कितना लाइफ इंश्योरेंस पर्याप्त होता है?
हमारे तेज़ और आसान कैलकुलेटर का उपयोग करें और जानें कि आपको कितने सम अश्योर्ड की आवश्यकता है.
एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्रीमियम / सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान
You have the assurance of a 99.50%## Claim Settlement Ratio
दुर्घटना में मृत्यु पर अतिरिक्त सम अश्योर्ड पाएं (ADB विकल्प के माध्यम से)1
रिटर्न ऑफ प्रीमियम विकल्प के साथ मेच्योरिटी तक जीवित रहने पर आपके द्वारा चुकाए गए सभी प्रीमियम को वापस पाएं2
गंभीर बीमारी का पता चलने पर प्रीमियम की छूट का लाभ उठाएं (WOP CI विकल्प के माध्यम से)1
लागू टैक्स नियमों के अनुसार टैक्स लाभ3
महिलाओं और तंबाकू नहीं खाने वाले लोगों के लिए विशेष प्रीमियम दरें.
You have the assurance of a 99.50%## Claim Settlement Ratio
दुर्घटना में मृत्यु पर अतिरिक्त सम अश्योर्ड पाएं (ADB विकल्प के माध्यम से)1
रिटर्न ऑफ प्रीमियम विकल्प के साथ मेच्योरिटी तक जीवित रहने पर आपके द्वारा चुकाए गए सभी प्रीमियम को वापस पाएं2
गंभीर बीमारी का पता चलने पर प्रीमियम की छूट का लाभ उठाएं (WOP CI विकल्प के माध्यम से)1
लागू टैक्स नियमों के अनुसार टैक्स लाभ3
महिलाओं और तंबाकू नहीं खाने वाले लोगों के लिए विशेष प्रीमियम दरें.
1. क्रिटिकल इलनेस (CI) के डायग्नोसिस पर प्रीमियम की छूट (WoP), लाइफ और CI रीबैलेंस विकल्प के तहत एक इनबिल्ट सुविधा के तौर पर उपलब्ध है और इसके लिए लाइफ प्रोटेक्ट विकल्प (फिक्स्ड टर्म वेरिएंट) के अंतर्गत अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा. एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट (ADB) का विकल्प, लाइफ प्रोटेक्ट विकल्प के तहत अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर उपलब्ध है.
2. इनकम प्लस विकल्प के तहत इनबिल्ट सुविधा के रूप में उपलब्ध और लाइफ प्रोटेक्ट विकल्प (फिक्स्ड टर्म वेरिएंट) और लाइफ और CI रिबैलेंस विकल्प के तहत अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर उपलब्ध.
3. इनकम टैक्स एक्ट, 1961. के अनुसार. टैक्स लाभ टैक्स नियमों में बदलाव के अधीन हैं.
##FY 2023-24 के ऑडिटेड वार्षिक आंकड़ों के अनुसार इंडिविजुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो पॉलिसी की संख्या पर निकाला गया है.
1. क्रिटिकल इलनेस (CI) के डायग्नोसिस पर प्रीमियम की छूट (WoP), लाइफ और CI रीबैलेंस विकल्प के तहत एक इनबिल्ट सुविधा के तौर पर उपलब्ध है और इसके लिए लाइफ प्रोटेक्ट विकल्प (फिक्स्ड टर्म वेरिएंट) के अंतर्गत अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा. एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट (ADB) का विकल्प, लाइफ प्रोटेक्ट विकल्प के तहत अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर उपलब्ध है.
2. इनकम प्लस विकल्प के तहत इनबिल्ट सुविधा के रूप में उपलब्ध और लाइफ प्रोटेक्ट विकल्प (फिक्स्ड टर्म वेरिएंट) और लाइफ और CI रिबैलेंस विकल्प के तहत अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर उपलब्ध.
3. इनकम टैक्स एक्ट, 1961. के अनुसार. टैक्स लाभ टैक्स नियमों में बदलाव के अधीन हैं.
##FY 2023-24 के ऑडिटेड वार्षिक आंकड़ों के अनुसार इंडिविजुअल डेथ क्लेम सेटलमेंट रेशियो पॉलिसी की संख्या पर निकाला गया है.
पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर एकमुश्त भुगतान प्राप्त करें
सीमित अवधि या अपने पूरे1 जीवन के लिए टर्म कवर चुनने का विकल्प
प्रीमियम की भुगतान अवधि के दौरान प्रीमियम भुगतान की फ्रीक्वेंसी को कम करने का विकल्प2
डिस्क्लेमर:
पूरी जानकारी के लिए, कृपया प्रोडक्ट ब्रोशर पढ़ें.
मृत्यु लाभ
अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी, अर्थात लाइफ इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो आपके नॉमिनी को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा, जो इनसे अधिक होगा:
जहां,
सिंगल पे के लिए, मृत्यु पर मिलने वाला सम अश्योर्ड इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगा:
सिंगल पे (लिमिटेड पे और रेगुलर पे) के अलावा, मृत्यु पर मिलने वाला सम अश्योर्ड इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगा:
डिस्क्लेमर:
मेच्योरिटी लाभ
मेच्योरिटी तक जीवित रहने पर, मेच्योरिटी पर मिलने वाला सम अश्योर्ड देय होगा.
अगर ROP का लाभ चुना जाता है, तो मेच्योरिटी पर दिया जाने वाला सम अश्योर्ड, भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के बराबर होगा, अन्यथा शून्य होगा.
ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार, मृत्यु या मेच्योरिटी पर किए गए लाभ के भुगतान के बाद, पॉलिसी समाप्त हो जाएगी और उसके बाद किसी भी लाभ का भुगतान नहीं किया जाएगा.
अतिरिक्त लाभ (राइडर के माध्यम से उपलब्ध)
पॉलिसी अवधि के दौरान दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर नॉमिनी को बेसिक सम अश्योर्ड के 100% के बराबर अतिरिक्त राशि दी जाएगी
पॉलिसी अवधि के अंत तक पॉलिसी धारक के जीवित रहने पर भुगतान की गई सभी प्रीमियम राशि की एकमुश्त वापसी का लाभ उठाएं1
डिस्क्लेमर:
पूरी जानकारी के लिए, कृपया प्रोडक्ट ब्रोशर पढ़ें.
एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट लाइफ खरीदने से पहले
प्लान ऑप्शन |
लाइफ और CI रीबैलेंस |
लाइफ प्रोटेक्ट |
इनकम प्लस |
||
---|---|---|---|---|---|
निश्चित अवधि |
पूरा जीवन |
निश्चित अवधि |
पूरा जीवन |
||
प्रवेश के समय न्यूनतम आयु |
18 वर्ष |
18 वर्ष |
45 वर्ष |
30 वर्ष |
45 वर्ष |
प्रवेश के समय अधिकतम आयु |
65 वर्ष |
गैर-PoS के लिए 65 वर्ष PoS के लिए 60 वर्ष |
65 वर्ष |
50 वर्ष |
10 भुगतान: 50 वर्ष सिंगल पे, 5 भुगतान: 55 वर्ष |
मेच्योरिटी पर न्यूनतम आयु |
28 वर्ष |
गैर-PoS के लिए 18 वर्ष PoS के लिए 23 वर्ष |
जीवन भर के लिए |
70 वर्ष |
जीवन भर के लिए |
मेच्योरिटी पर अधिकतम आयु |
75 वर्ष |
गैर-PoS के लिए 85 वर्ष PoS के लिए 65 वर्ष |
जीवन भर के लिए |
85 वर्ष |
जीवन भर के लिए |
न्यूनतम पॉलिसी अवधि |
10 वर्ष |
सिंगल पे : नॉन-PoS के लिए 1 महीने PoS के लिए 5 वर्ष रेगुलर पे : 5 वर्ष लिमिटेड पे : 6 वर्ष |
जीवन भर के लिए |
70 वर्ष - प्रवेश के समय आयु |
जीवन भर के लिए |
अधिकतम पॉलिसी अवधि |
30 वर्ष |
85 वर्ष - नॉन-PoS के लिए प्रवेश के समय आयु 65 वर्ष - PoS के लिए प्रवेश के समय आयु |
जीवन भर के लिए |
40 वर्ष |
जीवन भर के लिए |
प्रीमियम भुगतान की अवधि |
सिंगल पे, रेगुलर पे, लिमिटेड पे (PT से कम किसी भी PPT के लिए 5) |
लिमिटेड पे (5, 10, 15 भुगतान) |
सिंगल पे, लिमिटेड पे (5, 10 भुगतान) |
||
न्यूनतम बेसिक सम अश्योर्ड |
₹ 20,00,000 |
₹ 50,000 |
|||
अधिकतम बेसिक सम अश्योर्ड |
कोई लिमिट नहीं, बोर्ड अप्रूव्ड अंडरराइटिंग पॉलिसी (BAUP) के अधीन |
सभी आयु पिछले जन्मदिन के अनुसार बताई गई हैं. सभी आयु के लिए, कॉन्ट्रैक्ट शुरू होने की तिथि से जोखिम शुरू हो जाता है. कृपया निर्णय लेने से पहले जोखिम कारकों, नियमों और शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, प्रोडक्ट के ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें और/या फाइनेंशियल सलाहकार से सलाह लें
हमारे टर्म प्लान के बारे में जानने के लिए यह वीडियो देखें.
UIN: 101B041V01
दुर्घटना के कारण पूर्ण स्थायी विकलांगता की स्थिति में अपने सम अश्योर्ड से अधिक अतिरिक्त इनकम लाभ प्राप्त करें.
डाउनलोड करेंUIN: 101B040V01
दुर्घटना के कारण मृत्यु या दुर्घटना के कारण आंशिक/पूर्ण विकलांगता या कैंसर डायग्नोसिस होने पर राइडर सम अश्योर्ड के एक हिस्से के साथ सुरक्षा प्राप्त करें.
डाउनलोड करेंUIN: 101B031V02
कवर की गई 60 गंभीर बीमारियों में से किसी भी बीमारी के डायग्नोसिस पर राइडर सम अश्योर्ड के बराबर एकमुश्त लाभ पाएं या शुरुआती चरण के कैंसर/ मेजर कैंसर के डायग्नोसिस पर चुने गए प्लान विकल्प के आधार पर राइडर सम अश्योर्ड का आनुपातिक लाभ पाएं.
डाउनलोड करेंआपके परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक लाइफ इंश्योरेंस यह हैः
एडवाइज़र से
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
इस प्रोडक्ट के लिए ये 3 प्लान विकल्प उपलब्ध हैं:
लाइफ प्रोटेक्ट विकल्प: यह विकल्प आपके परिवार को बेसिक सुरक्षा प्रदान करता है और पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर एकमुश्त राशि (लाइफ कवर) प्रदान करता है. लाइफ कवर, पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान समान रहता है.
लाइफ और CI रीबैलेंस विकल्प: यह एक स्मार्ट कवर है, जिसका उद्देश्य मृत्यु और गंभीर बीमारी के समय दिए जाने वाले लाभों के बीच संतुलन बनाना है, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने जीवन में बनाते हैं. पॉलिसी की प्रत्येक एनिवर्सरी पर क्रिटिकल इलनेस कवर बढ़ जाता है और उतनी ही राशि से लाइफ कवर कम हो जाता है. इसके अलावा, इसमें कवर की गई किसी भी गंभीर बीमारी का पता चलने पर भविष्य के सभी प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं और लाइफ कवर जारी रहता है.
इनकम प्लस विकल्प: इस प्लान विकल्प के तहत, इंश्योर्ड को पॉलिसी की पूरी अवधि तक कवर किया जाता है और उसे 60 वर्ष की आयु से शुरू होने वाली नियमित इनकम प्रदान करने के साथ-साथ मेच्योरिटी पर एकमुश्त राशि का भुगतान भी किया जाता है.
इस प्रोडक्ट के लिए सिंगल, वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक फ्रीक्वेंसी उपलब्ध हैं.
हां, इनकम प्लस विकल्प के तहत, मेच्योरिटी तक जीवित रहने पर, आपको कुल प्रीमियम1 का 100% रिटर्न एकमुश्त मिलेगा. यह इस विकल्प का इन-बिल्ट फीचर है.
अन्य प्लान विकल्पों (लाइफ और CI रीबैलेंस, लाइफ प्रोटेक्ट) के लिए, आपको मेच्योरिटी तक जीवित रहने पर, एकमुश्त के रूप में भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 100% रिटर्न प्राप्त करने के लिए, चुने गए बेस प्लान के लिए देय प्रीमियम के अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा (प्रीमियम रिटर्न के ऐड-ऑन विकल्प के तहत उपलब्ध).
यह मेच्योरिटी लाभ इसके लिए उपलब्ध होगा:
सिंगल, रेगुलर और '5 पे' के लिए 10 से 40 वर्ष के बीच की अवधि वाली सभी पॉलिसी.
'8, 10 और 12 पे' के लिए 15 से 40 वर्ष के बीच की अवधि वाली सभी पॉलिसी
हां, अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है, तो आपके नॉमिनी को एकमुश्त राशि के रूप में "डेथ बेनिफिट" का भुगतान किया जाता है. यह इनमें से जो अधिक हो, उसके बराबर होगा:
मृत्यु पर सम अश्योर्ड
भुगतान किए गए कुल प्रीमियम1 का 105%
सिंगल पे (SP) के लिए मृत्यु होने पर दिया जाने वाला सम अश्योर्ड इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगा:
सिंगल प्रीमियम का 125%
मेच्योरिटी पर सम अश्योर्ड
बेसिक सम अश्योर्ड
सिंगल पे (लिमिटेड पे और रेगुलर पे) के अलावा, मृत्यु पर मिलने वाला सम अश्योर्ड इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगा:
वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना
मेच्योरिटी पर सम अश्योर्ड
बेसिक सम अश्योर्ड
- 'लिमिटेड पे' का अर्थ है, प्रीमियम भुगतान की अवधि, पॉलिसी की अवधि से कम होगी
- 'रेगुलर पे' का अर्थ है, प्रीमियम भुगतान की अवधि, पॉलिसी की अवधि के बराबर होगी
1भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का मतलब है प्राप्त होने वाले कुल प्रीमियम का जोड़, जिसमें कोई भी अतिरिक्त प्रीमियम, कोई भी राइडर प्रीमियम और टैक्स शामिल नहीं हैं. अगर ROP का विकल्प चुना गया है, तो भुगतान किए गए कुल प्रीमियम में बेस प्लान विकल्प के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम और ROP विकल्प के लिए भुगतान किए गए अतिरिक्त प्रीमियम शामिल होंगे.
हां, अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है, तो आपके नॉमिनी को "डेथ बेनिफिट" का भुगतान एकमुश्त राशि के रूप में किया जाता है. यह इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगी:
मृत्यु पर सम अश्योर्ड
भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105%1
लाइफ कवर सम अश्योर्ड
सिंगल पे (SP) के लिए मृत्यु होने पर दिया जाने वाला सम अश्योर्ड इनमें से जो अधिक हो, उसके बराबर होगा:
सिंगल प्रीमियम का 125%
मेच्योरिटी पर सम अश्योर्ड
सिंगल पे (लिमिटेड पे और रेगुलर पे) के अलावा, मृत्यु पर मिलने वाला सम अश्योर्ड इनमें से जो अधिक हो, उसके बराबर होगा:
वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना
मेच्योरिटी पर सम अश्योर्ड
- 'लिमिटेड पे' का अर्थ है, प्रीमियम भुगतान की अवधि, पॉलिसी की अवधि से कम होगी
- 'रेगुलर पे' का अर्थ है, प्रीमियम भुगतान की अवधि, पॉलिसी की अवधि के बराबर होगी
1भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का मतलब है प्राप्त होने वाले कुल प्रीमियम का जोड़, जिसमें कोई भी अतिरिक्त प्रीमियम, कोई भी राइडर प्रीमियम और टैक्स शामिल नहीं हैं. अगर ROP का विकल्प चुना गया है, तो भुगतान किए गए कुल प्रीमियम में बेस प्लान विकल्प के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम और ROP विकल्प के लिए भुगतान किए गए अतिरिक्त प्रीमियम शामिल होंगे.
हां, अगर पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है, तो आपके नॉमिनी को एकमुश्त राशि के रूप में "डेथ बेनिफिट" का भुगतान किया जाता है. यह इनमें से जो अधिक हो, उसके बराबर होगा:
मृत्यु पर सम अश्योर्ड
भुगतान किए गए कुल प्रीमियम1 का 105%
इसमें से मृत्यु की तिथि तक भुगतान किए गए कुल सर्वाइवल लाभ घटा दिए जाएंगे
सिंगल पे (SP) के लिए मृत्यु होने पर दिया जाने वाला सम अश्योर्ड इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगा:
सिंगल प्रीमियम का 125%
मेच्योरिटी पर सम अश्योर्ड
बेसिक सम अश्योर्ड
सिंगल पे (लिमिटेड पे और रेगुलर पे) के अलावा, मृत्यु पर मिलने वाला सम अश्योर्ड इनमें से सबसे अधिक के बराबर होगा:
वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना
मेच्योरिटी पर सम अश्योर्ड
बेसिक सम अश्योर्ड
- 'लिमिटेड पे' का अर्थ है, प्रीमियम भुगतान की अवधि, पॉलिसी की अवधि से कम होगी
- 'रेगुलर पे' का अर्थ है, प्रीमियम भुगतान की अवधि, पॉलिसी की अवधि के बराबर होगी
1भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का मतलब है प्राप्त होने वाले कुल प्रीमियम का जोड़, जिसमें कोई भी अतिरिक्त प्रीमियम, कोई भी राइडर प्रीमियम और टैक्स शामिल नहीं हैं. अगर ROP का विकल्प चुना गया है, तो भुगतान किए गए कुल प्रीमियम में बेस प्लान विकल्प के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम और ROP विकल्प के लिए भुगतान किए गए अतिरिक्त प्रीमियम शामिल होंगे.
गंभीर बीमारी का अर्थ है वह बीमारी, जिसके संकेत या लक्षण इस कॉन्ट्रैक्ट के जारी होने की तिथि या शुरू होने की तिथि या इस कॉन्ट्रैक्ट के किसी रीइंस्टेटमेंट की तिथि, जो भी सबसे हाल की हो, उससे 90 से ज़्यादा दिनों के बाद पहली बार दिखे हों और इसमें या तो निम्नलिखित में से किसी भी बीमारी का पहली बार डायग्नोसिस या नीचे बताई गई और कवर की जाने वाली किसी भी सर्जरी को शामिल किया जाएगा, जो पहली बार की जा रही हो:
कवर की गई गंभीर बीमारियों की सूची:
1.विशिष्ट गंभीरता का कैंसर
2. मायोकार्डियल इन्फार्क्शन - विशिष्ट गंभीरता का पहला दिल का दौरा
3. ओपन हार्ट रिप्लेसमेंट या हार्ट वाल्व रिपेयर
4.किडनी फेल होने पर नियमित डायलिसिस की आवश्यकता
5. प्रमुख अंग/ बोन मैरो ट्रांसप्लांट
6. कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्ट (ओपन, की-होल या न्यूनतम इनवेसिव या रोबोटिक कार्डियक CABG)
7.लगातार लक्षणों वाला मल्टिपल स्केलेरोसिस
8. स्ट्रोक के परिणामस्वरूप स्थायी लक्षण
9. विशिष्ट गंभीरता वाला कोमा
10.अंगों की स्थायी क्षति
11. स्थायी लक्षणों के साथ मोटर न्यूरॉन बीमारी
12. बेनाइन ब्रेन ट्यूमर
13.अंधापन
14. बहरापन
15. एंड स्टेज लंग फेलियर
16. एंड स्टेज लिवर फेलियर
17. गूंगापन होना
18. अंगों का नुकसान
19.मेजर हेड ट्रॉमा
20. प्राइमरी (इडियोपैथिक) पल्मोनरी हाइपरटेंशन
21. थर्ड डिग्री बर्न
22.अल्ज़ाइमर की बीमारी
23. एप्लास्टिक एनीमिया
24. मेडुलेरी सिस्टिक किडनी रोग
25.पार्किंसंस रोग
26. ल्यूपस नेफ्राइटिस के साथ सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE)
27. एपैलिक सिंड्रोम
28. एओर्टा (मुख्य धमनी) की प्रमुख सर्जरी
29. ब्रेन सर्जरी
30. फुलमिनेंट वायरल हेपेटाइटिस
31.कार्डियोमायोपैथी
32. मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी
33. पोलियो
34.न्यूमोनेक्टोमी
35. गंभीर रूमेटॉइड आर्थराइटिस
36. प्रोग्रेसिव स्क्लेरोडर्मा
प्रत्येक गंभीर बीमारी के बारे में अधिक जानने के लिए, प्रोडक्ट ब्रोशर देखें.
लाइफ और CI रीबैलेंस विकल्प के तहत, किसी गंभीर बीमारी का पता चलने पर प्रीमियम की छूट मिलना एक इन-बिल्ट फीचर है. इसके अलावा, इस प्लान विकल्प के तहत गंभीर बीमारी के इलाज के लिए एकमुश्त राशि भी दी जाती है.
लाइफ प्रोटेक्ट विकल्प के तहत, यह लाभ CI (WOP CI ऐड ऑन विकल्प) पर प्रीमियम के भुगतान में छूट के रूप में उपलब्ध है. अगर आप इस ऐड-ऑन विकल्प को चुनते हैं, तो आपमें इस प्लान के तहत कवर की गई कोई भी गंभीर बीमारी डायग्नोस होने पर, भविष्य के सभी प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे. यह विकल्प केवल तभी उपलब्ध होगा जब PPT कम से कम 5 वर्ष हो और लाइफ प्रोटेक्ट विकल्प को फिक्स्ड टर्म के साथ चुना गया हो. अगर यह ऐड-ऑन विकल्प चुना जाता है, तो इसके लिए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
एक्सीडेंट या दुर्घटना, एक ऐसी घटना होती है जो बाहरी, स्पष्ट और हिंसक माध्यमों से अचानक, अप्रत्याशित और अनैच्छिक तौर पर होती है. एक्सीडेंटल डेथ का अर्थ है, ऐसी मृत्यु जो दुर्घटना के कारण आने वाली शारीरिक चोट की वजह से हुई हो, और मृत्यु होने का कोई और कारण न हो. किसी भी तरह की शारीरिक चोट लगने के 180 दिनों के भीतर होने वाली मृत्यु को ही एक्सीडेंटल डेथ माना जाता है.
“"एक्सीडेंटल डेथ" का अर्थ है ऐसी मृत्यु:
जो दुर्घटना के कारण लगने वाली शारीरिक चोट के कारण हुई हो और
जो पूरी तरह से, सीधे तौर पर उसी दुर्घटना के कारण आई शारीरिक चोट की वजह से हुई हो, और मृत्यु का कोई और कारण न हो
जो ऐसी दुर्घटना होने के 180 दिनों के भीतर हो, लेकिन कवर खत्म होने से पहले हो और
जो किसी ऐसे कारण से न हुई हो, जिसे एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट के तहत लिस्ट में दर्ज नहीं किया गया हो
हां, एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट (ADB) ऐड ऑन विकल्प के रूप में अतिरिक्त लाभ उपलब्ध है. अगर आप इस ऐड-ऑन विकल्प को चुनते हैं, तो पॉलिसी की अवधि के दौरान दुर्घटना के कारण आपकी मृत्यु होने पर बेसिक सम अश्योर्ड के 100% के बराबर अतिरिक्त राशि नॉमिनी को दी जाएगी. यह विकल्प केवल तभी उपलब्ध होगा, जब लाइफ प्रोटेक्ट का विकल्प चुना गया हो. अगर यह ऐड-ऑन विकल्प चुना जाता है, तो अतिरिक्त प्रीमियम देना होगा.
पॉलिसी की प्रत्येक एनिवर्सरी पर क्रिटिकल इलनेस कवर बढ़ जाता है और उतनी राशि लाइफ कवर से कम हो जाती है.
कवर की शुरुआत में, लाइफ कवर SA को बेसिक सम अश्योर्ड के 80% पर सेट किया जाता है और CI SA को बेसिक सम अश्योर्ड के 20% पर सेट किया जाता है. प्रभावी पॉलिसी के लिए, पॉलिसी की पहली एनिवर्सरी से प्रत्येक पॉलिसी एनिवर्सरी पर CI SA हर साल बढ़ेगा और दूसरी ओर लाइफ कवर SA उतनी ही राशि से कम होगा. इस राशि की गणना इस प्रकार की जाएगी:
30% X बेसिक सम अश्योर्ड ÷ पॉलिसी की अवधि.
बेसिक सम अश्योर्ड (लाइफ कवर SA + CI SA), पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान समान रहेगा.
क्रिटिकल इलनेस क्लेम किए जाने के बाद, लाइफ कवर SA, उस समय लागू होने वाले स्तर पर फिक्स कर दिया जाएगा और पॉलिसी अवधि के अंत तक वही SA बना रहेगा.
क्या आप खुद को इंश्योर करने और अपने प्रियजनों की खुशियों को सुरक्षित करने का कोई आसान तरीका ढूंढ रहे हैं? आप जानते हैं कि इसका समाधान एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है और आपको एक ऐसा प्लान चुनना चाहिए जिसे खरीदना सुविधाजनक हो और जो किफायती भी हो. एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट लाइफ इंश्योरेंस प्लान आपके परिवार को एक कॉम्प्रिहेंसिव फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करता है, पूरे जीवन* के लिए कवर प्राप्त करने का विकल्प देता है, व प्रीमियम रिटर्न विकल्प** के साथ मेच्योरिटी तक जीवित रहने पर भुगतान किए गए सभी प्रीमियम को वापस पाने की सुविधा के साथ-साथ कई अन्य लाभ भी प्रदान करता है.
*केवल लाइफ प्रोटेक्ट और इनकम प्लस विकल्पों के तहत उपलब्ध
**इनकम प्लस विकल्प के तहत इनबिल्ट सुविधा के रूप में उपलब्ध और लाइफ प्रोटेक्ट विकल्प (फिक्स्ड टर्म वेरिएंट) और लाइफ और CI रिबैलेंस विकल्प के तहत अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर उपलब्ध.
आपके पास बकाया रेगुलर प्रीमियम को बिना किसी शुल्क/ फीस के प्लान विकल्पों के तहत उपलब्ध किसी भी लिमिटेड प्रीमियम अवधि में बदलने का विकल्प है.
आप प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान बिना किसी शुल्क/फीस के प्रीमियम भुगतान की फ्रीक्वेंसी बदल सकते हैं.
प्लान में कवर नहीं की जाने वाली चीज़ों की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया प्रोडक्ट ब्रोशर पढ़ें.
इस प्लान के तहत किसी व्यक्ति या HUF द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम पर, इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स लाभ मिलता है, जो उसमें बताई गई शर्तों/सीमाओं के अधीन है. इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 10 (10D) के तहत, इस पॉलिसी से प्राप्त लाभ टैक्स मुक्त होते हैं, जो एक्ट में निर्दिष्ट शर्तों के अधीन हैं.
कृपया ध्यान दें कि ऊपर बताए गए लाभ, टैक्स के मौजूदा नियमों के अनुसार हैं. अगर टैक्स के नियम बदलते हैं, तो आपको मिलने वाले टैक्स लाभ भी बदल सकते हैं. आपसे अनुरोध है कि आप अपने टैक्स सलाहकार से सलाह लें.
नहीं, पॉलिसी की शुरुआत में चुने गए प्लान विकल्प को पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान बदला नहीं जा सकता.
नियम और शर्तें लागू
ARN: ED/08/23/4067-HI