऑप्शन के तहत बताए गए बेनिफिट और बढ़े हुए बेनिफिट मिलते हैं.
बढ़े हुए बेनिफिट के तहत, पॉलिसी की पहली एनिवर्सरी से सम इंश्योर्ड में हर साल शुरुआती सम इंश्योर्ड का 10% बढ़ जाता है. यह इससे पहले तक जारी रहेगा:
बढ़ी हुई सम इंश्योर्ड शुरुआती सम इंश्योर्ड की 200% हो जाने तक या
कोई क्लेम किया जाए
क्लेम करने के बाद, भविष्य के सभी क्लेम, पहले क्लेम के समय बढ़े हुए सम इंश्योर्ड के आधार पर होंगे और बढ़े हुए सम इंश्योर्ड में और कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
प्लैटिनम
इस ऑप्शन के तहत पॉलिसीधारक को गोल्ड ऑप्शन के तहत बताए गए बेनिफिट और रेग्युलर इनकम बेनिफिट मिलते हैं.
इनकम बेनिफिट ऑप्शन के तहत, अगर आपको लिस्ट में दर्ज कोई भी गंभीर कैंसर की बीमारी होने का पता चलता है, तो आपको लागू सम इंश्योर्ड के 1% के बराबर मासिक भुगतान किया जाएगा, जो अगले 5 पॉलिसी वर्षों की निश्चित अवधि तक किया जाएगा.
8 इस प्लान के तहत न्यूनतम और अधिकतम कवर कितना है?
पॉलिसी के लिए न्यूनतम कवर ₹ 10 लाख है, जबकि पॉलिसी के लिए अधिकतम कवर ₹ 50 लाख है.
9 क्या कोई ऐसा नेटवर्क हॉस्पिटल है, जिसके साथ कंपनी ने कैंसर के इलाज के लिए टाई-अप किया है?
हेल्थ इंश्योरेंस के विपरीत, कैंसर इंश्योरेंस में हॉस्पिटलाइजेशन के खर्चों को कवर नहीं किया जाता है. इस पॉलिसी के तहत प्लान में दर्ज किसी भी प्रकार के कैंसर का पता चलने पर इंश्योर्ड को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है. यह आपके परिवार को फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है और आपके पॉकेट पर पड़ने वाले मेडिकल खर्चों, नेटवर्क के बाहर के स्पेशलिस्ट, एक्सपेरिमेंटल कैंसर उपचार, यात्रा और लॉजिंग आदि जैसे खर्चों को कवर कर सकता है. आप अपनी पसंद के हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार का इलाज करा सकते हैं, चाहे वह हॉस्पिटल नेटवर्क से बाहर का हो.
10 क्या पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर परिवार को कोई सम अश्योर्ड मिलता है?
कैंसर का पता चलने पर पॉलिसीधारक को सम अश्योर्ड का भुगतान किया जाता है. कैंसर प्लान का उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में होने वाले खर्चों के असर को कम करने में मदद करना है. इसलिए, भुगतान का संबंध बीमारी के डायग्नोसिस से है और इसमें कोई डेथ बेनिफिट नहीं दिया जाता है.
11 रीइंबर्समेंट मिलने में कितना समय लगता है?
कैंसर प्लान में हॉस्पिटलाइजेशन के खर्चों का भुगतान नहीं किया जात है, इसलिए आपको क्लेम करने के लिए कोई बिल जमा करने की आवश्यकता नहीं है. पॉलिसीधारक को कैंसर के डायग्नोस होने पर एकमुश्त राशि मिलेगी और उसे भुगतान प्राप्त करने के लिए अपने मेडिकल रिकॉर्ड प्रस्तुत करने होंगे.
नियम और शर्तें लागू*
- 35 वर्ष की आयु वाले पुरुष के लिए वार्षिक प्रीमियम राशि ₹ 1411, 10 वर्ष की अवधि, सिल्वर ऑप्शन, लागू टैक्स और लेवी को छोड़कर.
ARN: ED/07/21/24428-HI