अपनी 40 वर्ष वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट की प्लानिंग करना: आज ही अपने भविष्य को सुरक्षित करें
विषय-सूची
इस पॉलिसी में, इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में मौजूद इन्वेस्टमेंट का जोखिम पॉलिसीधारक को उठाना पड़ता है.
जब आपकी उम्र 40 वर्ष की होती है, तब हो सकता है कि आपको लगे कि अभी रिटायरमेंट में बहुत समय है, लेकिन इसकी प्लानिंग जितनी जल्दी करें उतना ही बेहतर होता है. इसलिए अपने भविष्य के बारे में सोचें और एक अच्छी शुरुआत करने के लिए अपनी 40 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट के लिए प्लान करना शुरू करें. अपनी 40 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग करके आप अपने सबसे अच्छे समय में आरामदायक और तनाव-मुक्त जीवन जी पाएंगे. आज के समय में अधिकांश रिटायरमेंट प्लान में लाइफ इंश्योरेंस कवरेज भी मिलता है, जिससे आपको मौजूदा समय में अपने प्रियजनों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा मिलती है, साथ ही आप अपने भविष्य को भी सुरक्षित रख पाते हैं. आइए इसे बेहतर तरीके से समझें कि अपनी 40 वर्ष की उम्र में आप खुशहाल और सुरक्षित रिटायरमेंट के लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं:
अपनी 40 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट की प्लानिंग कैसे करें
- अपनी स्थिति को समझें
अपनी 40 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट प्लानिंग के पहले कदम के तौर पर यह ज़रूरी है कि आप अपने खर्चों का अच्छे से मूल्यांकन करें. अपनी आय, खर्चों, क़र्ज़ और मौजूदा बचत को अच्छे से समझ लें. अपनी नेटवर्थ की गणना करें, अपने हर महीने के खर्च तय करें और यह समझें कि आप किन अनावश्यक खर्चों को कम कर सकते हैं. अपनी फाइनेंशियल स्थिति को अच्छे से समझने से आपको रिटायरमेंट के उचित लक्ष्य तय करने में मदद मिलती है. - स्पष्ट लक्ष्य तय करें
रिटायरमेंट के लिए खास तौर पर और पूरे किए जाने योग्य लक्ष्य तय करें. यह सोचें कि आप कब रिटायर होना चाहते हैं, रिटायरमेंट के बाद किस तरह की लाइफस्टाइल चाहते हैं और स्वास्थ्य की देखभाल में कितना खर्च आएगा. यह समझें कि अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपको लगभग कितनी राशि की ज़रूरत होगी. अपने लक्ष्य के हिसाब से अपने इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़े निर्णय लें. - कॉम्प्रिहेंसिव बजट बनाएं
अपने खर्चों का अनुमान लगाने के लिए एक रिटायरमेंट बजट बनाएं. हाउसिंग, स्वास्थ्य की देखभाल, रोजाना के खर्च और यात्रा के साथ-साथ अवकाश पर होने वाले खर्चों के बारे में सोचें. महंगाई और स्वास्थ्य की देखभाल से जुड़ी ज़रूरतों का ध्यान रखें. रिटायरमेंट के उचित बजट से आपको अपनी बचत और इन्वेस्टमेंट को अपने लक्ष्यों के हिसाब से तय करने में मदद मिलती है. - अपने रिटायरमेंट के लिए अपने योगदान को बढ़ाएं
अपनी 40 वर्ष की उम्र में, उपलब्ध रिटायरमेंट प्लान को अच्छे से समझ लें. अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा प्लान चुनें और अपने सबसे अच्छे समय के दौरान फाइनेंशियल सिक्योरिटी का लाभ लेने के लिए जितना अधिक हो सके उतना इन्वेस्ट करें. - अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएं
लंबे समय की फाइनेंशियल ग्रोथ और स्थिरता के लिए इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में विविधता होना ज़रूरी है. इस तरह के प्लान पर विचार करें जैसे एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 रिटायर, इसमें आप इक्विटी और डेट फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं. आप अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला सकते हैं और बाजार के उतार-चढ़ाव का अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं. अपने रिटायरमेंट कॉर्पस को सुरक्षित रखने के लिए दो या तीन प्लान चुनें. - अपनी HLV पर ध्यान दें
आपकी ह्यूमन लाइफ वैल्यू (HLV) से आपको भविष्य की आय, देयताओं, संपत्ति और खर्चों के मौजूदा मूल्य को समझने में मदद मिलती है. आप अपनी HLV की गणना करें और वह प्लान चुनें, जो आपको ऐसा लाइफ इंश्योरेंस कवरेज देता हो, जिससे आपके परिवार को फाइनेंशियल सुरक्षा मिल सके. यह सुनिश्चित करें कि आप अपनी HLV के आधार पर सम अश्योर्ड की राशि चुनते हैं. - अपने इन्वेस्टमेंट को नियमित रूप से मॉनीटर और एडजस्ट करें
समय निकालकर अपने इन्वेस्टमेंट और पेंशन फंड का मूल्यांकन ज़रूर करें. यह सुनिश्चित करें कि आपके लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए आपको उनसे उम्मीद के अनुसार रिटर्न मिल रहा है. आप जिस तरह की लाइफस्टाइल चाहते हैं, उसके लिए ज़रूरी एडजस्टमेंट करें.
अपनी 40 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट के लिए बचत कैसे करें
अपनी 40 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट कॉर्पस जमा करने के लिए बचत और इन्वेस्टमेंट करने की ज़रूरत होती है. आप इन सुझावों का इस्तेमाल करके बचत कर सकते हैं और कॉर्पस भी जमा कर सकते हैं:
- क़र्ज़ के भुगतान को प्राथमिकता दें
रिटायरमेंट की प्लानिंग करते समय, आपको क़र्ज़ चुकाने के बारे में सोचना चाहिए. अपने क़र्ज़ को कम करके आप अपने रिटायरमेंट के लिए अधिक आय को इन्वेस्ट कर सकते हैं. सबसे पहले अधिक ब्याज दर वाले क़र्ज़ का भुगतान करें और अपने क़र्ज़ को कम करने के बारे में सोचें. - अपनी आय का 20% इन्वेस्ट करें
एक सामान्य थंब रूल के हिसाब से, आपको अपनी हर महीने की 20% आय की बचत करके उसे इन्वेस्ट कर देना चाहिए. कुछ राशि अलग रखने से आपको रिटायरमेंट के लिए कॉर्पस जमा करने और भविष्य के फाइनेंशियल दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलती है. - बोनस में मिली राशि को इन्वेस्ट करें
जब भी आपको बोनस मिलता है या आपकी सैलरी बढ़ती है, तो उस राशि को अपने रिटायरमेंट के लिए इन्वेस्ट करें. अनपेक्षित आय को अलग रखने से आपको भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कॉर्पस जमा करने में मदद मिलती है. - टैक्स सेविंग को बढ़ाएं
आज के समय में कई रिटायरमेंट प्लान, इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स सेविंग ऑफर करते हैं1. ऐसी पॉलिसी की पहचान करें, जिनमें आपकी बचत और इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने के लिए आपको टैक्स लाभ मिलते हों.
अपनी 40 की उम्र में रिटायरमेंट के लिए इन्वेस्ट करके आप फाइनेंशियल तौर पर बेहतर और सुरक्षित जीवन का लाभ ले सकते हैं. रिटायर होने से पहले, अपनी ज़रूरतों को अच्छे से समझ लें और ऐसा प्लान चुनें, जिसमें आपको सबसे बेहतर लाभ मिलते हों.
संबंधित आर्टिकल
- अपनी 50 वर्ष की उम्र में रिटायरमेंट की प्लानिंग करना
- हर महीने ₹ 1, 00,000 की पेंशन कैसे पाएं?
- प्रति माह 50,000 की पेंशन कैसे पाएं?
- प्रति माह 30,000 की पेंशन कैसे पाएं?
- 5 वर्ष के रिटायरमेंट प्लान के साथ अपने सबसे अच्छे समय को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित करें
- 10 वर्ष के रिटायरमेंट प्लान के साथ अपने जीवन के सबसे अच्छे समय के लिए प्लानिंग करें
समझ नहीं आ रहा कि कौन सा इंश्योरेंस लें?
एडवाइज़र से
अभी बात करें
अभी बात करें
हम आपकी ज़रूरतों के आधार पर सबसे उत्तम इंश्योरेंस प्लान चुनने में आपकी मदद करते हैं
रिटायरमेंट प्लान के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां यहां पाएं.
हम आपको जीवनभर के लिए सही इंश्योरेंस लेने का फैसला करने में मदद करते हैं.
HDFC लाइफ
लाइफ इंश्योरेंस एक्सपर्ट द्वारा रिव्यू किया गया
एच डी एफ सी लाइफ एक भरोसेमंद लाइफ इंश्योरेंस पार्टनर है
हम एचडीएफसी लाइफ में नए प्रोडक्ट और सर्विसेज़ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो व्यक्तियों को 'गर्व का जीवन' जीने में सक्षम बनाते हैं. हम दो दशकों से अधिक समय से लाइफ इंश्योरेंस प्लान - प्रोटेक्शन, पेंशन, सेविंग, इन्वेस्टमेंट, एन्युटी और हेल्थ प्रदान कर रहे हैं.
लोकप्रिय खोजें
- सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान
- टर्म इंश्योरेंस क्या है
- शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट विकल्प
- सेविंग प्लान
- ULIP प्लान
- हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
- चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
- ग्रुप इंश्योरेंस प्लान
- लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान
- फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान
- मंथली इनकम एडवांटेज प्लान
- BMI कैलकुलेटर
- कंपाउंड इंटरेस्ट कैलकुलेटर
- टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर
- टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट के विकल्प
- 2 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस
- एन्युटी प्लान
- इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर
- प्रति माह 30000 की पेंशन पाएं
- 5 वर्षों में ULIP रिटर्न
- 5 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 10 वर्षों का इन्वेस्टमेंट प्लान
- 50-लाख का इन्वेस्टमेंट प्लान
- गारंटीड रिटर्न प्लान
- संचय प्लान
- पेंशन प्लान
- रिटायरमेंट कैल्क्यूलेटर
- पेंशन कैलकुलेटर
- पैसा वापस नीति
- 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस
- टर्म इंश्योरेंस प्लान
- लाइफ इंश्योरेंस
- लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी
- NRI रिटायरमेंट प्लान्स
1. इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत निर्दिष्ट शर्तों के अधीन.
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट कॉन्ट्रैक्ट के पहले पांच वर्षों के दौरान कोई लिक्विडिटी प्रदान नहीं करते हैं. पॉलिसीधारक, यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट में इन्वेस्ट की गई राशि को पांचवें वर्ष के अंत तक पूरी तरह से या आंशिक रूप से नहीं निकाल पाएंगे या पॉलिसी को सरेंडर नहीं कर पाएंगे.
एच डी एफ सी लाइफ क्लिक 2 रिटायर (UIN नंबर: 101L108V04) एक यूनिट लिंक्ड पेंशन प्रोडक्ट है. इस प्रोडक्ट में लाइफ इंश्योरेंस कवरेज उपलब्ध है.
यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट, आम इंश्योरेंस प्रोडक्ट से अलग होते हैं और जोखिम कारकों के अधीन होते हैं. यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में भुगतान किए गए प्रीमियम, कैपिटल मार्केट से जुड़े इन्वेस्टमेंट जोखिमों के अधीन हैं और यूनिट की NAV, फंड के प्रदर्शन और कैपिटल मार्केट को प्रभावित करने वाले कारकों के आधार पर ऊपर या नीचे जा सकती है और इंश्योर्ड अपने निर्णयों के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा. एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड केवल इंश्योरेंस कंपनी का नाम है, कंपनी का नाम, कॉन्ट्रैक्ट का नाम किसी भी तरह से कॉन्ट्रैक्ट की क्वालिटी, उसकी भविष्य की संभावनाओं या रिटर्न को नहीं दर्शाता है. कृपया अपने इंश्योरेंस एजेंट से या जिनसे भी आप इंश्योरेंस ले रहे हैं, उनसे या इंश्योरर के पॉलिसी डॉक्यूमेंट के माध्यम से, संबंधित जोखिम और लागू होने वाले शुल्कों के बारे में जान लें. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ऑफर किए जाने वाले अलग-अलग फंड केवल फंड के नाम हैं और ये किसी भी तरह इन प्लान की गुणवत्ता और भविष्य में उनके प्रॉस्पेक्ट और रिटर्न को नहीं दर्शाते हैं.
ARN - ED/07/23/3364-HI